Paonta Sahib: आयु के आधार पर मिलने वाली विशेष वेतन वृद्धि को रोका जाना नहीं मंजूर: सेवानिवृत्त संघ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आयु के आधार पर मिलने वाली विशेष वेतन वृद्धि को रोका जाना नहीं मंजूर: सेवानिवृत्त संघ ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आयु के आधार पर मिलने वाली विशेष वेतन वृद्धि को रोका जाना नहीं मंजूर: सेवानिवृत्त संघ

राजकीय सेवानिवृत्त अध्यापक संघ ने बैठक में उठाई समस्याओं के समाधान की सरकार से मांग 

हिमाचल प्रदेश राजकीय सेवा निवृत अध्यापक संघ इकाई पाँवटा साहिब को बैठक संघ अध्यक्ष गुरदियाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे कई मांगो पर विचार-विमर्श हुआ। इन मांगों का सरकार से समाधान हेतु अनुरोध किया गया। 01 जनवरी 2016 से देय रिवाइज्ड पेंशन निर्धारण के मामले शीघ्र अतिशीघ्र निपटाए जाएं तथा बकाया राशी का भुगतान एकमुश्त किया जाएं। 


बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि जो महंगाई भत्ते की 4 प्रतिशत किस्त बेसिक पेंशन में जोड़ी गयी है, उसकी 21 माह की बकाया देय राशि का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए तथा लम्बित डी.ए. की अधिसूचना केन्द्रीय कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते के आधार पर जारी की जाए।
बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सेवा निवृत कर्मचारियों को चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाए ताकि कई वर्षों से लंबित बिलों का भुगतान हो सके। पिछले कुछ वर्षों से प्रवक्ताओं को प्लेसमेंट आधार पर पदोन्नतियो देकर प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया गया था उनको प्रधानाचार्य पद पर नियमित न कर प्लेसमेंट आधार पर ही सेवा निवृत कर दिया गया जिस कारण ये कर्मचारी/अधिकारी प्रधानाचार्य पद पर मिलने वाले लाभों से वंचित रह गये। संघ सरकार से मांग करता है कि ऐसे अधिकारियों को प्लेसमेंट पदोन्नति की तारीख से ही नियमित नियुक्ति मान कर सभी लाभ प्रदान किए जाए।


संघ अध्यक्ष गुरदियाल सिंह व महासचिव सुरजीत सिंह ने सभी पेंशनधारकों से अनुरोध किया कि 31 जुलाई 2024 से पहले अपना जीवन प्रमाण पत्र व ITR सम्बन्धित कार्यालयों में जमा करवाए। सेवानिवृत कर्मचारियों को आयु के आधार पर 65 वर्ष 70 व 75 वर्ष में मिलने वाली 5%, 10% व 15% विशेष वेतन वृद्धि पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है जिस कारण पेंशन धारकों में भारी रोष है। सरकार से अनुरोध है कि इन आदेशों शीघ्र अति शीघ्र वापिस लिया जाए।
संघ द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सी पी बैंजवाल को संघ की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया तथा संघ द्वारा राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय में बैठक के लिए भवन उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद किमोठी का आभार भी प्रकट किया गया। बैठक में गुरदियाल सिंह, सुरजीत सिंह, भूषण कुमार शर्मा, जुगल किशोर, बंसीधर, देव कृष्ण, वक्शीराम, बस्तीराम, श्रीकृष्ण गुप्ता, नरेश कुमार, प्रवीण झांब, कल्याण सिहं, बस्तीराम, सी पी बैंजवाल, खजान सिंह, के.एस गुलेरिया, टी सी मेहता, मधु वेदी, ओम प्रकाश, मो० सदीक, यशपाल, के एस रावत, गुरमुख सिंह, याद राम, राज कुमार, मंगत राम आदि मौजूद रहे।