सरकार पर हावी कर्मचारी....... 24 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सरकार पर हावी कर्मचारी.......  24 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सरकार पर हावी कर्मचारी.......

24 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

तीन गांव जद में, सराज पर विकास की बौछार, उप चुनाव कभी भी, कर्मचारी तय नही करेंगें तबादले, हिमाचल का लाल शहीद, आशीष चौधरी को शुभकामनाएं, रिजल्ट 100%, सुखराम चौधरी को हाॅकी संघ की कमान, तीन दिन ऑरेंज अलर्ट और .......कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

(हिमाचल)

1- कुल्लू मे कुदरत का कहर- बादल फटने से तीन गांव मलबे की चपेट मे, सेब को भारी नुकसान।

हिमाचल प्रदेश मे बरसात के मौसम मे कुदरत का कहर जारी है। पहले कांगड़ा और सिरमौर मे बीते दिनों बारिश ने तबाही मचाई और अब कुल्लू पर बारिश का कहर टूटा है। यहां के आनी खंड की बुछैर पंचायत के खादवी, सरट और तराला गांव में शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे बादल फटने से

भारी तबाही हुई। तीनों गांव में पानी और मलबा आ गया, जिससे करीब 25 परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। लोगों के सेब के 700 पेड़ मलबे में दब गए। 25 बीघा जमीन, आठ मकानों और एक गोशाला को भी नुकसान पहुंचा है, जबकि दो खड़ी गाड़ियां मलबे के साथ 25 मीटर नीचे बह गईं। सूचना के बाद तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने राजस्व विभाग, पुलिस की टीम घटनास्थल को रवाना किया। वह खुद भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। तहसीलदार ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कर डीसी कुल्लू को भेज दी है। प्रभावितों को तय नियमों के तहत उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। 

2- सराज विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने दी पांच करोड़ रुपये की विकास की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पांच करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने ग्राम पंचायत सरोआ में 60.22 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना लटोगली और ग्राम पंचायत तांदी में 70 लाख रुपये की लागत से

उठाऊ सिंचाई योजना सावला का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तांदी में 38 लाख रुपये की लागत वाली थाच-सावला उठाऊ सिंचाई योजना और ग्राम पंचायत सरोआ में 33 लाख रुपये की लागत वाली कुक्लाह-लटोगली उठाऊ सिंचाई योजना के शिलान्यास भी किए। जय राम ठाकुर ने 1.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह धरोट, 78 लाख रुपये की लागत की बस्सी-धरोट उठाऊ सिंचाई योजना, 42.40 लाख रुपये की लागत की चंद्रोटधार-धरोट बहाव सिंचाई जलापूर्ति योजना और 43.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददोह के अतिरिक्त भवन का भी शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री ने बाड़ा में कृषि प्रसार केन्द्र, पंचायत भवनों के निर्माण के लिए इस क्षेत्र की तीन पंचायतों को 10-10 लाख रुपये, सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए तीन पंचायतों को 10-10 लाख रुपये, बाड़ा में प्राथमिक पाठशाला में तीन अतिरिक्त कमरों व परीक्षा भवन के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने क्योलीधार में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है जो किन्हीं कारणों से आज तक उपेक्षित रहे। उन्होंने क्षेत्र में सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्योलीधार में कला मंच के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये और इस विद्यालय में काॅमर्स की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने क्योलीधार में फोरेस्ट गार्ड हट की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बस्सी में स्वास्थ्य उप केंद्र, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी, देवधार और डडोह में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने, माध्यमिक पाठशाला बाहवा को उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खारसी में विज्ञान खंड का निर्माण करने और खेल मैदान बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कोटला पंचायत भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, मझोठी में जल शक्ति निरीक्षण हट का निर्माण करने, जाजर में सामुदायिक खेल मैदान निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, सलाहर में बागवानी विस्तार केंद्र खोलने, उच्च पाठशाला धरोट को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और स्थानीय महिला मंडल भवन के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डडोह में हैलीपैड भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने एससीएसपी परियोजना के अन्तर्गत 24 रेशम उत्पादक किसानों को 2-2 लाख रुपये मूल्य के रेशमकीट पालन किट, पालन गृह और शहतूत रोपण के लिए सहायता भी वितरित की।
 
