Sirmour: मलगांव में विद्यार्थियों के लिए एनसीडी सह स्वास्थ्य जांच शिविर, चिकित्सकों ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Sirmour: मलगांव में विद्यार्थियों के लिए एनसीडी सह स्वास्थ्य जांच शिविर, चिकित्सकों ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com

Sirmour: मलगांव में विद्यार्थियों के लिए एनसीडी सह स्वास्थ्य जांच शिविर, चिकित्सकों ने दिया ये संदेश...

सिरमौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव में विद्यालय की मुख्याध्यापिका शालू परमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाहन के सौजन्य से डॉ. रजत एवं डॉ तान्या और उनकी चिकित्सा टीम ने गैर-संचारी रोग (NCD) सह स्वास्थ्य जांच शिविर ( NCD cum Health Check-Up Camp) का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टरों की टीम ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। 


शिविर के दौरान डॉक्टरों ने छात्रों की  हीमोग्लोबिन, बीएमआई, नेत्र, नाक, कान,  दांत, आदि की जांच की। साथ ही, बच्चों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।


डॉक्टरों की टीम ने बताया कि समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने से कई बीमारियों को शुरुआती चरण में ही रोका जा सकता है। उन्होंने छात्रों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी।
विद्यालय की मुख्याध्यापिका ने चिकित्सा दल एवं BMO Dr. Monisha का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा सके।