फसल के नुकसान का मुआवजा नही मिला तो होगा कार्यालय का घेराव ddnewsportal.com

फसल के नुकसान का मुआवजा नही मिला तो होगा कार्यालय का घेराव ddnewsportal.com
फोटो: जसविंद्र सिंह बिलिंग, भाकियू पांवटा साहिब अध्यक्ष।

फसल के नुकसान का मुआवजा नही मिला तो होगा कार्यालय का घेराव

भाकियू ने दी चेतावनी, अप्रैल माह से इंतजार में किसान, सरकार नही ले रही सुध।

भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब ने प्रशासन को चेताया है कि यदि किसानों को उनकी तबाह हुई फसल का जल्द मुआवजा नही मिला तो संबंधित कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में यूनियन के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिलिंग ने कहा कि अप्रैल माह मे पांवटा साहिब के किसानों की कईं एकड गेंहू की फसल आगजनी की भेंट चढ़ी थी। गाँव बहराल, पातलियो, हरिपुर टोहाना,  बद्रीपुर और भी कई गाँवों में

किसानो कि लगभग तीन सो बीघे गेहूँ जल कर राख हो गई थी और प्रशासन ने किसानो को उचित मुआवज़ा देने का वायदा किया था। लेकिन लगभग तीन महीने बीतने के बाद भी अभी तक किसानों को मुआवज़ा नही मिला है। बिलिंग ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन सदैव किसानो के साथ है। अगर सरकार किसानो को मुआवज़ा देने में और देरी करती है तब किसान इससे सम्बंधित कार्यालयों में भारतीय किसान यूनियन के बेनर के नीचे धरना प्रदर्शन करेंगे।