हिमाचल: नाकाबंदी में एक करोड़....... 20 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
हिमाचल: नाकाबंदी में एक करोड़.......
20 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा
ऊना: रैली में मंच टूटने से कईं घायल
ऐसे ही टूटेगी भाजपा सरकार: अग्निहोत्री
कांग्रेस का ही तंबू उखड़ गया: सीएम
दूसरी सूची में धवाला-रवि-महेश्वर
जल्द मान जायेंगे बागी: जयराम
भारद्वाज ने किया डैमेज कंट्रोल
AAP कैंडिडेट्स की दूसरी सूची जारी
प्रलोभन पर कड़ी नजर: गौतम
अंतरराष्ट्रीय मेले में अस्त्र-शस्त्र पर प्रतिबंध
पाॅंवटा-शिलाई में कल इनके नॉमिनेशन
बलदेव तोमर का नामांकन दाखिल
सोलन-पाँवटा अगले राउंड में
कैश-शराब और नशे की खेप जब्त
यहां झुग्गियों मे लगा दी आग
सिरमौर जिला कोरोना मुक्त
(आज की तस्वीर) इनकी दिवाली भी रोशन हो।
स्थानीय (सिरमौर)
1- शराब व नकदी के प्रलोभन पर रखी जाएगी कड़ी नजर: गौतम
जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.गौतम ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसरण में निर्वाचन व्यय निगरानी तंत्र, 2022 के संबंध में विधानसभा चुनाव -2022 के दौरान मतदाताओं को शराब और नकदी का प्रलोभन देने पर नजर रखने
व इसे रोकने के लिए जिला में विधानसभा क्षेत्र-वार उड़न दस्ते और स्थिर निगरानी टीमों का गठन किया गया है। किसी प्रकार के संदेह पर उक्त टीमें ऐसे मामलों में जब्ती को प्रभावी करेंगी। जब्ती के बाद नकदी को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए कोषागार में जमा किया जाएगा। उन्होंने जिला के समस्त कोषागार अधिकारियों को कार्यालय समय के बाद और अवकाश के दिनों में भी जब्त नकदी प्राप्त करने के निर्देश जारी किये हैं।
2- श्री रेणुका जी मेेले के दौरान अस़्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध: उपायुक्त
जिला दण्डाधिकारी आर.के.गौतम ने आगामी 3 नवम्बर से 8 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के दृष्टिगत धारा 144 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति श्री रेणुका जी पुलिस स्टेशन और मेला क्षेत्र की सीमा में किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र, घातक
हथियार और विस्फोटक सामग्री आदि नहीं ले जा सकता। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा इस दौरान मंदिर में नारियल चढ़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। आदेश में कहा गया है कि श्री रेणुका जी मेला क्षेत्र की सीमा के भीतर मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करके कोई भी अवैध गतिविधि में संलिप्त नहीं होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
3- पाॅंवटा-शिलाई में कल ये दिग्गज भरेंगे नामांकन..
कल शुक्रवार यानि 21 अक्तूबर को पाँवटा साहिब और शिलाई में दिग्गज नेता अपना चुनावी नामांकन दाखिल करेंगे। जानकारी के मुताबिक पाँवटा साहिब में कल तीन नामांकन दाखिल हो रहे हैं।
सुबह 10 बजे बतौर आजाद उम्मीदवार अनिन्दर सिंह नाॅटी अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। इसके बाद 11 बजे आम आदमी पार्टी के युवा मनीष ठाकुर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। तत्पश्चात
भारतीय जनता पार्टी के पांवटा साहिब से उम्मीदवार और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 12 बजे एसडीएम ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, शिलाई में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हर्ष वर्धन चौहान भी शुक्रवार को 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे है।
4- शिलाई: भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने भरा नामांकन।
भारतीय जनता पार्टी के शिलाई से उम्मीदवार बलदेव तोमर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में बलदेव तोमर ने नामांकन दाखिल किया। बलदेव तोमर ने सबसे पहले अपनी कुलदेवी ठारी माता का आर्शीवाद लिया उसके बाद शिलाई में अपने समर्थकों के साथ जिसमें पंचायत के चुने प्रतिनिधियों, जिला परिषदों के
सदस्यों के साथ-साथ युवाओं के बड़े वर्ग के साथ-साथ हाटी समुदाय के बड़े वर्ग के साथ और शिलाई बाजार से तमाम जनता के आर्शीवाद को लेकर एसडीएम कार्यालय की तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में अपना नामांकन दर्ज करने निकले। उनके साथ इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता तोेमर के साथ-साथ उनका सारा परिवार मौजूद रहा। इस मौके पर बलदेव तोमर ने कहा कि निश्चित तौर पर विकास और हाटी समुदाय की बड़ी मांग को पूरा करने के बूते शिलाई इस बार इतिहास रचेगा। हिमाचल प्रदेश में भाजपा रिवाज बदलने की और अग्रसर है जिसमे शिलाई की जनता का सहभागिता भी रहेगी।
