कश्मीर में हिंदू शिक्षकों को बनाया जा रहा टारगेट ddnewsportal.com

कश्मीर में हिंदू शिक्षकों को बनाया जा रहा टारगेट ddnewsportal.com
फाइल फोटो: डाॅ मामराज पुंडीर, प्रांत महामंत्री, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ।

कश्मीर में हिंदू शिक्षकों को बनाया जा रहा टारगेट

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने आतंकवादियों द्वारा शिक्षिका की हत्या पर जताया रोश, उप राज्यपाल से कड़ी कार्रवाई की मांग।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कहा है कि कश्मीर में हिंदु शिक्षकों को आतंकवादियों द्वारा टारगेट बनाकर सरेआम मौत के घाट उतारा जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की निर्मम हत्या से कश्मीर में काम करने वाले हिंदू शिक्षकों में रोष है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रांत कार्यकारिणी ने और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा ने क।आ कि कश्मीर में आतंकियों द्वारा हिंदू शिक्षकों की जारी हत्या से शिक्षकों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया जा है। अखिल

भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। आतंकवादियों द्वारा हिंदू समुदाय के शिक्षकों को टारगेट किया जा रहा है जिससे वहां पर काम करने वाले शिक्षकों में डर पैदा हो। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई के प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी होगी। प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों को केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन सुरक्षा प्रदान करे। प्रान्त महामंत्री डॉ पुंडीर ने केंद्र और स्थानीय प्रशासन से मांग की कि इन आतंकियों को कुचलने का समय आ गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई इस दुख की घड़ी में परिवार और जम्मू कश्मीर के अध्यापकों के साथ खड़ा है।