पैंशन पर फैसला....... 13 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पैंशन पर फैसला.......  13 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

पैंशन पर फैसला.......

13 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पैंशनर्स के लिए कल की बैठक खास
बिलासपुर- शहीद की निकली बारात
थाल और मक्का को मांगा जीआई टैग
इस बिभाग पर 92 करोड़ का बिल बकाया
पंजाब में भाजपा पर बरसे राठौर 
देसी घी की बड़ी खेप सील
70 करोड़ रुपये निवेश के 33 मामले मंजूर 
इन पूर्व विधायक का हुआ निधन
कांग्रेस सोशल मीडिया सह प्रभारी का रिजाईन
IPL-15: हिमाचल के दो खिलाड़ी भी शामिल
शराब के तस्कर बाप-बेटा

सिरमौर में आज 07 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) हिमाचल- शहीद की बारात


स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब में फुटपाथ पर भी वाहन पार्क।

पैंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहिब की कार्यकारिणी द्वारा शहर के अन्दर राष्ट्रीय राजमार्ग के किए जा रहे निर्माण कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपन कालिया, महासचिव टी पी सिंह, उपाध्यक्ष आई पी एस वालिया, सचिव एस एस गुप्ता व सुधा कालिया आदि सदस्यों ने कहा कि राजमार्ग-7 पर बद्रीपुर से तारूवाला तक तो सड़क पर

चलना तो क्या सांस लेना भी दुभर है। वहीं, दूसरी तरफ बद्रीपुर से विश्वकर्मा चौक तक जहां फुटपाथ बना है वह गाड़ी पार्किंग के काम आ रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधार हेतु सम्बंधित अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है। वहीं, वाई पॉइंट से विश्व कर्मा मन्दिर तक दोनों तरफ नाली का निर्माण किया गया, परंतु दोनों नालियों के ऊपर तक गंदा पानी भरा है और पानी से बदबू मार रही है। जिससे आसपास के लोगों को दिकत का सामना करना पड़ रहा है। कईं जगह पर अभी तक नाली नही बनी है। नालियों में कीड़े पड़ गए है। रोड के दोनों साइड फिलिंग नही की गई है जिससे रोड साइड से कई जगह टूटने लग गया है। डिवाइडर भी कई जगह से अभी से टूट गया है। डिवाइडर में मिट्टी की जगह पत्थर भर दिए है। इन मामलों पर प्रशासन और एनएच प्राधिकरण तुरंत संज्ञान लें। 

2- शिलाई महा खुमली के लिए गांव-गांव बैठकें।

शिलाई मे 26 फरवरी को होने जा रही हाटी की महाखुमली के लिए हाटी समीति शिलाई इकाई ने गांव गांव बैठकें करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बीती शाम बाली कोटी पंचायत मे एक बैठक हुई। इस बैठक में 3-4 पंचायतों के लोगों के साथ संवाद किया। जिसमे बालीकोटी पंचायत के पूर्व प्रधान बस्ती राम, पूर्व प्रधान कंवर सिंह, पूर्व बी डी सी मेंबर मोहर सिंह और बर्तमान मे महिला प्रधान रेखा चौहान, युवा अधिवक्ता बलबीर सिंह चौहान, इन्द्र सिंह चौहान, रामभज भंडारी, लाल सिंह चौहान बुटियाणा, मुंशी राम शर्मा, पूर्व प्रधान शिलाई रमेश नेगी के साथ-साथ अन्य गणमान्य बुद्धिजीवियों ने शिरकत की। इस बैठक को आयोजित करने में आत्मा राम शर्मा और टीका

राम शर्मा का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे हाटी समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान ने समिति द्वारा आज तक के किए काम और आगामी रणनीति के बारे मे विस्तार से बताया कि आज तक के परिश्रम का परिणाम है कि अब हाटी समुदाय निर्णायक लडाई की स्थिति मे आ चुका है। अब हमे अपनी एकता का परिचय देते हुए 26 फरवरी की शिलाई मे होने वाली महा खुमली को सफल बना कर सरकार को यह बताना है कि अब हम अपना हक ले कर ही रहेंगे। सभी लोगों ने और खास तोर पर नारी शक्ति ने जोरदार समर्थन करते हुए खुमली मे शिरकत करने की बात कही। 
वहीं, रविवार को मस्तभोज के माशू गांव में भी हाटी समीति की एक बैठक हुई। जिसमे केंद्रीय कार्यकारिणी के सचिव कुंदन सिंह शास्त्री विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने हाटी समीति के अभी तक के प्रयासों की

जानकारी दी और कहा कि अब फाईल आरजीआई के पास है जो कभी भी संसद मे पेश हो सकती है। बैठक मे कहा गया कि यूपी चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह का सिरमौर दौरा करवाने का भी प्रयास होगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा सहित, बीडीसी सदस्य जगदीश,  माया राम चौहान, सूरत सिंह चौहान, अजब सिंह चौहान, कर्नल नरेश चौहान, नाथू राम चौहान, अनिल चौहान आदि मौजूद रहे। 

3- नाहन- परशुराम भगवान मंदिर जीर्णोद्धार की मांग को लेकर मैदान में। 

जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में भगवान परशुराम को समर्पित एकमात्र मियां मंदिर की जर्जर हालत को सुधारने के लिए हिंदू जागरण मंच मैदान में उतरा है। रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। हिंदू जागरण मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां आज विकास की लहर चली हुई है, लेकिन दूसरी तरफ हमारे मंदिरों की दुर्दशा हो रही है। जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाहन मियां मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए। वहीं,

स्थानीय निवासियों ने भी इस बात का समर्थन करते हुए आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन में साथ दिया। हिंदू जागरण मंच का कहना है कि इस विषय को लेकर मंच सरकार से अपनी मांगे पूरी करवाने तक डटा रहेगा। गोर हो कि पहले भी कई बार इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लोगों ने आवाज उठाई है लेकिन प्रशासन ने इस और ध्यान नही दिया है। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच प्रांत सचिव मानव   शर्मा, जिला अध्यक्ष सिरमौर युवा अरूण शर्मा, महामंत्री सुमित गुप्ता, युवा महामंत्री विपिन चौहान, अध्यक्ष नाहन दीपक चौधरी तथा अनुराग, गौरव, अक्षय, काबुल, मनीष, रणदीप, कर्णव, विशाल आदि अन्य हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता तथा नाहन नगरवासी मौजूद रहे।

4- तेज तर्रार युवा कांग्रेस नेता इंद्र सिंह राणा ने दिया पद से इस्तीफा।

एक तरफ शिलाई के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अपनी नजदीकियों का शिलाई में बड़ी घोषणाएं और उन्हे अमलीजामा पहनाकर जहां जन समर्थन जुटा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में बिखराव देखने को मिलना शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी के शिलाई के तेज तर्रार युवा नेता व सोशल मीडिया सिरमौर के सह प्रभारी इंद्र सिंह राणा ने अपने पद से इस्तीफा देकर खलबली मचा दी है।  हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर रिजाईन का कारण नही बताया है लेकिन शिलाई कांग्रेस में आपसी खींचतान इसका कारण माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनावी वर्ष मे शिलाई में कांग्रेस मे ऐसा लग रहा है कि सब कुछ ठीक नही है। कांग्रेस सोशल मीडिया जिला सिरमौर सह प्रभारी इंद्र सिंह राणा ने 2 दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जो चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे

संकेत नहीं है। पूछे जाने पर इंद्र सिंह राणा ने बताया कि कुछ ऐसे कारण है जिस वजह से उन्होंने पार्टी पद से इस्तीफा दिया है, हालांकि कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है, और न ऐसा कोई इरादा है। हालांकि इस्तीफे के कारणों को बताने से भी उन्होंने साफ इन्कार कर दिय। उन्होंने कहा यदि आवश्यक हुआ तो समय आने पर उचित प्लेटफॉर्म पर वजह भी बता देंगे  उनके अनुसार कोई भी पद व्यक्ति के आत्मसम्मान से बड़ा नहीं हो सकता और जनहित के मुद्दे वह बिना किसी राजनीतिक पद के भी लम्बे अरसे से उठाते आए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। गोर हो हो कि इंद्र राणा, हाटी समुदाय के युवाओं के संगठन हाटी अधिकार मंच के संस्थापक व अध्यक्ष भी है और गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के जनजाति मुद्दे को समय समय पर बढ़ चढ़ कर उठाते आये हैं। इनकी अगुवाई में हाटी समुदाय के जनजाति हक़ के मुद्दे पर दो बार पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप का घेराव भी किया

