HP Cabinet Meeting News: कैबिनेट बैठक 13 को, बजट सत्र सहित इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा... ddnewsportal.com

HP Cabinet Meeting News: कैबिनेट बैठक 13 को, बजट सत्र सहित इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा...
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने फिर से राज्य मंत्रिमंडल की बैठक रखी है। यह बैठक सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में होगी, जिसकी अधिसूचना बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है। कैबिनेट की इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र पर मुहर लगाई जाएगी। इसके साथ यह भी तय किया जाएगा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आगामी वित्त वर्ष का बजट किस दिन पेश करेंगे। माना जा रहा है कि बजट सत्र का शुभारंभ मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में होगा।
सत्र के पहले दिन राज्यपाल की तरफ से दिए जाने वाले अभिभाषण पर मंत्रिमंडल में चर्चा होगी। सत्र के दौरान कई महत्त्वपूर्ण संशोधनों को सरकार की तरफ से लाया जाएगा, जिनको मंत्रिमंडल मंजूरी प्रदान कर सकती है। बैठक में सरकार विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने का निर्णय ले सकती है। माना यह भी जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में भर्तियों के कुछ रूके हुए मामलों को आगे बढ़ाया जाएगा वहीं विभागों में नई नियुक्तियों के साथ बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। यह बैठक 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
उधर, विधानसभा के बजट सत्र की डेट अभी घोषित होनी बाकी है लेकिन उससे पहले ही पक्ष-विपक्ष के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस दौरान भाजपा को पांच गुटों में बंटा हुआ कुनबा करार दिया है। उनका दावा किया है कि भाजपा के आधे विधायकों ने विधायक प्राथमिकता बैठक में आने की इच्छा जताई थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के अडिय़ल रवैये के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विधायक प्राथमिकताओं के तहत स्वीकृत जिन योजनाओं को गिनवा रहे हैं, वे पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल की हैं।