Paonta Sahib: मोनोलॉग में सुखमीत कौर और पोयम रेसिटेशन में शिवांशी शर्मा अव्वल ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मोनोलॉग में सुखमीत कौर और पोयम रेसिटेशन में शिवांशी शर्मा अव्वल, अंग्रेजी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को साहित्य की विभिन्न विधाओं को मंच प्रस्तुति द्वारा श्रोताओं तक पहुंचना था। कार्यक्रम में इंग्लिश पोयम रेसिटेशन, वेस्टर्न सॉन्ग, इम्प्रोम्पटू स्पीच तथा सोलिलॉकवि / मोनोलॉग में प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल रहे। जिनका औपचारिक स्वागत अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक शीतल शर्मा ने किया। विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विवेक नेगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का हमारे विद्यार्थी जीवन में तो महत्व होता ही है किंतु आने वाले समय में भी है हमारे व्यक्तित्व को निखरते हैं एवम आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात बीए द्वितीय वर्ष की अंजनी यादव ने मंच संचालन का कार्य संभालते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी डॉक्टर अरुण कुमार दाफराई, प्रो दीपा चौहान प्रो रविंद्र शर्मा निर्णायक मंडल में शामिल थे। नेचर, ब्यूटी और पैट्रियोटिज्म विषय पर पोयम रेसिटेशन की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें शिवांशी शर्मा बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया अर्नवी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा अंजनी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इम्प्रोम्पटू स्पीच में विद्यार्थियों को ऑन द स्पॉट टॉपिक दिया गया जिस पर उन्हें 1 से 2 मिनट की स्पीच देनी थी। इस प्रतियोगिता में नेहा बी ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान अर्नवी बी ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा शिवांशी शर्मा बीएससी तृतीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोलीलॉकवि और मोनोलॉग कंपटीशन में सुखमीत कौर बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान अर्नवी ने द्वितीय स्थान तथा तनिष्क बी ए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात वेस्टर्न सॉन्ग स्पर्धा में विवेक कपूर एम ए इंग्लिश तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान स्वस्तिका बी ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा भूमि वर्मा बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के अलावा विवेक कपूर ने 'क्योंकि तुम ही हो...' तथा प्रवीण ने 'कोई माने या ना माने दिलदारा' गाने से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया।