Paonta Sahib: PUFC फुटबॉल लीग- उत्तर भारत की 32 टीमें दिखायेंगी अपने जोहर ddnewsportal.com
Paonta Sahib: PUFC फुटबॉल लीग- उत्तर भारत की 32 टीमें दिखायेंगी अपने जोहर
40 प्लस आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला यमुनानगर तथा एफएफसी बद्रीपुर पांवटा साहिब के बीच
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पाँवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता यहां के नगर परिषद मैदान में शुरु हो गई है। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत से 32 टीमे भाग ले रही है। विशेष आमंत्रित टीम युगांडा टीम भी शामिल है। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक पाँवटा साहिब चौधरी किरनेश जंग ने किया। शुरुआती मैच में चंडीगढ़ की टीम ने एलएफसी पांवटा साहिब को 6-2 से हरा कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया।
किरनेश जंग ने कहा कि युवाधन राष्ट्र-राज्य का गौरव होता है। प्रतियोगिता के आयोजक पाँवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब अध्यक्ष डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि कुल 32 टीमें भाग ले रही है, जिसमें पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उतराखंड, उतर प्रदेश, हिमाचल व एक टीम विशेष आमंत्रित यूगांडा के खिलाड़ियों की टीम शामिल है। विजेता टीम को 61 हजार व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 31 हजार व उप विजेता ट्राफी प्रदान की जाएगी।
इस दौरान 40 प्लस आयु वर्ग के मैच भी हुए, जिनमें प्रथम सेमीफाइनल में यमुनानगर की टीम ने पांवटा मार्किट क्लब टीम को 5-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में एफएफसी बद्रीपुर पांवटा ने नाहन फुटबॉल टीम को रोमांचक मैच के अंतिम पलों में हुए गोल में 1-0 से हराया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पूल में फाइनल मैच इज यानी सोमवार को यमुनानगर तथा एफएफसी बद्रीपुर पांवटा साहिब की टीमों के बीच होगा।
इस मौके पर सिरमौर माईन संघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, बृजेश शर्मा, संजीव कुमार धीमान, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, संजीव वर्मा बब्बू, अरुण चौहान, संजीव शर्मा, गुरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।