छीन ली 6 की सांसें....... 20 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
छीन ली 6 की सांसें.......
20 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
हिमाचल मे दिल्ली जैसा आंदोलन, संस्कृति और परंपराएं पहचान, रिकांगपिओ को सौगात, ट्राईसिटी मे हिमाचल, छुट्टियाँ रद्द, युवाओं को प्रेरणा, कल परीक्षा, भूकंप के झटके, युनिवर्सिटी मे सिरमौरी सपूत, बाल विवाह के मामले, कल-परसों शट-डाउन, चरस की खेप और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- पांवटा के रजत भारद्वाज को NSUI मे मिली बड़ी जिम्मेदारी, HPU युनियन अध्यक्ष।
पांवटा साहिब उपमंडल के गिरिपार आंजभोज के नघेता गांव के युवा रजत भारद्वाज को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। राजकीय महाविद्यालय पांवटा से वर्ष 2013 से छात्र राजनीति की शुरुवात करने वाले रजत भारद्वाज को हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय NSUI का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रजत पहले भी NSUI के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर संगठन को मजबूती देते रहे हैं। लेकिन अब उन्हें विश्व विद्यालय मे अहम् भूमिका वाली पदवी मिली है।
इससे पहले रजत भारद्वाज पांवटा महाविद्यालय में कैम्पस उपाध्यक्ष, जिला सिरमौर के जिला महासचिव और फ़िर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के महासचिव व उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। जैसे कि एनएसयुआई की परम्परा रही हैं। संगठन ने हमेशा आम परिवार के छात्र को नेतृत्व करने का मौका दिया हैं। उसी कड़ी में रजत भारद्वाज भी आंजभोज के नघेता गांव के सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। जिला सिरमौर से पहली दफा किसी को हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय NSUI का अध्यक्ष बनने का मौका मिला है। अपनी इस नियुक्ति के लिये रछत भारद्वाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रभारी गौरव तुशीर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर आदि का आभार प्रकट किया है।
2- संगडाह की 12 व नाहन की 5 पंचायतों में 22 नवम्बर को होगी विशेष ग्राम सभा: उपायुक्त
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला सिरमौर के विकास खण्ड संगडाह की 12 तथा विकास खण्ड नाहन की 5 ग्राम पंचायतों में 21 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा में आंशिक संशोधन किया है जिसके तहत इन ग्राम पंचायतों में यह विशेष ग्राम सभा 22 नवम्बर 2021 को आयोजित होगी। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में 21 नवम्बर 2021 को रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के जामू कोटी में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत
जामू कोटी,छोऊ बोघर, कोटी धीमान, भाटगढ,खालाक्यार,जडग,खूड द्राबिल,बाऊनल काकोग, रजाना, माईना गढेल,गनोग व दानाघाटो तथा विकास खण्ड नाहन की ग्राम पंचायत ददाहु, कटाह शीतला, कमलाड, पनार व दीदबगड के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इसलिए संशोधन के अनुसार में अब कोविड-19 की दूसरी खुराक का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन 22 नवम्बर 2021 को होगा। कोविड मद हेतू ग्राम सभा की गणपूर्ति आवश्यक नही होगी, जबकि किसी अन्य मद पर चर्चा के लिए गणपूर्ति होना आवश्यक होगा।
3- पांवटा में गुरूनानक देव जी के प्रकटोत्सव की रही धूम, सजा कवि दरबार।
सिख समाज के पहले गुरू गुरूनानक देव जी के 552वें प्रकटोत्सव की पांवटा साहिब मे धूम रही। गुरुद्वारा साहिब मे गुरु ननक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। शुक्रवार को गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब में सुबह से ही श्रद्वालुओ का तांता लगा रहा। लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं ने गुरूद्वारे में मत्था टेककर आर्शिवाद लिया। इस मौके पर विशेष रूप सै निशान साहब की सेवा व अमृत संचार हुआ। गुरूद्वारा साहिब में सारा दिन विशेष दीवान सजाया गया। बीते बुधवार को भक्तों द्वारा रखे गए तीन अखंड पाठ का भी भोग के साथ समापन हो गया। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के मीत प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह व कोषाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी
का प्रकटोत्सव पर पांवटा मे बड़ी संख्या मे सिख संगत पंहुची। हर वर्ष की तरह इस साल भी प्रकटोत्सव पर प्रभात फेरियों व अखंड पाठ का आयोजन किया गया। इस बार यह 552वां साला है जिस कारण रौनक दुगुनी रही। गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर उतर भारत के विभिन्न राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व उत्तराखण्ड समैत दिल्ली आदि राज्यों से भारी संख्या में संगते पहुंची। संगत यहां गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के साथ हरियाणा राज्य के गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन यमुनानगर मे भी मत्था टेककर सुख-समृद्वि के लिए आर्शिवाद ले रहे है। पांवटा साहिब में आने वाली संगत के लिए रहने व ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई थी। और गुरूद्वारे में अटूट लंगर चलता रहा। शनिवार को गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव का मुख्य कार्यक्रम रहा जिस कारण गुरुद्वारा साहिब मे भारी संख्या मे संगत मत्था टेकने पंहुची। रात को भव्य कवि दरबार का आयोजन हुआ जिसमे उच्च कोटी के कवियों ने गुरू नानक देव जी के जीवन पर आधारित रचनाओं की प्रस्तुति देकर संगत को निहाल किया। बहरहाल पांवटा साहिब मे गुरु नानक देव जी का प्रकट उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
4- नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेटसमैन: बिंदल
देव दीपावाली एवं गुरू पर्व के महान दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने के फैसले ने उन्हें दुनिया के सबसे बड़ा स्टेटसमैन बना दिया है। यह बात नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने कही। उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा यह घोषणा करना सारी दुनिया के लिए एक नया संदेश लेकर आया है। भारत का लोक तंत्र विश्व का सबसे शानदार लोकतंत्र बन कर उभरा है, नरेन्द्र भाई मोदी देश के सबसे बड़े स्टेटसमैन बन कर उभरे हैं। डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि अंग्रेज यानि ब्रिटिशर अपने आपको लोकतंत्र का मसीहा बताते हैं, परन्तु भारत की धरती के कण-कण ने उनकी दरिंदगी देखी है, लाखों करोड़ों भारतीयों ने उनकी हैवानियत सही है, भारत का साक्षात्कार अंग्रेजी हुकूमत में जलियांवालाबाग कांड जैसे अनेकों नरसंहारों से हुआ है। अमानवीयता का नग्न नृत्य ब्रिटिशर की हुकुमत में होता था और वे लोकतंत्र के नायक कहलाते थे। परन्तु नरेन्द्र मोदी ने केवल इसलिए 3 कृषि कानूनों को वापिस ले लिया क्योंकि वे इससे
होने वाले लाभ किसानों को नहीं समझा पाए, या फिर हमारे किसान भाई समझ नहीं पाए। भारत ने ‘‘भारत माता’’ का विभाजन देखा है, करोड़ों भारतीयों को अपना घर-बार, माता-पिता, बच्चों से बिछुड़ते देखा है, भारत विभाजन की आग में लाखों के कत्लेआम का साक्षी बना है। डा. बिन्दल ने कहा कि यह पहला अवसर है कि देश के विकास के लिए, किसान की आमदनी को दोगुना करने के लिए, कृषि कानून लाए गए। उन कानूनों का लाभ किसान को मिलेगा यह बात किसान को हम समझा नहीं पाए और प्रतिपक्ष कभी किसान का भला नहीं चाहता था, जिसने किसान को यह विषय समझने नहीं दिए। ‘‘देश का हित मेरे लिए सर्वोपरि है, देश हित में, मैं सदेैव कार्य करता रहूंगा.. ‘‘ यह कहते हुए क्षमा याचना के साथ कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा नरेन्द्र भाई मोदी ने कर डाली और व दुनिया के सबसे बड़े स्टेटसमैन बन गए और आज का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है।
5- पांवटा साहिब में कल इन 25 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 21 नवम्बर को 25 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजौली, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
6- सिरमौर में कुछ वर्षों से कम हुए हैं बाल विवाह के मामले: सुमित्रा
सिरमौर जिला में बाल विवाह के मामले पिछले कुछ वर्षों से कम हुए हैं। यह बात चाइल्ड लाईन सिरमौर की जिला समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कि हालांकि अभी भी बाल विवाह के मामलों मे पूरी तरह से अंकुश नही लगा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अप्रैल माह से अब तक जिला में बाल विवाह के 21 मामले चाइल्ड लाइन सिरमौर के पास पहुंचे है, जिनमें से कुछ मामले पोस्को एक्ट में तब्दील हुए है। जबकि एक मामले में लड़की की
उम्र 18 वर्ष से ऊपर पाई गई है। लिहाजा जिला में इस साल 20 मामले ही बाल विवाह के पाए गए है। जिला समन्वयक 14 नवंबर से शुरू हुए चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के तहत आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को नाहन में मीडिया से बातचीत कर रही थी। जिला समन्वयक ने बताया कि सिरमौर जिला के संगड़ाह, शिलाई व पांवटा साहिब से ही अधिकतर बाल विवाह के मामले सामने आते है। उन्होंने कहा कि हालांकि बाल विवाह के मामलों में कुछ कमी आई है, जिसका एक बड़ा कारण पुलिस का सहयोग रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस तरह की शिकायतों को तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दर्ज करवाएं। ताकि हम उनकी मदद को पंहुच सके।