गया। इतना ही नहीं किसान संगठन भाकियु ने भी इंद्र राणा को जिला सिरमौर के उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी से नवाजा है और गिरिपार क्षेत्र से संबंधित हरि राम शास्त्री व अन्य किसान नेताओं के साथ मिलकर किसान आंदोलन मे भी अहम भूमिका निभा चुके हैं  इसके अलावा इंद्र राणा सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व महंगाई जैसी ज्वलंत समास्याओं पर भी बड़ी मुखरता के साथ भाजपा सरकार को घेरते आए हैं। लेकिन इनके पद से इस्तीफा देने के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। और भाजपा को बैठे बैठाए मुद्दा मिल गया है। इस तरह खेल घटनाक्रम क्षेत्र में कांग्रेस को बैकफुट पर लाने का काम कर रहे हैं जो पार्टी के लिए सही नही है। उधर, इस बारे, शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसी कोई बात फिलहाल नही आई है। यदि ऐसा है तो उनसे बात की जाएगी।

5- क्लब ने खेला बेहतरीन खेल: मोहब्बत 

पांवटा साहिब के भंगानी साहिब में आयोजित हुए इंजीनियर जितेंदर चौधरी मेमोरियल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का क्रिकेट का फाइनल मैच नवयुवक मंडल एकता की जंग और भगानी के बीच हुआ। मैच बहुत ही रोमांचक हुआ पहले खेलते हुए भंगानी ने 6 ओवर में 45 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एकता की जंग 41 रन बना पाई। रनर अप टीम के कैप्टन आशू खान ने

बताया कि आज क्लब सोपर्ट्स के मामले में काफी अच्छे कार्य कर रही है।उसके कारण आज हमारे युवा पूरी तरह स्पोर्ट्स के की ओर अग्रसर हुई है। टीम में आशू खान कप्तान, मोहब्बत अली ठेकेदार, नसीम अली ठेकेदार, हारडी, माइकल, खान साहब, हबीब अली, साजिद, शाबाज, अरबाज, आशिक अली, अयूब खान, आजाद, सोनू, साजिद, जावेद अली आदि सदस्य रहे। मोहब्बत अली ने बताया कि क्लब ने बेहतरीन खेल खेला है जिसकी क्लब में खुशी है, इसका पूरा श्रेय पूरे क्लब को जाता है।

6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल यहां लगेगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 14 फरवरी 2022 को 01 स्थान पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 14 फरवरी 2022 को 05 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में

कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर  व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना  अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया 14 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चाँदनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक टोका नगला, राजकीय उच्च पाठशाला किशनपुरा, ग्लोबल एकेडमी, बी के डी स्कूल पांवटा साहिब इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- सिरमौर- बाप-बेटे से 20 पेटी शराब बरामद।

एसआईयू टीम सिरमौर पुलिस ने बाप-बेटे से 20 पेटियां अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक टीम ने रात्रि गश्त के दौरान नाहन शिमला मार्ग पर बनेठी से आगे गांव देवघाट में एक शटर लगी दुकान के बाहर एक गाड़ी नंबर HP 17E 7232 को खड़ा पाया तो उसमे 2 व्यक्ति सवार पाए गए। जिन्होंने नाम पता पूछने पर दोनो बाप बेटा, निवासी VPO कोलर, तहसील

पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया। शक के आधार पर गाड़ी की डिक्की चेक की गई तो उसमें 20 पेटी देसी शराब फॉर सेल इन हिमाचल व 2 पेटी बियर फॉर सेल इन हरियाणा बरामद हुई। इतनी भारी मात्रा में शराब अपनी गाड़ी में रखने के बारे में पूछने पर दोनो बाप बेटा कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर पाए तो दोनों पर थाना नाहन सदर में Excise Act के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। मौके पर नाहन सदर थाने के प्रभारी SI सुभाष चंद व SIU के प्रयवेशक अधिकारी DySP शक्ति सिंह भी पहुंचे और मौके का जायजा लिया। मुकद्दमे की तफ्तीश जारी है।

