अब ये करेंगे विधानसभा का घेराव ddnewsportal.com

अब ये करेंगे विधानसभा का घेराव ddnewsportal.com

अब ये करेंगे विधानसभा का घेराव

सवर्ण संगठनों और एनपीएस कर्मचारी संघ के बाद इन्होंने बनाई रणनीति, कल मंहगाई और बेरोजगारी पर घेरेंगे सरकार।

चुनावी वर्ष है तो सरकार पर दबाव की राजनीति चरम पर रहेगी। विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहला दिन जहां सवर्ण संगठनों ने सरकार को झुकाया वहीं दूसरे दिन एनपीएस की विधानसभा परिसर मे गर्जन रही। तीसरे दिन रविवार की छुट्टी है तो चौथे दिन सोमवार को फिर सरकार को घेरने की तैयारी है। प्रदेश आम आदमी पार्टी सोमवार 13 दिसंबर को 11 बजे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार का घेराव करेगी। पार्टी का कहना है कि महंगाई व बेरोजगारी के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो गया है पर सरकार की ओर से कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसका खमियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। आप के प्रवक्ता राजीव अंबिया ने कहा 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दौरान महंगाई व बेरोजगारी पर सरकार का घेराव करेगी। इसमें मुख्य तौर पर प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता, पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद, पर्यवेक्षक सचिन राय हिमाचल प्रदेश, दिशांत कपिल, महिला विंग सहायक मालविका साहनी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी की अगुवाई में समस्त कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि पक्ष व विपक्ष दोनों ही बेरोज़गार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दोनों पार्टियों ने मिलकर बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक किया है। आज सरकार सेवानिवृत्‍त लोगों को दोबारा नौकरी पर रखने की बात करती है, जबकि सूबे में 15 लाख के करीब पंजीकृत बेरोजगार हैं। सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है। यह सरकार आज पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण उनको आउटसोर्स पर रखकर व अनुबंध के तहत और पेंशन न देकर घोर अन्याय कर रही है।