7- पांवटा के इन इलाकों के कल और परसों बिजली बंद।
पांवटा साहिब के विभिन्न हिस्सों मे दो दिन बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब में नए 33 केवी सब स्टेशन के निर्माण व मुरम्मत कार्य के चलते 21 व 22 नवंबर को पांवटा साहिब शहरी क्षेत्र व आस पास के इलाकों में पावर कट रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल पांवटा साहिब के सहायक अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि 33केवी सबस्टेशन के साथ नए 11केवी फीडर प्रस्तावित 33केवी फीडर पांवटा साहिब के निर्माण व मुरम्मत कार्य के चलते 21 व 22 नवंबर को विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 21 नवंबर 11 केवी
फीडर पांवटा साहिब और 11केवी फीडर हॉस्पिटल पांवटा साहिब के मुरम्मत कार्य के चलते मेन मार्केट पांवटा साहिब, पीएनबी के नजदीक, वेटनरी अस्पताल के नजदीक शिवा कॉलोनी, बीएसएनएल ऑफिस, पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब, तहसील ऑफिस, इंदिरा मार्केट, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, सरकारी कॉलोनी, गीता भवन के नजदीक और गोविंदघाट के नजदीक विद्युत सप्लाई सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।
जबकि 22 नवंबर को 11केवी देवी नगर फीडर, 11 केवी विश्वकर्मा चौक फीडर के मुरम्मत कार्य के चलते बैंक कॉलोनी शमशेरपुर, वाई प्वाइंट, वीआईपी रिजॉर्ट, पाल हवेली, बंगारन चौक, एसबीआई एडीबी ब्रांच, एकता कॉलोनी, मोगीनंद, बस स्टैंड, बस स्टैंड मार्केट, विश्वकर्मा चौक, देई जी साहिब मंदिर व कृपालशिला में विद्युत आपूर्ति सुबह से शाम तक बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
(हिमाचल)
1- प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं को सहेजने एवं संरक्षित करने की है आवश्यकता: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज किन्नौर जिला के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान रिकांपिओ में 77 करोड़ रुपये लागत की 31 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये। इसके उपरान्त पांच दिवसीय जनजातीय नृत्य व क्राफ्ट मेला के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित लोगों का संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष को पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बड़े समारोह को आयोजित करने के लिए 30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी जनजातीय हथकरघा एवं हेंडलूम बुनकरों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला अपनी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। जय राम ठाकुर ने कहा कि आज हमें प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं को सहेजने एवं संरक्षित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला
बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक प्रदान करने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है तथा किन्नौर जिला इसमें अग्रणी बनकर उभरा है और यह कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक प्रदान करने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश का प्रथम जिला बना है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह न केवल एक महान प्रशासक और नेता थे, बल्कि जनजातियों संस्कृति के प्रमुख संवाहक भी थे। उन्होंने कहा कि यहां स्थापित संग्रहालय को और सुदृढ़ करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी भी इसी क्षेत्र से संबंध रखते हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्र से संबंध रखने के कारण वे इन क्षेत्रों की विकासात्मक आवश्यकताओं से भली-भांति परिचित हैं।
