Paonta Sahib: सेवानिवृत अध्यापक संघ की बैठक में उठे ये मुद्दे...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सेवानिवृत अध्यापक संघ की बैठक में उठे ये मुद्दे...   ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सेवानिवृत अध्यापक संघ की बैठक में उठे ये मुद्दे... 

दो वर्ष से चिकित्सा बिल पास न होने से परेशानी, महंगाई भत्ता एकमुश्त जारी करने की मांग

हिमाचल प्रदेश राजकीय सेवानिवृत अध्यापक संघ पाँवटा साहिब की बैठक का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में संघ अध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी की अध्यक्षता में किया। सेवानिवृत अध्यापक संघ पाँवटा साहिब द्वारा मंहगाई भत्ते की 3 फीसदी किस्त जारी करने पर धन्यवाद किया। तथा सरकार से बकाया मंहगाई भत्ता एकमुश्त जारी करने का अनुरोध किया।
संघ अध्यक्ष गुरदयाल सिंह सैनी ने सरकार से अनुरोध किया कि जो अध्यापक 2016 से बाद सेवानिवृत हुए हैं, उनका वेतन निर्धारण शीघ्र किया जाए तथा बकाया राशि शीघ्र जारी की जाए। चिकित्सा भत्ता जो 400 रुपये है उसे पंजाब की तरह 1000 रुपये किया जाए।


अध्यक्ष ने कहा कि 65, 70 व 75 वर्ष पर दी जाने वाले बढ़ौतरी को नए 2016 के ग्रेड में समायोजित किया जाए। पेंशन का कंयुटेशन गुजरात सरकार की तर्ज पर 15 साल से घटा कर 13 वर्ष किया जाए। चिकित्सा बिलों के लिए सरकार जल्दी से बजट का प्रावधान करें क्योंकि 2 साल से चिकित्सा बिल पास नहीं किये गये।