गिरिपार: कबड्डी खेल में हाटी की बेटियों ने बढ़ाया मान, हाटी समिति देगी उचित मंच पर सम्मान ddnewsportal.com
गिरिपार: कबड्डी खेल में हाटी की बेटियों ने बढ़ाया मान, हाटी समिति देगी उचित मंच पर सम्मान
हाल ही में उत्तराखंड में सम्पन्न राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बेटियों द्वारा लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाने पर केंद्रीय हाटी समिति की ओर से सभी खिलाड़ियों और प्रबन्धन समिति को बधाई दी है। हिमाचल की बेटियों ने नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई है।
हाटी केंद्रीय समिति ने टीम को जहां बधाई दी है वहीं हाटी क्षेत्र की बेटियों को उचित मंच पर सम्मान देने की बात भी कही है।
समिति के अध्यक्ष डाॅ अमीचंद कमल और महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने जारी प्रेस बयान में कहा कि हिमाचल की इस विजेता टीम में गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की तीन खिलाड़ी - पुष्पा राणा मिल्ला गांव से, साक्षी शर्मा धकोली गांव से तथा श्यामा छिंटा लोजा गांव की मूल निवासी हैं। गर्व की बात यह है कि इस टीम
की कप्तान भी गिरिपार क्षेत्र से ही पुष्पा राणा रही। इसलिए प्रदेश सहित गिरिपार क्षेत्र को गौरवान्वित करने पर केंद्रीय हाटी समिति भविष्य में एक प्रतिष्ठित मंच पर इन तीनों हाटी की बेटियों को सम्मानित करेगी।