2- मुख्यमंत्री ने रिकांपिओ को दी 77 करोड़ रुपये की सौगात।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने किन्नौर दौरे के दौरान प्रशासनिक कार्य प्रणाली को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का एक पद सृजित करने की घोषणा की। उन्होंने शोब्रांग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और ग्राम पंचायत संगड़ाह में पशु औषधालय स्थापित करने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर का दर्जा बढ़ाकर इसे नागरिक अस्पताल करने और राजकीय उच्च पाठशाला पानवी का दर्जा बढ़ाकर इसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पटवार वृत्त कनम को तहसील पूह से हटाकर तहसील मुरंग के अधीन लाया जाएगा। जय राम ठाकुर ने सांगला तहसील की ग्राम पंचायत सपनी में 1.43 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना सापनी के चरण 1 से 4 के संवर्धन कार्य का शुभारंभ, बटसेरी सम्पर्क सड़क पर बस्पा खड्ड पर 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 170 फीट लंबे बेलीपुल, शांगों गांव की सम्पर्क सड़क पर भाबा खड्ड पर 5.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित
160 फीट लंबे बेली पुल, 3.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टापरी (छोल्टू) पुनंग सड़क, 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप-स्वास्थ्य केंद्र रूनाग, क्षेत्रीय अस्पताल रिकांपिओं में सामुदायिक सामाजिक जिम्मेवारी (सीएसआर) के अंतर्गत 92 लाख रुपये की लागत से स्थापित 250 एलएमपी क्षमता के पीएसए आॅक्सीजन उत्पादन प्लांट, ग्राम पंचायत रिस्पा में 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना स्किबा, मुरंग तहसील की ग्राम पंचायत रारंग में रारंग, खादरा स्वादेन और शिलापुर गांव के लिए 68 लाख रुपये की लागत से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने निचार तहसील की ग्राम पंचायत रमनी में 83 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना सोलब्रे से फ्राचीतंग के री-माॅडलिंग कार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय पाठशाला निचार के लिए 99 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल आपूर्ति योजना, निचार एवं एकलव्य आदर्श पाठशाला निचार के लिए 11.46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मल निकासी योजना, निचार तहसील की छूटी हुई बस्ती मीरू के लिए 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल आपूर्ति योजना, निचार तहसील की ग्राम पंचायत बाड़ी में पेयजल आपूर्ति योजना बाड़ी के 1.47 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले री-माॅडलिंग कार्य, निचार तहसील की ग्राम पंचायत रूपी में 1.17 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना रूपी, ग्राम पंचायत रूपी में 1.23 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना गुरगुरी (मझगांव), ग्राम पंचायत मीरू में पेयजल आपूर्ति योजना चाओलिंग के 1.11 करोड़ रुपये के री-माॅडलिंग कार्य, निचार तहसील ग्राम पंचायत यांगपा में पेयजल आपूर्ति योजना भाबा घाटी के 2.38 करोड़ रुपये के री-माॅडलिंग कार्य, निचार तहसील की ग्राम पंचायत चगौन में पेयजल आपूर्ति योजना चगौन के 1.02 करोड़ रुपये के संवर्द्धन कार्य एवं एफएचटीसी के शेष घरों को पेयजल कनेक्शन प्रदान करने, कल्पा तहसील की ग्राम पंचायत खवांगी में खवांगी, उद्योग केंद्र से नीचे की ओर स्थित बस्ती और शारबो के लिए 1.68 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना, कल्पा तहसील की ग्राम पंचायत कोठी में छूटी हुई बस्ती कोठी और चुंगलिंग के लिए 1.37 करोड़ रुपये की पाईप पेयजल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत किलबा में किलबा और लिंगे गांव के लिए 86 लाख रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना और सांगला तहसील की ग्राम पंचायत युला में 86 लाख रुपये की प्रवाह सिंचाई योजना रिसूरो से कुनिंदे का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने रिकांगपिओ में 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सतर्कता पुलिस
थाना, रिकांगपिओ में 1.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजस्व सदन, रिकांगपिओ में 1.88 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ई.वी.एम. भंडारण गृह, भाबानगर में 7.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्टेडियम, पूह तहसील की ग्राम पंचायत रोपा में प्रवाह सिंचाई योजना रकेन के 74 लाख रुपये के री-माॅडलिंग कार्य, पूह तहसील में 94 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अकपा उप-मंडल के सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं आवास, मुरंग तहसील की ग्राम पंचायत चारंग में 86 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली प्रवाह सिंचाई योजना निचला बेबग्या, रिकांगपिओ में 6.85 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सीए स्टोर तथा ग्याबोंग में 14.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पैकिंग एवं ग्रेडिंग गृह की भी आधारशिला रखी। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल, रिकांगपिओ में दो पीएसए 250 एलपीएम आॅक्सीजन संयंत्रों का लोकार्पण किया।
