Good News- पांवटा सखी की योगिता ने परिजनों से मिलाई बिछड़ी महिला ddnewsportal.com
Good News- पांवटा सखी की योगिता ने परिजनों से मिलाई बिछड़ी महिला
पांवटा साहिब मे ठंड से ठिठुरती औरत को दिए गर्म वस्त्र, प्रशासन की मदद से पंहुचाया घर, मानवता की कायम की मिसाल।
वैसे तो रोटरी क्लब पांवटा साहिब सामाजिक सरोकारों के लिए सबसे आगे जाना जाता है और अब क्लब की महिला विंग रोटरी सखी भी सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। लेकिन क्लब से जुड़े लोगों की मानवता तो देखिए कि नगर मे ठंड से ठिठुरती एक बेसहारा महिला को सहारा ही नही दिया बल्कि उसे प्रशासन की मदद से उसके घर तक भी पंहुचाया। बात रोटरी
सखी की सदस्य रोटेरियन योगिता की हो रही है जिनके प्रयासों से अपने परिवार से बिछड़ी यूपी की एक महिला अब अपने घर पंहुच चुकी है।
दरअसल, बीते दिनों रोटरी सखी की सदस्य रोटेरियन योगिता पांवटा साहिब के विश्व कर्मा चोक पर रात को सड़क पर ठंड से जूझ रही एक परिपक्व महिला से मिली। योगिता ने उसे गाड़ी मे बिठाया और गुरूद्वारा साहिब ले गई। यहां पर मैनेजर जगीर सिंह की मदद से उसे कमरा दिलाया। अगले दिन एसडीएम कार्यालय के सुपरिटेंडेंट से बात की साथ ही पुलिस को भी सूचित
किया गया। योगिता अपनी जिम्मेदारी पर उसे गुरूद्वारा साहिब मे पांच दिन ठहराया और उसे ऊनी कपड़े दिए और उसके गाँव की पूछताछ कर पहचान की। पता चला कि वह 14 दिन से घर से लापता है। वह दिमागी रूप से थोड़ी परेशान लग रही थी और किसी समूह के साथ बैठ कर पांवटा साहिब पंहुच गई थी। योगिता के प्रयासों और पंचायत और पुलिस के माध्यम से उसके बेटे और परिवार आज फिर से उसे मिल गये। रोटरी द्वारा किया गया सबसे अच्छा प्रोजेक्ट "मिलाप" में से एक माना जा रहा है। योगिता ने बताया कि इससे पहले भी वह एक महिला को उसके घर तथा एक को अपना घर आश्रम
राजस्थान भेज चुकी है। इस कार्य मे उनका सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर के अध्यक्ष पवन बोहरा ने भी मदद की। रोटरी असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया सहित रोटरी पांवटा के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा और रोटरी सखी की प्रधान डाॅ नीना सबलोक ने रोटेरियन योगिता का इस नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि रोटेरियन योगिता के जोश को वह सलाम करते हैं।
हिमांशु भाटिया ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को माह का प्रोजेक्ट घोषित करते हैं और इस नेक कार्य के लिए रोटरी से योगिता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।