5- कफोटा: अंजना और काजल के पहाड़ी नृत्य की हुई सराहना।
जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का आवासीय शिविर का आज समापन हो गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ठाकुर धर्म सिंह चौहान ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रुप में व्यापार मंडल कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। यह शिविर 14 अक्टूबर से शुरू हुआ था। इस शिविर में 44 एनएसएस वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती वंदना से किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणों को कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर के द्वारा शॉल व टोपी भेंट करके किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य उपस्थित मेहमानों को एनएसएस की टोपी पहनाई गई। इसके बाद एनएसएस वॉलिंटियर्स कुमारी अंजना और काजल के द्वारा सभी के समक्ष पहाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कुमारी काजल शर्मा के द्वारा सात दिवसीय एनएसएस रिपोर्ट रखी गई, जिसमें बताया गया कि इन 7 दिनों के शिविर में क्या-क्या कार्य किए गए। कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर ने सभी मेहमानों का धन्यवाद व स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन एनएसएस वॉलिंटियर्स कुमारी निरीक्षण निलक्षी पुंडीर ने बहुत अच्छे ढंग से किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम चौहान ने छात्रों को नशा व मोबाइल फोन के दुष्परिणाम के
बारे में वॉलिंटियर्स को जागरूक किया। क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष नरेश शड़वाल ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आप सभी अपने चरित्र में अपने व्यक्तित्व में अच्छी आदतें डालें और पढ़ाई के ऊपर ध्यान दें। वॉलिंटियर्स को तपेंद्र ठूंडू व अध्यक्ष ठाकुर धर्म सिंह ने भी संबोधित किया तथा छात्रों को सामाजिक बुराई से दूर रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने सभी का धन्यवाद किया तथा उपस्थित लोगों को पाठशाला के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में कुमारी मनीषा, कमलेश ,मंजू, श्रुति वर्मा, निकिता, विजय लक्ष्मी, मंजू और सिमरन इत्यादि वॉलिंटियर्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को भावविभोर कर दिया तथा कार्यक्रम को और सुंदर बनाया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पाठशाला के उप प्रधानाचार्य सुरेश चौहान, कश्मीर ठाकुर, राजूराम व अन्य सभी अध्यापक मौजूद रहे।
6- Paonta Sahib: सोलन और पाँवटा साहिब ने जीते अपने-अपने मैच।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू हुई। चैंपियनशिप में जिला सिरमौर एवम जिला सोलन के लीग मैच का आगाज़ हुआ। इस कार्यक्रम में बलविन्दर सिंह, मुख्य ग्रंथी, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जिनका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने मंच से मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का महाविद्यालय के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है और गुरु की कृपा के फलस्वरूप महाविद्यालय 2017 में बी प्लस प्लस ग्रेड से नवाज़ गया है और ग्रेड के उन्नतिकरण के लिए संघर्षरत है। मुख्यातिथि बलविन्दर सिंह ने अपने अभिभाषण में महाविद्यालय को चैंपियनशिप के आयोजन की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को खेलकूद को समाजसेवा से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक हृष्ट पुष्ट युवा यदि समाज सेवा से जुड़ जाए तो देश और समाज प्रगति के शिखर पर पहुँच सकता है। प्रो०दीपा चौहान एवम डॉ पूजा भट्टी ने क्रिकेट चैंपियनशिप के औपचारिक शुभारंभ पर मंच संचालन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ विवेक नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये महाविद्यालय में होने वाले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप में जिला सोलन और सिरमौर के बीच के लीग मैच होंगे जिसमें राजकीय महाविद्यालय अर्की, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन, राजकीय महाविद्यालय नाहन एवम राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता
का पहला मैच राजकीय महाविद्यालय अर्की और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन के बीच खेला गया जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन की टीम 47 रन से विजयी रही। पहले दिन का दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय नाहन एवम राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के बीच खेला गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीम 71 रन से विजयी रही। आयोजक सचिव प्रो भारती ने बताया कि 21 अक्टूबर को दोनों विजयी टीमें सोलन और पांवटा साहिब क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए खेलेगी। क्वार्टर फाइनल मैच 22 अक्टूबर 2022 को विजयी टीम और राजकीय महाविद्यालय ऊना की टीम के बीच खेला जाएगा, जिसमें विजयी टीम क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमी-फाइनल में भागीदारी सुनिश्चित करेगी। मैच के दौरान महाविद्यालय के प्रसिद्ध खिलाड़ी सार्थक, सचिन और रोहित शर्मा ने से लाजवाब कमेंटरी से दर्शकों के उत्साह को बांधे रखा।
7- शिलाई में सब-डिवीजन लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आगाज।
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई में 30वें सब-डिवीजन लेवल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई रमेश चंद रहे तथा उनके साथ विशिष्ट अतिथि जिला साइंस सुपरवाइजर शालू परमार मौजूद रही। मुख्य अतिथि एवं जिला साइंस सुपरवाइजर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया तथा मंच संचालन सुरेश शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं जिला
विज्ञान सुपरवाइजर को सब डिविजन इंचार्ज सुरजन राणा द्वारा टोपी एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में क्विज जूनियर, सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी लेवल, एक्टिविटी जूनियर, सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी लेवल। मैथमेटिक्स ओलंपियाड जूनियर एवं सीनियर लेवल और मॉडल सीनियर लेवल इत्यादि इवेंट्स आयोजित हो रहे हैं। चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 20 स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया। इस प्रकार के इवेंट्स से बच्चों में साइंटिफिक एटीट्यूड की भावना विकसित होती है। इस कार्यक्रम में प्रदीप ठाकुर, आशीष चौहान, रवि शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सिंगटा, दिनेश चौहान, किरण बाला, ममता, कल्याण शर्मा इत्यादि दर्जनों अध्यापकों ने भाग लिया।
(हिमाचल)
1- अग्निहोत्री के संबोधन के दौरान टूटा मंच, 10 से अधिक घायल।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हरोली जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री के संबोधन के दौरान मंच टूट गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि मंच पर अधिक लोग चढ़ गए थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आपका नेता इतना भी हल्का नहीं कि वह टूट जाये। आज मंच टूटा, 25 दिन बाद भाजपा की सरकार टूटेगी, सरकार धड़ाम से गिरेगी। अग्निहोत्री ने कहा कि मंच टूटने लग पड़े तो समझ लो काम सफल हो गया। हरोली जनसभा में मंच टूटने से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री घायल हो गए। उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री भी घायल हुई हैं। अग्निहोत्री क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाने पहुंचे। मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई हैं। इसके अलावा आधा
दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि बाल-बाल बच गए नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। वहीं, मंच टूटने से गंभीर घायल हुए पूर्व एसएचओ कमल चंद पुत्र योगराज निवासी दुलेहड़ उम्र 62 साल को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। अन्य घायलों की सूची में मधु पत्नी विपन निवासी सलोह उम्र 40 साल, विनोद कुमार पुत्र गुरमेल सिंह निवासी सलोह उम्र 45 साल (ब्लॉक प्रधान हरोली), सुरेखा राणा पत्नी विपन निवासी बाथु उम्र 50 साल, हरवंत सिंह पुत्र रोबिन सिंह उम्र 70 साल, कमल चंद पुत्र योगराज निवासी दुलेहड़ उम्र 62 साल वरिंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह (पीएसओ मुकेश अग्निहोत्री), यशपाल पुत्र वतन सिंह निवासी भदसाली उम्र 60 साल, सुभद्रा देवी पत्नी निवासी धर्मपुर 50 साल, मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष और आस्था अग्निहोत्री पुत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल है।
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर तंज कसा है। सीएम जयराम ने ट्वीट किया- वो कहते थे हमारा तंबू उखड़ने वाला है आज उनका अपना ही तंबू
उखड़ गया। सीएम ने ट्विटर पर मुकेश अग्निहोत्री का संबोधन के दौरान हरोली जनसभा में मंच टूटने का वीडियो भी पोस्ट किया है।
2- भाजपा की दूसरी सूची जारी, धवाला, रवि को जगह...