3- सरकार वार्ता को बुलाएं वरना होगा दिल्ली जैसा आंदोलन: मंच
हिमाचल सरकार ने संयुक्त किसान मंच को जल्द वार्ता को न बुलाया तो दिल्ली जैसा आंदोलन हिमाचल मे भी शुरू होगा। यह बात मंच ने शिमला मे आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को संयुक्त किसान मंच ने किसानों की जीत करार दिया है। इसके साथ ही संयुक्त किसान ने प्रदेश में किसानों और बागवानों की प्रमुख मांगों को लेकर वार्ता के लिए न बुलाए जाने पर प्रदेश सरकार पर तीखा निशाना साधा है। शनिवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंच के राज्य संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों व बागवानों की 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को 3 ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक वार्ता के लिए बुलाया गया है। हरीश चौहान ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार का ये ही रवैया रहा तो दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी एक बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सूबे के पौने 3 लाख कर्मचारियों के लिए 4 साल बाद जेसीसी की बैठक बुलाई है, जिसका स्वागत किया जाता
है लेकिन प्रदेश की जो 70 फीसदी आबादी कृषि और बागवानी क्षेत्र से जुड़ी है, उनकी मांगों को सुनने के लिए सरकार तैयार नहीं है। हरीश चौहान ने कहा कि किसानों और बागवानों की अनदेखी को सहन नहीं किया जाएगा। हरीश चौहान ने कहा कि सभी बागवानी-कृषि उत्पादों को एमएसपी के दायरे में लाया जाए। संजय चौहान ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी गहरा चुकी है। किसानों को खाद नहीं मिल रही, जहां मिल रही है, वह महंगी या पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है। इसी तरह खाद पर सबसिडी के सारे दावे हवा हो गए हैं। भूमि अधिग्रहण में जो मुआवजा मिलता है, वह दूसरे प्रदेशों की तुलना में काफी कम है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर संयुक्त किसान मंच भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के साथ मिलकर 14 दिसम्बर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र का घेराव करेगी।
4- ट्राईसिटी मे दिखे हिमाचली संस्कृति के रंग
ट्राइसिटी में आज हिमाचल की संस्कृति के रंग मे रंगी नजर आई। हिमाचल की प्रतिभा और संस्कृति के रंगों का संगम लोक गीतों व लोक नृत्य की धड़कन में चंडीगढ़ वासी भी शामिल हो गए। मौका सर्व कल्याणकारी संस्था (पंजीकृत) द्वारा ट्राई सिटी स्थित हिमाचल की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शनिवार को सेक्टर 41 बी स्थित रामलीला ग्राउंड में अपने 17वें वार्षिक समारोह का था। यह पहला अवसर था जब संस्था के चेयरमैन व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा की पहल पर चंडीगढ़ में हिमाचल की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एक साथ एक मंच पर एकजुट होकर आई और यह कार्यक्रम हिमाचली भाईचारे व गौरवपूर्ण संस्कृति का प्रतिबिंब बन गया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं को शान-ए-हिमाचल और शान-ए-हिंद अवार्ड से भी अलंकृत किया गया। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक व पार्श्व गायक धीरज शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने अपनी जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति के रंग बिखेरे। इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ के नवनिर्माण में हिमाचल प्रदेश के लोगों का योगदान भी छिपा हुआ नहीं है और चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचलियों की मेहनत, ईमानदारी, प्रतिभा और ऊर्जा की महक यहां की फिजाओं में भी घुली हुई है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचल के लोगों ने अपनी गौरवपूर्ण परंपराओं को सहेज कर रखा है और हिमाचल के संस्थाएं हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका निभाती आई हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश के