2- पांवटा-नाहन एनएच पर सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत।

पांवटा-नाहन एनएच पर एक सड़क दुर्घटना मे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक नाहन जिला के मोहल्ला गोविंदगढ़ के बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार दोनो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद ट्रक सहित फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक एक मृतक युवक की जून में शादी होनी थी। हादसे के खबर मिलते ही सारा मोहल्ला मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। शुरुआती जानकारी से यही पता चल रहा है कि ट्रक हादसे के कारण दोनो की मौत हुई है। यह हादसा कटासन देवी मंदिर के समीप नाहन थाना क्षेत्र में हुआ है।

(हिमाचल)

1- वेतनमान में पैंशनर्स के लिए कल की बैठक में खास।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की कल बैठक होनी है। वैसे तो इस बैठक में कईं अहम मुद्दों पर मंथन होना है जिसमे विशेष रूप से स्कूलों को खोलने और वेतनमान पर पौने दो लाख पैंशनर्स को लेकर फैसला होगा। दरअसल, वित विभाग ने सेंटर पैंशन रूल के हिसाब से नये रूल बना दिये हैं और इन्हे अब कैबिनेट की मंजूरी के लिए बैठक में रखा जाना है। वहीं, प्रदेश के निजी और सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बुलाने को लेकर सोमवार को प्रदेश कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। कोरोना वायरस के मामलों की ताजा स्थिति की समीक्षा करने के बाद सरकार छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी स्कूल बुलाने का फैसला ले सकती है। तीसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 17 फरवरी से स्कूलों में बुलाने और पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन ही चलाने का

प्रस्ताव है। इसके अलावा जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों के विवाद को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती पर भी कोई फैसला होने की संभावना हैं। गोर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं से मिलने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में मौजूद होने की स्थिति में सत्ता एवं संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं, साथ ही केंद्रीय मंत्रियों से प्रदेश से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। ऐसे में प्रदेश विधानसभा बजट सत्र से पहले उनके इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

2- बिलासपुर में निकली शहीद की बारात, पिता ने पहनी पगड़ी।

गत दिनों अरूणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हुए बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के जवान अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह आज जैसे ही गांव पहुंची तो बैंड बाज के साथ उनका स्वागत किया गया। पिता ने भी बेटे के स्वागत के लिए पगड़ी पहन ली थी। पिता की इच्छा थी कि जब बेटे का शव घर पहुंचे तो उसका स्वागत बैंड बाजों के साथ किया जाए। अंकेश की पार्थिव देह के घर पहुंचने से पहले ही पूरे घर में राष्ट्रीय ध्वज लगा दिए गए थे और घर को किसी शादी समारेह की तरह सजाया गया था। बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर एकत्र थे। घर से ही शहीद के शव को राजकीय सम्मान के साथ मुक्तिधाम ले जाया जाएगा। शहीद के सम्मान में युवाओं ने तरघेल से तिरंगा यात्रा और बाइक रैली भी निकाली। इस दौरान शहीद अंकेश के लिए नारे भी लगाए गए। इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग सहित

कई चुनिदा प्रतिनिधि शहीद के घर पहुंच गए थे।एसडीएम राजीव ठाकुर, डीएसपी अनिल सहित अन्य अधिकारियों भी शहीद को अंतिम विदाई दी। देश के लिए बलिदान देने वाले बिलासपुर जिले के सेऊ गांव के जांबाज सैनिक अंकेश भारद्वाज की पार्थिव देह शनिवार को पठानकोट एयरबेस पहुंची। यहां पर अंकेश को सलामी देने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर के लिए रवाना किया गया। पठानकोट से करीब छह घंटे के सफर के बाद अंकेश की पार्थिव देह पैतृक घर पहुंचनी थी, लेकिन रात के समय पार्थिव देह घर न लाने का फैसला लेते हुए पिता ने सुबह लाने की बात कही। अंकेश भारद्वाज के पिता बांचा राम की रात को बेटे को घर ना लाने की मांग पर प्रशासन ने हमीरपुर जिले में भोटा स्थित विश्रामगृह में अंकेश के पार्थिव देह को रखने की व्यवस्था की गई। शहीद अंकेश के पिता का कहना था कि उनके वीर बेटे को दिन के उजाले में घर लाया जाए, रात के समय उनके बेटे को वो वह सम्मान नहीं दे पाएंगे, जिस सम्मान का हकदार उनका बेटा है। अपने लाल को वो घर से बैंडबाजे के साथ दूल्हे के रूप में विदा करेंगे। उनकी इच्छा के अनुसार शहीद की पार्थिव देह सुबह उनके घर पहुंची।

