अनिल सैनी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के एसिस्टेंट गवर्नर ddnewsportal.com
अनिल सैनी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के एसिस्टेंट गवर्नर
समाज में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों को देखते मिली जिम्मेवारी, कोरोना काल में भी जरूरतमंद लोगों की सेवा
रोटरी पांवटा साहिब के पूर्व अध्यक्ष अनिल सैनी को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 मे साल 2023-24 के लिए एसिसटेंट गवर्नर के लिए चुना गया है। इसकी पुष्टि 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरूण मोंगिया के द्वारा अधिकारिक तौर पर कर दी गई है। यह जिम्मेदारी उन्हे उनके द्वारा समाज के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यो की वजह से दी गई है। साल 2019-20 मे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 ने इन्हे रोटरी पांवटा के अध्यक्ष पद पर रहते हुए बेस्ट प्रेजिडेंट एवं बेस्ट क्लब की ट्राफी से सम्मानित किया था, जोकि रोटरी पांवटा के 40 साल के इतिहास मे पहली बार हुआ। इनकी प्रेजिडेंटशिप मे रोटरी पांवटा ने बहुत
ही अभूतपूर्व कार्य किए गए थे। अनिल सैनी के द्वारा समाज के हर क्षेत्र के लिए विकास के कार्य किये है, गरीबों एव॔ दिव्यांग लोगों के लिए हमेशा कार्य करते रहते है। कोरोना काल मे असहाय परिवारों को हरसंभव मदद इनके द्वारा दी गई, कोरोना संक्रमित परिवारों को इनके द्वारा घर पर खाना एवं जरूरत का सभी सामान उपलब्ध करवाया जाता था। इनको मिली इस उपलब्धि से रोटरी पांवटा के सभी सदस्यों मे खुशी का माहौल है। इस अवसर के लिए उन्हे शहर के सभी बुद्धिजीवी लोगो के द्वारा बधाईयाँ भी दी जा रही हैं, रोटरी पांवटा के सभी सदस्यों ने उन्हे बधाई एंव शुमकामनायें दी। अनिल सैनी ने बताया कि रोटरी एक जरिया है समाज से जुडने का। रोटरी के माध्यम से हम समाज के हर हिस्से से जुड कर समाज के ही हर पहलू को छू सकते है समाज के हर वर्ग की सेवा कर सकते है, गरीब एवं असहाय परिवारों के लिए हम सहायता प्रदान कर सकते है। रोटरी पांवटा साहिब का प्रेजिडेंट राकेश रहल और महासचिव महेश खुराना सहित अन्य पदाधिकारियों और रोटेरियन ने उन्हे बधाई दी है।