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को एक साथ एक मंच पर लाने के लिए सुजानपुर के विधायक व सर्व कल्याणकारी संस्था के चेयरमैन राजेंद्र राणा को साधुवाद दिया। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग दुनिया में जहां जहां गए हैं वहां अपनी ईमानदारी, मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति का लोहा मनवाया है। हिमाचल प्रदेश के मेहनती लोगों की बदौलत ही आज हिमाचल देश के पहाड़ी राज्यों में विकास के मामले में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है। राणा ने कहा कि चंडीगढ़ में रह रहे हिमाचल प्रदेश के शांतिप्रिय, ईमानदार, बहादुर, मेहनती और उत्सव प्रेमी लोग राष्ट्र के नवनिर्माण के साथ-साथ चंडीगढ़ के विकास में भी हमेशा अग्रणी रहकर अपना योगदान देते आए हैं। चंडीगढ़ के निर्माण व विकास में क्योंकि हिमाचलियों का भी पूरा योगदान रहा है इसलिए पंजाब व हरियाणा की तर्ज पर इस केंद्र शासित राज्य में हिमाचल प्रदेश को भी वाजिब हिस्सा मिलना चाहिए।
इन्हे मिला सम्मान-
इस समारोह में चंडीगढ़ में रहकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाली 8 शख्सियतों को ‘‘शान-ए- हिमाचल‘‘ और 3 शख्सियतों को शान -ए - हिंद अवार्ड से अलंकृत किया गया। शान ए हिंद अवार्ड प्राप्त करने वाली हस्तियों में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में परमाणु चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर बलजिंदर सिंह, एडवांस्ड आई सेंटर पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्रमुख डॉ सुरेंद्र सिंह पांडव और आईटी क्षेत्र के लिए छोटू शर्मा शामिल रहे। इसी तरह शान-ए- हिमाचल अवार्ड गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंडीगढ़ में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर जीत राम, पीजीआई
चंडीगढ़ में वर्ष 2017 से एनेस्थीसिया विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ राजीव चौहान, श्री लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक मण्डी में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉक्टर अक्षय मिन्हास, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रोफेसर और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मुकुल कुमार, भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान गोपाल दास, सामाजिक कार्यों के लिए होशियार सिंह व पंडित ओम प्रकाश शर्मा तथा शिक्षा क्षेत्र के लिए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलमपुर जिला कांगड़ा के प्रिंसिपल विक्रम सिंह को दिया गया।
5- मास्टर्स गेम्स युवाओं को देगा मैदान मे उतरने की प्रेरणा: कृतिका
सोलन जिला के नौणी मे चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स शुरू हो गई है। गेम्स का शुंभारंभ उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने किया। इस मौके पर कृतिका कुल्हारी ने कहा कि खेल हर उम्र के लिए मायने रखता है। मास्टर्स गेम्स के माध्यम से युवाओं को भी खेलने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब सीनियर खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा ज्यादा समय मोबाइल पर बिता रहे हैं, जो चिंता का विषय है। खेलों की ओर युवाओं का रूझान होना चाहिए ताकि
हमारी युवा पीढ़ी स्वस्थ हो। खेल ही हमें हर उम्र में चुस्त व दुरूस्त रखता है। सोलन के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश कश्यप ने भी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मास्टर्स गेम्स ऐसा प्लेटफोर्म है, जहां हर आयु वर्ग का व्यक्ति अपने हिसाब से गेम्स चयन कर खेल सकता है। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि यह चौथी राज्यस्तरीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता नौणी यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही है। जिसमे 100 वर्ष तक के बुजुर्ग खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।
6- 15 दिसम्बर तक अफसरों-कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 10 दिसम्बर से शुरू होने वाले शीत सत्र के चलते शिक्षा विभाग में एक से 15 दिसंबर तक कर्मचारियों और अफसरों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। धर्मशाला के तपोवन में होने वाले शीत सत्र के चलते उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है। विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित लगे सभी प्रश्नों के जवाब जल्द देने को भी कहा है। कहा गया है कि विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए। रात को आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा। शीत सत्र के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक
