कफोटा: मनोज राणा गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई के प्रधान ddnewsportal.com
कफोटा: मनोज राणा गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई के प्रधान
सर्वसम्मति से हुए चुनाव, जिया राम शर्मा को महासचिव की कमान, पढ़ें किसे मिला क्या पद...
मनोज राणा को गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई की कमान मिली है। कफोटा में मंगलवार को हुए चुनाव में उन्हे सर्वसम्मति से प्रधान मनोनीत किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के सभागार में गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिलाई की आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब के अधीक्षक व जिला संयोजक नरेश बत्रा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के अधीक्षक
राजेन्द्र शर्मा ने प्रयवेक्षक व दीप चंद कनिष्ठ सहायक ने उप पर्यवेक्षक के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसमे सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमे लिपिक बीईईओ कफोटा मनोज राणा को प्रधान, वरिष्ठ सहायक मिल्लाह स्कूल बाबू राम को वरिष्ठ उप प्रधान, जामना स्कूल के सेवादार
ओमप्रकाश को उप प्रधान, टटियाणा स्कूल के वरिष्ठ सहायक जिया राम शर्मा को महासचिव, डिग्री कॉलेज कफोटा के लिपिक राहुल शर्मा को कोषाध्यक्ष, रोनहाट स्कूल के वरिष्ठ सहायक बस्ती राम को सह सचिव चुना गया। मुख्य सलाहकार वरिष्ठ अधीक्षक बीईईओ कफोटा रंगीलाल ठाकुर, अधीक्षक द्राबिल स्कूल लाल सिंह तथा अधीक्षक कमरऊ स्कूल मुकेश गुप्ता को चुना गया। सोशल मीडिया सलाहकार विकेश शर्मा, कनिष्ठ सहायक डिग्री काॅलेज कफोटा को बनाया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि वह अपने साथी कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए अपने प्रयास करेंगे। इस मौके पर शिक्षा खण्ड शिलाई, कफोटा और बकरास के अधीनस्थ शिक्षण संस्थानों में कार्यरत गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।