नरेंद्र मोदी से हाटी जनजातीय मांग पूरा करने का आग्रह ddnewsportal.com

नरेंद्र मोदी से हाटी जनजातीय मांग पूरा करने का आग्रह  ddnewsportal.com

नरेंद्र मोदी से हाटी जनजातीय मांग पूरा करने का आग्रह

पीएम के न्यू चंडीगढ आने पर सिरमौर एसोसिएशन और हाटी चंडीगढ़ यूनिट ने चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।

ट्रांसगिरि हाटी समिति चण्डीगढ़ इकाई  एवं सिरमौर एसोसिएशन चण्डीगढ़ की ओर से  मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यू चण्डीगढ़ आगमन पर हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र को शीघ्र जनजातीय घोषित करवाने के संदर्भ में एक ज्ञापन चण्डीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद के माध्यम से दिया गया। इसमे हाटी समुदाय को जल्द जनजातिय क्षेत्र घोषित कर उनकी दशकों पुरानी मांग को पूरा करने का आग्रह किया गया है। प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन में सिरमौर एसोसिएशन और हाटी यूनिट चंडीगढ़ ने कहा है कि आज आपका चंडीगढ़ प्रवास है। इस अवसर को देखते हुए अपने गृह राज्य हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की लगभग 55 वर्षों से हाटियों की दशकों पुरानी लंबित जनजातीय मांग का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहते

हैं। हमें खुशी है कि आपके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हमारे एक शिष्टमंडल को इस मांग को जल्दी से अमलीजामा पहनाने का आश्वासन दिया था। परंतु अभी तक 5 माह बीतने के बाद भी कोई विशेष प्रगति नहीं दिख रही है। हम सब हाटियों को यह विश्वास और आस है कि यह मुद्दा अगर आपके सरकार के होते हुए हल न हुआ तो हमारी यह मांग कभी पूरी नहीं हो सकती। इसी उम्मीद और विश्वास के साथ हम आप

की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। हमारा आपसे निवेदन है कि आप इस और अपनी कृपा दृष्टि रखते हुए हमारी इस न्यायोचित मांग को अमलीजामा पहनाकर 3 लाख हाटियों को अपने प्रति आस्था और विश्वास को और पक्का करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि वंचितों के मसीहा और करोड़ों लोगों की उम्मीदों के सरताज आप हमारी मांग को पूरा करके हमें भी खुशियों का शुभ अवसर देंगे। इस दौरान एसोसिएशन के संयोजक फकीर चंद चौहान, अध्यक्ष मयंक शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश देसाई, अध्यक्ष हाटी यूनिट चंडीगढ़ महेंद्र चौहान, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश चौहान, यूथ इंचार्ज जतिन, सतपाल चौहान, केशव ठाकुर और अनिल चौहान आदि मौजूद रहे।