3-  चंबा थाल और सलूणी के मक्का को विश्व स्तर पर मिल सकती है विशेष पहचान।

हिमाचल प्रदेश के चंबा थाल और सलूणी के मक्का को विश्व पटल पर विशेष पहचान मिल सकती है। जिला प्रशासन ने भारत सरकार को चंबा थाल और मक्का को जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग यानि जीआई टैग देने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसे अनुमति मिलने की उम्मीद है। जीआई टैग एक प्रतीक है, जो किसी वास्तु कला और उत्पाद आदि को एक निर्धारित स्थान से जोड़ता है। उत्पाद को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के साथ उसकी गुणवत्ता एवं विशेषता भी बताता है। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसायटी जिले के विभिन्न उत्पादों को ख्याति दिलाने के लिए प्रयासरत है। चंबा रुमाल और चप्पल को दो जीआई टैग प्राप्त हैं। किसी भी उत्पाद को जीआई टैग मिलने के बाद इसकी कोई नकल नहीं कर सकता है। जीआई टैग उस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी मिलता है। इसके लिए विशेषकर उत्पाद की गुणवत्ता सहित कार्य कुशलता को भी देखा जाता है। पीतल पर हाथों से कलाकृतियां उकेर कर तैयार किया जाने वाला चंबा थाल अपने आप में खास है। इस पर पहले

हिंदू देवी-देवताओं की कलाकृतियां उकेरी जाती थीं। समय के साथ इसमें देवी-देवताओं के अलावा गद्दी समुदाय सहित हिमाचली संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियां उकेरी जाने लगीं। यह तीन आकार और वजन में उपलब्ध है। सबसे छोटा आकार 11 इंच और वजन चार सौ ग्राम तक होता है। मध्यम थाल 15 इंच तथा करीब आठ सौ ग्राम का होता है। सबसे बड़ा थाल 23 इंच और पौने दो किलो तक का होता है। छोटे थाल की कीमत करीब 1400, मध्यम आकार की कीमत दो हजार तथा बड़े थाल की कीमत करीब तीन हजार रुपये तक होती है। गोर हो कि दिसंबर 2021 में मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा थाल भेंट किया था। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी जिले के शिल्पकार प्रकाश चंद चंबा थाल पर उनका पोट्रेट उकेरकर भेंट कर चुके हैं।

4- जलशक्ति विभाग पर बिजली बोर्ड का 92 करोड़ बिजली बिल बकाया।

हिमाचल प्रदेश का जल शक्ति विभाग पेयजल योजनाओं को चलाने के लिए प्रयोग हो रही बिजली के बिलों को समय पर नहीं चुका रहा है। 31 दिसंबर 2021 तक 92 करोड़ रुपये का बिल हो गया है। बकाया राशि लगातार बढ़ने से बिजली बोर्ड प्रबंधन के हाथ खड़े हो गए हैं। बिजली बोर्ड की निदेशक वित्त रीमा कश्यप ने सभी विद्युत सर्किलों के अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बिजली बोर्ड एक व्यवसायिक संस्था है। बिजली बिलों की अदायगी समय से नहीं होने के चलते कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए बोर्ड को भी बिजली सप्लाई की खरीद करनी पड़ती है। निदेशक वित्त की ओर से अधीक्षण अभियंताओं को इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से उठाने को कहा गया है। 20 फरवरी तक इस बाबत जानकारी भी मांगी गई है। उधर, जल शक्ति विभाग के सचिव विकास लाबरू का कहना है कि जल्द ही बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। बजट का इंतजाम किया जा रहा है।

5- भाजपा तोड़ने तो कांग्रेस करती है जोड़ने का काम: राठौर 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कांग्रेस लोगों को जोड़ने व भाजपा तोड़ने का काम करती है। राठौर पंजाब के खन्ना में कांग्रेस प्रत्याशी गुरकीरत सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व बिगड़ती अर्थव्यवस्था का खमियाजा आज आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप

लगाया कि भाजपा सरकार की तानाशाहीपूर्ण नीतियां व निर्णय देश को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने अपने सभी वायदों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को स्थिरता एवं विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों ने 4 उपचुनाव में भाजपा को उसकी जनविरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।

6- सोलन में देसी घी की बड़ी खेप सील, जांच को भेजे सैंपल।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बाहर से सप्लाई होने वाली एक देसी घी की बड़ी खेप स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत सील की गई है। विभाग की टीम ने इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विभाग ने पिछले 3 दिनों में विभिन्न खाद्य वस्तुओं के 10 सैंपल लिए हैं और जांच के लिए कंडाघाट भेजे हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग को घी में गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी। उसके बाद सोलन में एक गोदाम में छापा मारकर देसी घी की 12 लीटर की 230 पेटियां सील की गईं। इस अभियान के दौरान घी के 4 सैंपल लिए

गए हैं और ये सभी सैंपल जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट भेजे गए हैं। विभाग की इस कार्रवाई से खाद्य सुरक्षा नियमों में कोताही बरतने वाले व्यापारियों में खलबली मची हुई है। सभी सैंपलों को जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट भेजा गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा), स्वास्थ्य विभाग सोलन एलडी ठाकुर ने बताया कि विभाग ने पिछले 3 दिनों में 10 खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए हैं। इसके तहत घी की बड़ी खेप (करीब 2700 लीटर घी) को सील किया गया है। सैंपलों को जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट भेजा गया है व रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत खराब व नकली खाद्य वस्तुएं बेचने वाले पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना व 6 महीने तक की सजा का प्रावधान है।

7- हिमाचल- 70 करोड़ के निवेश वाली 33 इकाईयों को स्वीकृति।

हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग ने 33 नए मामलों को स्वीकृति दी है। यह जानकारी विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने दी। उन्होंने कहा है कि विभाग ने राज्य स्तरीय समिति की आठवीं बैठक में 33 मामलों को मंजूरी दी गई है। इनमें 11 औद्योगिक और 22 पर्यटन इकाइयां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 70 करोड़ के निवेश वाली इन इकाइयों को विभाग ने 20.25 करोड़ रुपये का उपदान दिया है। इन इकाइयों से राज्य के 755 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। निदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की थी। राज्य स्तरीय समिति की पिछली सात बैठकों में 168.65 करोड़ रुपये के 118 मामलों को स्वीकृति दी थी। इस औद्योगिक विकास योजना में केंद्रीय पूंजी, ऋण प्राप्ति के लिए निवेश प्रोत्साहन 30 फीसदी की दर पर और निवेश संयंत्र और मशीनरी में पांच करोड़ रुपये की ऊपरी सीमा तक के निवेश वाली इकाइयां शामिल हैं। योजना के तहत सभी पात्र औद्योगिक इकाइयां और मौजूदा इकाइयां शत-प्रतिशत बीमा प्रीमियम की प्रतिपूर्ति के लिए पात्र होंगी।

8- मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक चमन लाल गाचली के निधन पर व्यक्त किया शोक।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्ष 1977 से 1982 तक जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे चमन लाल गाचली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। चमन लाल गाचली ने आज सुबह परवाणु स्थित अपने आवास में अन्तिम सांस ली। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की प्रार्थना की है।

9- IPL-15: हिमाचल के वैभव और ऋषि धवन की एंट्री, मिले खरीददार।

आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए बंगलूरू में दो दिन तक चली नीलामी में हिमाचल प्रदेश के भी दो खिलाड़ी खरीदे गये है। ये खिलाड़ी वैभव अरोड़ा और ऋषि है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के आठ क्रिकेटरों में दो खिलाडिय़ों को उनका खरीददार मिल गए है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वैभव अरोड़ा और ऋषि धवन अब आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम में नजर आएंगे। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वैभव अरोड़ा को पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल के दौरान 2 करोड़ में खरीदा है। जबकि हिमाचल टीम के कप्तान ऋषि धवन को उनका खरीददार मिल गया। पंजाब किंग्स ने 55 लाख की रकम देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। पहले बेस प्राइस पर उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन पंजाब ने 55 लाख की बोली लगाकर अपने साथ शामिल कर दिया।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-