3- कभी भी हो सकती है उप चुनाव की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश मे उप चुनाव की घोषणा कभी भी ही सकती है इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को हर समय तैयार रहने की ज़रूरत है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के सरोआ में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि जो बढ़त पार्टी को पिछले चुनावों में मिली थी, उसे आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को तुरंत जुट जाना

होगा। सीएम ने कहा कि सिर्फ सराज का विकास हुआ है, यह राग अलापना कांग्रेस भूल जाएं। हर हलके में जाकर कांग्रेस विकास कार्यों का सर्वे करवा लें। कांग्रेस सहयोग तो दूर उल्टा विकास में रोड़ा अटकाने का काम करती रही है। दिवंगत वीरभद्र सिंह उनके बारे में तारीफ करते थे तो अनेक कांग्रेस नेताओं को खूब तकलीफ होती थी। सीएम ने कहा कि मेरा काम करने का सरल और शांत स्वभाव है, लेकिन इसे विरोधी कमजोरी न समझें। इस दौरान उन्होंने सराज में करोड़ों के शिलान्यास और लोकार्पण भी किए। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में विपक्षी दल को एक भी मुद्दा नहीं मिल पाया। विपक्षी नेता आज सिर्फ कहने के लिए ही कह रहे हैं। कोई भी शख्स सरकार या किसी भी नेता पर उंगली नहीं उठा सकता।

4- कर्मचारी तय नही करेंगें कि किसका तबादला करना या रोकना है- बिक्रम ठाकुर।

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने सख्त लहजे मे कर्मचारियों को कहा है कि कर्मचारी तय नही करेंगें कि किसका तबादला करना या रोकना है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) के तबादले पर कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन पर परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताई हैं। उन्होंने कहा कि तबादले का फैसला चालक-परिचालक नहीं लेंगे।

तल्खी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है। यह मामला जल्द शांत नहीं हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि पंद्रह साल तक एक जगह पर नौकरी करने वाले अधिकारी ने जिस तरह की परिस्थितियां पैदा की हैं, उसकी जांच की जाएगी। अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने साफ किया कि सरकार ने तबादला करके किसी अधिकारी को सजा नहीं दी है। जिस अधिकारी को शिमला में आरएम लगाया है, उसे कैंसर है। बीमारी के चलते वह नेरवा नहीं जाना चाहता। शिमला वाले को नेरवा भेजा गया, क्योंकि नेरवा में नया यूनिट खुला है। यहां पर अनुभवी व वरिष्ठ अधिकारी की आवश्यकता है। नियमों के तहत एक स्टेशन पर तीन साल नौकरी के बाद किसी भी कर्मचारी का तबादला किया जा सकता है। किस कर्मचारी को कहां भेजना है, यह सरकार तय करती है। इसलिए कर्मचारी वेबजह इस मामले को तूल न दें। वहीं, परिवहन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलकर कर्मचारी एक तरह से सरकार पर हावी होते दिखे हैं। आरएम शिमला के तबादले पर पूरे प्रदेश मे दिनभर प्रदर्शन कहीं न कहीं सरकार व विभाग की कर्मचारियों पर पकड़ की पोल खोल गया है। हालांकि परिवहन मंत्री इस प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और सख्त लहजे मे कार्रवाई की बात भी कह गये हैं।

5- बारूदी सुरंग फटने से हिमाचल का लाल शहीद।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में बार्डर लाईन के समीप बारूदी सुरंग फटने से हमीरपुर का सैनिक शहीद हो गया। शहीद की पहचान कमल देव वैद्य पुत्र मदन लाल गांव घुमारवीं पंचायत लगमन्वी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। 27 वर्षीय कमल देव वैद्य छह साल पहले भारतीय सेना की 15 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुआ था। इसी साल अप्रैल माह

में ही वह घर पर छुट्टियां काटने के बाद वापस अपनी बटालियन(पलाटून) में गया था। जवान की अक्तूबर माह में शादी तय थी। शहीद के पिता मदन लाल ने कहा कि उन्हें शनिवार सुबह ही सेना मुख्यालय से फोन आया कि उनका बेटा कमलदेव पुंछ में ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे क्षेत्र में इस घटना के बाद से मातम का माहौल है। शहीद कमलदेव अपने पीछे माता-पिता, बड़ा भाई और दो बहनें छोड़ गया है। मौत की सूचना मिलने के बाद पूरा प्रशासन मुस्तैद है। शनिवार को दोपहर बाद शहीद की पार्थिव देह पहुंचनी थी। लेकिन खराब मौसम के कारण हवाई जहाज उड़ान नहीं भर सका। अब रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर हमीरपुर पहुंचने की उम्मीद है। एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने बताया कि सैन्य अधिकारियों के साथ वह संपर्क में हैं। खराब मौसम के कारण शहीद कमल देव वैद्य की पार्थिह देह नहीं पहुंच पाई है। रविवार को पार्थिव देह पहुंचने की उम्मीद है। पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

