पूर्व चेयरमैन नसीम दीदान को मुख्य सलाहकार का जिम्मा ddnewsportal.com
पूर्व चेयरमैन नसीम दीदान को मुख्य सलाहकार का जिम्मा
आल हिमाचल मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी घोषित, अभी 63 पदाधिकारियों का चयन
धर्मशाला- आॅल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। सोसाइटी के चेयरमैन सादिक खान ने धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यकारिणी की घोषणा की। सादिक खान ने बताया कि फिलहाल प्रदेश कार्यकारिणी में 63 पदाधिकारी चुने गए हैं। ई. मोहम्मद अरशद रहमान को पैटर्न इन चीफ, पूर्व चेयरमैन नसीम मोहम्मद दिदान और ई. जफर इकबाल को मुख्य सलाहकार का जिम्मा सौंपा गया है। सादिक खान ने बताया कि सोसाइटी के जिलाध्यक्षों की
तैनाती हो चुकी है और अब जल्द ही ब्लॉक स्तर पर भी कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आॅल हिमाचल मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी 2001 में पंजीकृत हुई थी और तब से लेकर अब तक जनसेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के जनहित के कार्यों का दायरा भविष्य में और भी बढ़ाया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सादिक खान ने प्रदेश सरकार के समक्ष कुछ मांगें भी रखीं। उन्होंने कहा कि हज कमेटी के चेयरमैन की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है। इस बारे में और अन्य मांगों
को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड का भी गठन नहीं किया गया है। ओबीसी कमीशन का भी यही हाल है यहां एक सचिव स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को नियुक्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के 15 सूत्रीय कार्यक्रम के भी कई बिंदुओं पर काम होना बाकी है, जिसके बारे में सरकार को अवगत करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने उर्दू और पंजाबी अध्यापकों की तैनाती भी नहीं की है। अभी 68 अध्यापकों की तैनाती होनी बाकी है।
सादिक खान ने कहा कि सोसाइटी का जनरल हाउस मार्च माह में आयोजित किया जाएगा जिसमे सोसाइटी के कैलेंडर का भी विमोचन किया जाएगा।