Paonta Sahib: श्रद्धा संस्था ने वैली आयरन एंड स्टील कंपनी में लगाया कैंप, डाॅ निसार अहमद ने एड्स पर जागरुक किये कामगार ddnewsportal.com
Paonta Sahib: श्रद्धा संस्था ने वैली आयरन एंड स्टील कंपनी में लगाया कैंप, डाॅ निसार अहमद ने एड्स पर जागरुक किये कामगार
विश्व एड्स माह अभियान के तहत श्रद्धा स्वयंसेवी संस्था द्वारा पाँवटा साहिब के धौलाकुआं में वेली आयरन एंड स्टील कंपनी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य मे जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला एड्स प्रोग्राम अधिकारी डॉ निसार अहमद ने की। उन्होंने एचआईवी के बारे में सभी को जानकारी दी और इससे होने वाली परिणामों के बारे मे अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने बताया कि हम सब
मिलकर एचआईवी प्रभावित के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म कर सकते है। इसके बाद डॉ निसार अहमद द्वारा सभी प्रवासी और कंपनी के लोगो को एड्स के बारे मे जागरूक किया गया, जिसमे 200 से अधिक लोगो ने भाग लिया। जिला एड्स प्रोग्राम ऑफिसर व कोमल चौहान द्वारा सभी मजदूरों व स्टाफ के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम मे कंपनी के डायरेक्टर नवीन अग्रवाल और जरनल मैनेजर अशोक ओझा और एच आर हेड संजीव गुप्ता, अजय सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर श्रद्धा व श्रद्धा संस्था का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।