Paonta Sahib: Good News- हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा को नशा मुक्त अभियान विद्यालय प्रमाण पत्र प्राप्त ddnewsportal.com
Paonta Sahib: Good News- हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा को नशा मुक्त अभियान विद्यालय प्रमाण पत्र प्राप्त
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विद्यालयों को जागरूकता केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए कई मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है, जिनमें जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों की सहभागिता, विद्यालय की पर्यावरणीय स्थिति, अभिलेखों का संधारण, अभिभावक सहभागिता तथा विद्यालय के 100 मीटर दायरे में किसी भी नशीले पदार्थ की बिक्री या सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है।

इन्हीं मानकों के आधार पर हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में 100 में से 90 अंक प्राप्त किए, जिसके उपरांत विद्यालय को नशा मुक्त विद्यालय का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निरीक्षण के लिए पीएचसी माजरा से स्वास्थ्य प्रभारी देवेंद्र कुमार और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक संगीता अधिकारी विद्यालय पहुंचे।
विद्यालय में वर्षभर नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए जागरूकता गतिविधियाँ नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। सुबह की प्रार्थना सभा में अध्यापिकाएँ विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं तथा नशा मुक्ति दिवस, तंबाकू निषेध दिवस (No Tobacco Day का हिंदी रूप) और अन्य विशेष दिवसों पर विद्यार्थियों को विशेष संदेश दिए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी देवेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें नशा त्यागने की शपथ दिलाई।

विद्यालय को नशा-मुक्त घोषित किए जाने के प्रमुख आधारों में शामिल हैं— नियमित जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन, विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी, एंटी-ड्रग शपथ, विद्यालय का स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण, विद्यालय परिसर के 100 मीटर दायरे में नशीले पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध का पालन, अभिभावकों की सहभागिता, तथा सभी आवश्यक अभिलेखों का सुव्यवस्थित संधारण। विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, लघु नाटिका प्रस्तुतिकरण और जागरूकता भाषण के माध्यम से समाज को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। निरीक्षण के दिन प्रस्तुत किए गए भाषण और गतिविधियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सराहनीय बताया।
प्रधानाचार्या आशु शर्मा और उप प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने विद्यार्थियों और अध्यापिकाओं का इन गतिविधियों में सक्रिय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल और शैक्षिक निदेशक अजय शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ, सुरक्षित और नशा-मुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा और नशा-निरोध जागरूकता को विद्यालय की नियमित गतिविधियों का हिस्सा बनाए रखेगा।