6- ICSE-ISC का हिमाचल का परिणाम सौ फीसदी।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शनिवार को आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश का परिणाम सौ फीसदी रहा है। प्रदेश से आईसीएसई (10वीं) के 1510 छात्र थे। इनमें से  52.78 प्रतिशत लड़के

और 47.22 प्रतिशत लड़कियां हैं। वहीं, आईएससी (12वीं) के 401 छात्र थे। इनमें 51.62  प्रतिशत लड़के और 43.38 प्रतिशत लड़कियां हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देखा जा सकता है।

7- मुख्यमंत्री ने बाॅक्सर आशीष चौधरी को दी अग्रिम शुभकामनाएं।

टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग स्पर्धा में 69-75 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सुंदरनगर के बॉक्सर आशीष चौधरी की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं। 26 जुलाई को

टोक्यो में आशीष का पहला मैच चीन के बॉक्सर के साथ है। शनिवार को एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा और जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा आशीष के घर गए और मुख्यमंत्री की तरफ से आशीष की माता दुर्गा देवी को सम्मानित किया। उन्हें मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र सौंपा। इसमें परिवार को बधाई और शुभकामना दी गई हैं। आशीष की मां दुर्गा देवी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। दुर्गा देवी ने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि आशीष टोक्यो में देश का नाम रोशन करेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आशीष की माता दुर्गा देवी को भेजे संदेश में लिखा है कि प्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गौरव, सम्मान एवं हर्षोल्लास का विषय है कि आपके पुत्र का चयन बॉक्सिंग स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर सरकार और प्रदेश वासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। आशीष से सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए कामना करते हैं। 

8- गुरु वही जो शिष्य को भविष्य की चुनौतियों के लिए करें तैयार।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा हर वर्ष 5 सितंबर (शिक्षक दिवस ) से पहले प्रदेश के सभी खण्डों व जिलों में गुरु की महिमा के सम्मान में गुरु वन्दन दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ

की जिला ऊना इकाई ने गत दिवस अम्ब में धूमधाम से गुरुवंदन दिवस मनाया। इस मौके पर बिलासपुर विभाग के प्रचारक प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता अपना व्यक्तव्य रखते हुए कहा कि गुरु वही है जो शिष्य को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करें तथा किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों की शिक्षा व व्यवहारिक ज्ञान भी दे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त सचिव व हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठन मंत्री पवन मिश्रा ने समाज में गुरु के स्थान व गुरु से अपेक्षाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

9- सुखराम चौधरी को हिमाचल हाॅकी संघ की कमान। 

धर्मशाला में हुई हिमाचल हॉकी संघ की बैठक में प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी को सर्वसहमति से हिमाचल हॉकी संघ का अध्यक्ष चुना गया हैं। यह बैठक HPCA stadium धर्मशाला

में हुई। गोर हो कि हिमाचल हॉकी संघ के अध्यक्ष का कार्यभार पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सम्भाल रहे थे। अब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी हाॅकी खिलाडियों मे नई ऊर्जा भरेंगे। इस अवसर पर हिमाचल हाॅकी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडीयम से टोक्यो Olympics के लिए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

10- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के सांसदों ने राज्यपाल से की भेंट।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अन्य सांसदों के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से नई दिल्ली में शुक्रवार सांय भेंट की। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद किशन कपूर, सुरेश कश्यप और राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी ने

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनका मार्गदर्शन हिमाचल प्रदेश के विकास में सहायक सिद्ध होगा। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्यपाल ने हिमाचल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनसे विस्तृत चर्चा की। हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

11- राकेश पठानिया ने अनुराग ठाकुर से की भेंट।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। राकेश पठानिया ने अनुराग ठाकुर को राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया खेलो के अन्तर्गत ग्रामीण और जनजातीय