कॉलेज, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रिंसिपल डाइट और इन अधिकारियों के तहत काम करने वाले स्टाफ को छुट्टियां नहीं मिलेंगी। दरअसल, शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं, कितने पद रिक्त हैं। कितने पद भरे गए हैं। निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कॉलेजों का निरीक्षण किया। कितने नए स्कूल, कॉलेज खोले गए। सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्या स्टेटस है, इस बारे जवाब तैयार करने होंगे। इसलिए छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है।
7- कल होगी जेबीटी व टीजीटी मेडिकल विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा।
रविवार यानि कल जेबीटी व टीजीटी मेडिकल विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों में संचालित होगी। जेबीटी टैट का समय सुबह 10 से 12:30 बजे तथा टीजीटी मेडिकल का समय 2 से 4:30 बजे रहेगा। जेबीटी टैट के लिए 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें करीब 7798 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं टीजीटी मेडिकल टैट के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें करीब 5551 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
इसके अतिरिक्त पंजाबी व उर्दू विषय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा 28 नवम्बर को होगी। पंजाबी व उर्दू टैट दोनों के लिए एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पंजाबी टैट में करीब 218 व उर्दू टैट में 26 परीक्षार्थी हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है तथा कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है। इससे पहले टीजीटी आर्ट्स, शास्त्री, टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी टैट परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है।
8- हिमाचल मे महसूस किये गये भूकंप के झटके।
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस बार प्रदेश के मंडी जिले में धरती कांपी है। शुक्रवार देर रात करीब 12.01 बजे मंडी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रिक्टर
स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। आधी रात को नींद में होने के चलते लोगों को भी भूकंप महसूस नहीं हुआ। गोर हो कि एक दिन पहले ही गुरुवार को कांगड़ा जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 आंकी गई थी।
क्राईम/एक्सीडेंट
1- यहां तेंदुए ने मार डाले आधा दर्जन मवेशी।
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के क्यारी गुंडाह में तेंदुए ने करीब आधा दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। तेंदुए की क्षेत्र में दस्तक के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बन गया है। बीते दिनों शिमला मे बच्चे के साथ हुए हादसे के बाद से ग्रामीण और ज्यादा सहमे हुए हैं। क्यारी गुंडाह पंचायत की प्रधान स्नेह लता ने बताया कि ग्राम पंचायत के गांव डोहर निवासी सोहन सिंह पुत्र सुंदर सिंह की 5 बकरियां व एक भेड़ को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया है। प्रधान ने बताया कि संबंधित व्यक्ति बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले गया था। इस दौरान एक तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया और 5 बकरियों व एक भेड़ को मौत के घाट उतार दिया, जिससे उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा है। व्यक्ति के परिवार का पालन पोषण इन बकरियों पर ही निर्भर था, लेकिन तेंदुए ने बकरियों को अपना निवाला बना दिया। पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन व संबंधित विभाग से मदद की गुहार लगाई है। प्रधान ने भी प्रशासन से सोहन सिंह को उचित मुआवजा देने की मांग की है। उधर, वन परिक्षेत्र कार्यालय के वन खंड अधिकारी मिल्लाह कंवर सिंह राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित वन बीट के वन रक्षक ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट बना दी है, जो आवश्यक कार्यवाही के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। वहीं ग्रामीणों को जंगल की तरफ जाते समय एहतियात बरतने को कहा गया है।
2- सिरमौर मे डेढ़ किलोग्राम से अधिक चरस बरामद।
सिरमौर जिला के ग्रामीण क्षेत्र नौहराधार में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति से 1 किलो 587 किलोग्राम चरस बरामद की है। यह व्यक्ति सड़क पर पैदल जा रहा था। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर
टीम ने हरिपुरधार-नौहराधार पर एक राहगीर को रोककर पूछताछ की। शक होने पर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी गांव जुईनल कुपवी जिला शिमला का रहने वाला है। एसपी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-