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने बुधावर सुबह 62 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। अब बाकी 6 प्रत्याशियों के भी नाम घोषित कर दिए गए हैं। देहरा से रमेश धवाला, ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया शर्मा, हरोली से प्रो. रामकुमार और रामपुर से कौल नेगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
3- बगावत करने वाले नेताओं पर स्थिति जल्द होगी साफ: जयराम
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल हुए और एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में प्रदेश में बगावत करने वाले नेताओं पर स्थिति साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी बातें होती रहती हैं। क्योंकि कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाते हैं और वे चुनाव लड़ने का भी मन बनाते हैं। लेकिन भाजपा एक अनुशासित
पार्टी है। टिकट न मिलने से नाराज नेता अब आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कर रहा है, भाजपा सबके साथ चर्चा करेगी और आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में भाजपा की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब भाजपा का टिकट आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है और सभी नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार में जुट गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में सभी सीटों पर भाजपा नेताओं की ओर से नामांकन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंजार के लोगों में सरकार के काम को लेकर काफी जोश है और विधानसभा में विकास कार्यों से यहां की जनता को फायदा पहुंचा है। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव-गांव जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगे।
4- भारद्वाज लड़ेंगे कसुम्पटी से, ज्योति सेन को मनाया।
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से विजय ज्योति सेन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगी। कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज गुरूवार को समर्थकों के साथ विजय ज्योति सेन के घर पहुंचे। दोनों में काफी देर तक
बातचीत हुई। इसके बाद विजय ज्योति ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगी और भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के पक्ष में प्रचार करेंगी।
उधर, भाजपा के प्रचार समिति के प्रदेश संयोजक प्रवीण शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रवीण शर्मा ने मंडी सदर विस सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।
5- आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने 54 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इससे पहले पहली सूची में पार्टी ने सबसे पहले चार टिकट फाइनल किये थे जिसमे पांवटा साहिब के मनीष ठाकुर का नाम भी शामिल रहा। अब बुधवार देर रात जारी सूची के साथ ही आप ने 68 में से 58 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। यह सूची आप के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व पार्टी प्रभारी हरजोत सिंह बैंस की ओर से जारी की गई है।
6- पुलिस ने जब्त की 1.31 लाख रुपये की नकदी।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता के बीच पुलिस ने अब तक 1.31 लाख रुपये की नकदी, 4,08,378 रुपये की 1,442 लीटर शराब, 89,506 रुपये की चरस, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों को जब्त किया है। इसी
तरह राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने भी 50,31,911 रुपये की 2,18,287 लीटर शराब जब्त की है। अब तक पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान 1 करोड़ 35 हजार 905 रुपये की नकदी, शराब तथा नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है।
7- चिंतपूर्णी के समनोली रोड पर अज्ञात ने झुग्गियों को किया आग के हवाले।
ऊना और कांगड़ा जिले की सीमा पर बीते बुधवार को देहरा के मोईंन में गोली मारकर युवक की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। इस तरह की वारदात में प्रवासियों की संलिप्तता को देखते हुए गुरूवार सुबह अज्ञात लोगों ने चिंतपूर्णी के समनोली रोड पर झुग्गियों को आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में दो बच्चों को झुग्गियों से सुरक्षित निकाला गया। दो बाइक और एक कार में भी तोड़-फोड़ की गई। दमकल और पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वीरवार सुबह अचानक अज्ञात लोगों ने झुग्गी को आग लगा दी। देखते ही देखते साथ लगती करीब 12 झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। घटना के बाद झुग्गियों को आग के हवाले करने वाले लोग गायब हो गए। घटना में झुग्गियों में रखा सामान भी जल गया। घटना के बाद लोग राख के ढेर में सामान ढूंढते नजर आए। देहरा के तहसीलदार, मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल, डीएसपी देहरा विशाल, एसएचओ चिंतपूर्णी रोहिणी ठाकुर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने साथ लगती छपरोह गंगोट और नारी ग्राम पंचायत की प्रधान को मौके पर बुलाकर भूमि मालिकों प्रवासियों का पूरा ब्योरा पंचायत में दर्ज करने की हिदायत दी। एक सफाई कर्मचारी और एक अन्य युवक इस गोलीकांड में संलिप्त बताया जा रहा है। दोनों आरोपी पकड़ से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि चिंतपूर्णी में गोलीकांड के आरोपी काफी समय से नशे का धंधा कर रहे थे। बाहरी राज्यों से कई लोग कबाड़ का काम, मजदूरी, फर्जी सफाई कर्मचारी बनकर नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। चिंतपूर्णी नया बस अड्डा जिला कांगड़ा के तहत पड़ता है। सड़क से दूसरी तरफ जिला ऊना है। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि झुग्गियां जलाने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ चिंतपूर्णी पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है। चुनाव के चलते स्टाफ की कमी है। शीघ्र जिला कांगड़ा पुलिस प्रशासन से बात कर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। चिंतपूर्णी दमकल विभाग के प्रभारी पीसी शंकर दास बताया कि आग घटना में 12 झुग्गियां जलकर राख हुई हैं। घटना में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-