Himachal News: सरकारी डिपो में अगले माह से सस्ता सरसों तेल ddnewsportal.com

Himachal News: सरकारी डिपो में अगले माह से सस्ता सरसों तेल  ddnewsportal.com

Himachal News: सरकारी डिपो में अगले माह से सस्ता सरसों तेल

सप्लाई के लिए आर्डर जारी, जानिए कितने रूपये घटाए दाम...

हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। जनता को सरकारी डिपो में अगले माह से 110 रुपये प्रतिलीटर सरसों का तेल मिलेगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने कंपनी के लिए सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिए हैं। जून की अपेक्षा जुलाई में मिलने वाले सरसों तेल में 37 रुपये की कमी हुई है। अभी उपभोक्ताओं को 147 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से डिपो में सरसों तेल दिया जा रहा है।


ऐसा पहली बार होगा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) के उपभोक्ताओं को डिपुओं में एक ही दाम 110 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल मिलेगा, जबकि करदाता उपभोक्ताओं को 115 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। सरसों तेल सस्ता कर राज्य सरकार प्रदेश के 19.74 लाख राशनकार्ड परिवारों को राहत देने जा रही है। खाद्य आपूर्ति निगम का मानना है कि उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न प्रदान किए जा सकें, इसके चलते यह फैसला लिया है। इस फैसले से हिमाचल के 19,74,790 राशनकार्डधारकों को फायदा होगा।