शिलाई: बाल भारती स्कूल से पढ़ी खुशी चौहान की बड़ी उपलब्धि, AIIMS एग्ज़ाम 2025 में पूरे देश में 24वां रैंक ddnewsportal.com

शिलाई: बाल भारती स्कूल से पढ़ी खुशी चौहान की बड़ी उपलब्धि, AIIMS एग्ज़ाम 2025 में पूरे देश में 24वां रैंक  ddnewsportal.com

शिलाई: बाल भारती स्कूल से पढ़ी खुशी चौहान की बड़ी उपलब्धि, AIIMS एग्ज़ाम 2025 में पूरे देश में 24वां रैंक

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की बेटियां खेलकूद हि नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी नित नये आयाम स्थापित कर रही है। अब शिलाई की एक होनहार बेटी ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के मूल मंत्र को साकार करते हुए देश भर में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 
शिलाई क्षेत्र के गांव बांदली निवासी और HYSCC शिलाई के पूर्व मुख्य सलाहकार रमेश चौहान की पुत्री खुशी चौहान ने AIIMS एग्ज़ाम 2025 में पूरे देश में 24वां रैंक प्राप्त किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने IGMC शिमला में भी 12वीं रैंक के साथ चयन प्राप्त किया है जो क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। 

खुशी चौहान ने अपनी 10वीं की परीक्षा बाल भारती पब्लिक स्कूल शिलाई से वर्ष 2018 में पूरी की है। इस स्कूल के संचालक वीरेंद्र देसाई का शुरु से ही शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के आधार को मजबूत बनाने का लक्ष्य रहा है, जो आज नजर भी आने लगा है। इसके बाद खुशी ने मेडिकल स्ट्रीम में अपनी 12वीं की पढ़ाई वर्ष 2021 में पी.एम.सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिलाई से पूरी की थी। वहीं माता पद्मावती मेडिकल कॉलेज नाहन से वर्ष 2024 में नर्सिंग की पढाई पूरी की, जिसमे उन्होंने 8वां रेंक भी हासिल

किया। इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और परिवार व शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को देते हुए कहा कि उन्होंने हर कठिनाई को अपने लक्ष्य की ओर एक सीढ़ी माना। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे शिलाई क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। क्षेत्र के शिक्षाविदों और सामाजिक संगठनों ने खुशी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। खुशी ने अपने नाम की तरह ही पूरे शिलाई को खुश होने का अवसर दिया है।