यूरिया की किल्लत झेल रहा पांवटा दून का किसान- बिलिंग ddnewsportal.com
यूरिया की किल्लत झेल रहा पांवटा दून का किसान
भाकियु पांवटा साहिब ने चेताई सरकार, समय पर सप्लाई नही पंहुची तो होगा आंदोलन
भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब ने सरकार को चेतावनी दी है कि किसानों की अनदेखी सहन नही की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन
हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने जारी प्रेस बयान में कहा कि पांवटा साहिब में यूरिया की किल्लत हो रही है और किसान गेहूं की फसल में यूरिया समय पर नहीं डाल पा रहा है। लेकिन इस और सरकार का कोई ध्यान नहीं है। संबंधित अधिकारियों से यह आंकड़ा मिला है कि जितना यूरिया सप्लाई इस समय तक होना था उसका आधे से भी कम इस समय तक यूरिया की आपूर्ति हुई है। पहले गेहूं की बिजाई के समय में डीएपी और एनपीके की अपूर्ति का बहुत बुरा हाल था और अब
यूरिया की आपूर्ति का बहुत बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि जब से यह सरकार आई है तब से हर सीजन पर खाद स्टाॅक की शॉर्टेज रहती है। शायद अब यह सरकार सिर्फ आंदोलन की भाषा ही समझती है। उन्होंने चेताया है कि अगर एक हफ्ते में खाद आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं हुई तो पांवटा साहिब के सारे किसान संबंधित अधिकारियों के दफ्तरों का घेराव करेंगे।