Paonta Sahib: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे पाँवटा साहिब के शिवालय, महाशिवरात्रि पर्व की धूम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे पाँवटा साहिब के शिवालय, महाशिवरात्रि पर्व की धूम  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे पाँवटा साहिब के शिवालय, महाशिवरात्रि पर्व की धूम

पांवटा साहिब उपमण्डल शुक्रवार को बम बम भोले के जयकारों से गूंजा। महाशिवरात्रि पर्व के सुअवसर पर शिवालयों मे सुबह से ही भक्त कतार में लगे और हर हर महादेव का जयघोष करने लगे। सभी शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसी कड़ी मे पातालेश्वर महादेव मंदिर पातलियो में भी भारी संख्या में भक्त

भोले बाबा के दर्शनों को पंहुचे। यहां सुबह चार बजे से भक्त लाइनों में लग गये थे। मंदिर समीति ने पर्व पर लगने वाले मेले मे व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रावधान किए है। समीति के अध्यक्ष दाताराम चौहान व प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौर ने बताया कि मंदिर मे पर्व के सफल आयोजन के लिए अलग अलग समीतियां गठित की गई है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 4 बजे शिवलिंग मंगल स्नान प्रारंभ हुआ। सवा सात बजे शिवजी की

आरती के बाद सवा आठ बजे ध्वजारोहण हुआ। इसके साथ साथ ही पांवटा के बद्रीपुर शिवमंदिर, तारुवाला शिवमंदिर, बांगरण शिव मंदिर, मतरालियो शिवमंदिर आदि समैत गिरिपार के सहंस्रधारा, धोलीढांग, डांडा, बातापुल, कफोटा, शिल्ला, गिरनौल, टिम्बी, अड़ावंला आदि शिव मंदिरों मे भी महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व धार्मिक रितिरिवाजों के साथ मनाया जा रहा है। सभी मंदिरों मे 09 मार्च शनिवार को विशाल भण्डारे आयोजित किए जायेंगे।

उल्लैखनीय है कि शिवरात्रि पर्व पर पांवटा साहिब के पातलियों मे भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे दूर दूर से श्रद्वालू आतें है। यहां पर दोनो दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। समीति ने बताया कि इस बार भी मेले के दारैान व्यवस्था का विषेष ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी भी श्रद्वालू को दिक्कत न हो। मेले के दौरान पुलिस की सहायता ली जाती है ताकि वाहनो की आवाजाही प्रभावित न हो।