Himachal News: भाजपा की नई कार्यकारिणी का गठन इस माह ddnewsportal.com
Himachal News: भाजपा की नई कार्यकारिणी का गठन इस माह
प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल बोले; महाजनसंपर्क अभियान के बाद होगा ऐलान, कांग्रेस को कहा मानसिक दिवालियापन
हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी का गठन प्रदेश में भाजपा की ओर से चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के बाद किया जाएगा। जून के बाद नई कार्यकारिणी का गठन होगा। वहीं, लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की चर्चा पर पूछे गए सवाल पर बिंदल ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं होता है। इसमें लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर कोई चर्चा नहीं होगी। धर्मशाला में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन पर केंद्र में विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने 15 दलों को अपने साथ इकट्ठा कर यह साबित कर दिया कि वे राष्ट्रहित नहीं बल्कि पार्टी हित के मुद्दों में राजनीति ढ़ूंढती है। आजादी की संसद नए भवन में चलनी चाहिए, लेकिन इस बड़े अवसर पर कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन नजर आया।
कहा कि पीएम मोदी का नौ साल का कार्यकाल भारत के परिवर्तन का काल खंड है। इससे पहले 1947 से देश की कोई दिशा निर्धारित नहीं थी। 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सत्ता के दौरान बतौर अर्थशास्त्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन थे, लेकिन इन 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था बहुत पिछड़ गई थी। पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश ने अर्थव्यवस्था सहित, सुरक्षा, देश की अखंडता को एक सूत्र में बांधा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं 1500 रुपये का इंतजार कर रही हैं। सत्ता पक्ष द्वारा केंद्र की ओर से प्रदेश के फंड रोकने के सवाल पर डा. बिंदल ने कहा कि शायद सरकार भूल रही है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तीसरा व चौथा चरण जो बंद हो चुका था, उसे प्रदेश के लिए पीएम मोदी ने पुन: शुरू किया है।