ब्लाॅक 23 पंचायतों की सामूहिक उपलब्धी- ddnewsportal.com
ब्लाॅक 23 पंचायतों की सामूहिक उपलब्धी
एकजुट होकर साथ चलना है सभी पंचायतों को, तिलौरधार मे बैठक के दौरान बोले कमरऊ और बलदुआ बोहल पंचायत के प्रधान
प्रदेश सरकार द्वारा कमरऊ तहसील के तिलौरधार मे घोषित किए गये बीडीओ कार्यालय के बाद आज तिलौरधार मे एक धन्यवाद बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व विधायक बलदेव तोमर का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर कमरऊ पंचायत के प्रधान मोहन ठाकुर और बलदुआ बोहल पंचायत के प्रधान नरेश तोमर ने कहा कि यह ब्लाॅक तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी 23 पंचायतों की धरोहर होगी। दशकों पुरानी मांग आज पूरी हुई है जो क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हमे विकास के लिए अब एकजुट होना चाहिए और
सभी पंचायतों को इस तौहफे को स्थापित करने मे सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नही है। आज तिलौरधार मे ब्लाॅक मिला है। कल कफोटा और सतौन मे भी विकास के काम होंगे। इसलिए हमे मिलकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिलौरधार से ब्लाॅक वाली जगह के लिए एक सड़क बनाई जाएगी ताकि कफोटा की तरफ से आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने सड़क के लीए जमीन देने वालों का विशेष आभार प्रकट किया। इस मौके पर कमरऊ, बलदुआ बोहल और शमाह पमता पंचायत के अनैको गणमान्य लोग मौजूद रहे।