क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण के लिए खेल मंत्रालय को सौंपी गई परियोजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इन परियोजनाओं को निधि के साथ शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। अनुराग ठाकुर ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान आवासीय आयुक्त एस.के. सिंगला और सचिव युवा कार्य एवं खेल एस.एस. गुलेरिया भी इस अवसर पर वन मंत्री के साथ उपस्थित थे। साथ ही वन मंत्री ने केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट की।  यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने विभाग से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की। भूपेंद्र यादव ने राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रधान आवासीय आयुक्त एस के सिंगला भी इय अवसर पर वन मंत्री के साथ उपस्थित थे।

12- मौसम अपडेट- तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश।

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर कड़े तेवर दिखाएगा। प्रदेश मे मौसम विभाग ने तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 26 से 28 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि कल यानि 25 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों के दौरान मानसून की स्थिति कमजोर बनी रही। लेकिन अब 26 से मानसून के फिर से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। 


स्थानीय (सिरमौर)

1- जिला में स्थापित किए जाएंगे 16 स्थाई कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र - आर के गौतम 

सिरमौर जिला में कोविड-19 टीकाकरण को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग 10 अतिरिक्त टीकाकरण केंद्रों को स्थापित करेें। यह निर्देश उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने व जिला में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते

हुए दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला वासियों को कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्थाई टीकाकरण केन्द्र की संख्या को 6 से बढ़ाकर 16 किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थाई टीकाकरण केन्द्रों के लिए टीकाकरण दिन से 3 से 4 दिन पूर्व रोस्टर जारी करने के निर्देश दिये ताकि सम्बन्धित पंचायतों में टीकाकरण की सूचना समय पर उपलब्ध हो सके और लोगों को टीकाकरण के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़। बैठक में उपायुक्त ने उपमण्डल स्तर पर एसडीएम व बीएमओ की अध्यक्षता में उनके संबंधित क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों में स्वास्थ्य उपकरण व सभी जरूरत के सामान की एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर सीएमओ कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये ताकि उपमण्डल स्तर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। उपायुक्त ने आदेश दिए कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए कम से कम 20 लोगों के टैस्ट करना सुनिश्चित किया जाए ताकि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत 30 आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में रैट टेस्ट की सुविधा शुरू की जाए जिसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और टैस्ट किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, सीएमओ डाॅ संजीव सहगल, प्रधानाचार्य डॉ वाई एस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन डॉ एन के मोहिन्द्रू सहित सभी स्वास्थ्य खण्डों के बीएमओ मौजूद रहे।

2- JNV में छठी कक्षा के लिए चयन परीक्षा आगामी 11 अगस्त को, ये होंगे 12 केंद्र।

जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छठी-2021 की चयन परीक्षा के आयोजन की तिथि कोविड-19 के कारण पुनर्निर्धारित कर अब 11 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि चयन परीक्षा जिला सिरमौर के 12 परीक्षा केन्द्रों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहु, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास में आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि कोविड-19 के मध्यनजर परीक्षार्थियो की सुरक्षा एंव बचाव की दृष्टि को देखते हुए एंव एम.एच.ए. के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने के लिए मास्क पहन कर आयें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जायेगा। परीक्षा में बैठने के लिए सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह चयन परीक्षा की पुनः निर्धारित तिथि के प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाईट से डाउन लोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के हेल्पलाइन न0-94187-38078, 94593-01554, 76819-01435 तथा 97360-51766 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

3- कोविड टीकाकरण जागरूकता पांच दिवसीय मोबाइल वैन कैंपेन हुआ संपन्न।

देश में मुफ्त टीकाकरण अभियान और कोरोना से बचाव हेतु उचित व्यवहार अपनाने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा पांच दिनों के लिए जिला सिरमौर में मोबाइल जागरुकता वैन, मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। यह पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो

(एफओबी) शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि अभियान के आखरी दिन आज कौलांवाला भूड़ में मुफ्त टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया जिसमें 176 लोगों को टीका लगा। मोबाइल जागरुकता वैन आज नाहन से जरजा, सुरला, कोलांवालाभूड़, पालियों, बर्मा पापडी, अंधेरी, खैरी, मोगीनन्द होते हुए वापस नाहन पहुंची। उन्होंने बताया कि दिनांक 20 जुलाई को उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने अपने कार्यालय से मोबाइल जागरूकता वैन को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया था। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों से मु्फ्त टिकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की और साथ ही कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की थी। अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के सहयोग से मोबाइल वैन ने 20 जुलाई से 24 जुलाई तक जिला के अलग-अलग व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में भाग लेने और कोविड से बचाव हेतु जरूरी उपायों के बारे में ऑडियो संदेशों व पंपलेट द्वारा जागरूक किया। इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, जिला सिरमौर के ददाहु और कौलांवाला भूड़ में मुफ्त कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन भी किया गया। 

4- भाजपा सरकार मे पांवटा साहिब के हालात खस्ता- किरनेश जंग

पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गोजर में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में ग्रामीणों ने हिमाचल भाजपा सरकार में मंत्री व पांवटा साहिब

के विधायक सुखराम चौधरी के प्रति रोष प्रकट किया जिसमें ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि की समस्या मुख्य रही। ग्रामीणों ने अपनी समस्या पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के समक्ष रखी। जिस पर चौधरी किरनेश जंग जी ने इन समस्याओं से निजात दिलाने हेतु हर संभव प्रयास का वायदा ग्रामीणों से किया। जिस पर ग्रामीणों ने आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को वोट डालने की बात कही एवं चौधरी किरनेश जंग के नेतृत्व को लेकर खुशी प्रकट की। इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि भाजपा सरकार मे पांवटा साहिब विधानसभा की हालत खस्ता हो गई है। सडकों के हालात खराब है। लोगों को पीने का पानी नही मिल रहा है। बिजली के बार बार अघोषित कट लग रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के बुरे हाल है। इस बैठक में बूथ नम्बर 102 में कमेटियों का गठन भी किया गया। इस बैठक में पवनदीप को प्रधान, जसपाल उपप्रधान, चरणजीत सचिव, सुनील, गुरप्रीत, कुलदीप, विशाल, रामलाल, कौशल्या तोमर, धर्मो देवी सदस्य बनाई गई है। 

5- सिद्धपीठ धोलीढांग मे वन महोत्सव कार्यक्रम।

पांवटा साहिब के आंजभोज के भरली के सिद्धपीठ  धौलीढ़ाग में वन विभाग की और से आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विशेष रूप से भाजपा मंडल प्रधान अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पौधारोपण किया व उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित

किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग पाँवटा साहिब की टीम DFO कुणाल अंग्रीष के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही हैं। गत दिनो हिमाचल सरकार की और से उन्हें सम्मानित भी किया गया। उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि सभी वन विभाग का सहयोग करें। अगर पौधे लगा नहीं सकते तो लगे हुए पौधों का संरक्षण ज़रूर करें। इस अवसर पर एक बूटा बेटी के नाम सरकार के कार्यक्रम अनुसार नन्ही बच्चियों के परिजनों को पौधें भी वितरित किए गये।


क्राईम/एक्सीडेंट 

1- आगजनी की भेंट चढ़ा मकान, लाखों का नुकसान।

प्रदेश के कुल्लू जिला मे आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां मुख्यालय से सटी महाराजा घाटी की पंचायत शिल्ही राजगिरी के गांव जनाहल में अढाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। मकान जलने से दो परिवारों के नौ सदस्य बेघर हो गए हैं। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं लग पाया है। घटना से करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आगजनी से मकान के छह कमरे पूरी तरह से राख हो गए हैं। ग्रामीणों ने आग लगने सूचना की दमकल विभाग को दी। लेकिन कच्ची सड़क होने के कारण दमकल विभाग का वाहन गांव तक नहीं पहुंच सका। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाने की पूरी कोशिश की। लेकिन उनकी सभी कोशिशें नाकाफी साबित हुई। लकड़ी से निर्मित मकान में आग तेजी से फैल गई और पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं है। घर के भीतर रखा कुछ भी सामान बचाया नहीं जा सका। मकान जलने से पीड़ितों की जीवन भर की जमा पूंजी पलभर में राख हो गई। दो परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। फिलहाल उनके रहने की व्यवस्था गांव में ही की गई है। ग्राम पंचायत शिल्ही राजगिरी के प्रधान डोले राम ने कहा कि फतेह चंद और तेजा सिंह पुत्र रामदास के संयुक्त मकान में आग लगी है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल प्रशासन ने फौरी राहत दे दी है। 


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-