स्कूल बंद-भीड़ खुली....... 24 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

स्कूल बंद-भीड़ खुली.......  24 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रीगण।

स्कूल बंद-भीड़ खुली.......

24 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

खुलेंगे काॅलेज, बंदिशें यथावत, 4 हजार भर्तियां, शिमला को बड़ी योजना, चुराग मे बैठेगा BDO, कमजोर वर्ग का कल्याण, फिर होगी इन्वेस्टर मीट, साबित होगी बंटवारा यात्रा, टूटी नेताओं की नींद, फिर सताएगा अंबर और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) श्री गुरू गोविन्द सिंह जी ग्रंथ के तीन पवित्र स्वरूप आज काबुल से भारत पंहुच गये। इस दौरान उन्हे रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पंहुचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी।

स्थानीय (सिरमौर)

1- शिलाई के नेताओं को साढ़े तीन साल की नींद के बाद अब आ रही जनता की याद- नात्थु राम

वो लगभग चार साल तक सोते रहे, जनता की दिक्कतों से उन्हे कोई लेना देना नही था। चाहे वो कच्ची ढांग मे 17 दिन बंद हुए एनएच का समय हो या 23 दिन तक कालीढांग मे बंद सड़क मार्ग के दौरान क्षेत्र के लोगों को आ रही दिक्कतों का समय हो। शिलाई के नेताओं को जनता की कोई चिंता नही थी। यह बात शिलाई विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी और एंटी क्रप्शन एंड क्राइम

कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नात्थु राम चौहान ने कही। जारी बयान मे नात्थु राम चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा तथा कांग्रेस के नेताओं ने पिछ्ले साढ़े तीन से चार वर्षों मे जिस प्रकार जनता को खून के आंसू रुलाया है उसका हिसाब लोग आगामी विधानसभा चुनाव मे जरूर देंगे। नात्थु राम चौहान ने कहा कि उन्हे अहसास है कि कच्ची ढांग के पास जब एनएच बंद हुआ तो जनता कितनी परेशान रही। क्योंकि वह रोज मौके पर रहते थे और प्रशासन से लगातार लोगों के आवागमन के लिए व्यवस्था करने की मांग करते रहे। परंतु भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को उस समय भी अपने क्षेत्र की जनता की मुश्किलों की नही बल्कि पच्छाद विधानसभा का उप चुनाव जीतने की पड़ी थी। तभी तो 17 दिन तक भाजपा और कांग्रेस के शिलाई के दोनो नेता मौके पर देखने तक नही पंहुचे। यही हाल बीते दिनों कालीढांग के पास बंद हुए एनएच के दौरान रहा। तीन चार दिनों तक नेताओं ने सुध नही ली। और जब उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रशासन और नेताओं को चैताया तब कंपनी ने काम शुरू किया। इन 23 दिनों मे भी क्षेत्र की जनता को जो दिक्कतें आई वह नही भूल सकते। वह हर दिन मौके पर रहे और लोगों की मदद की। अब जब एनएच खुल गया और चुनाव को कम समय रह गया है तो दोनो नेता क्षेत्र मे दस्तक देकर जन हितेषी बन रहे हैं। लेकिन जनता सब जानती है और आगामी विधानसभा चुनाव मे चुन-चुन कर हिसाब लेगी। 

2- गीता भवन शिव मंदिर निर्माण के सहयोग को बढ़े हाथ, व्यापार मंडल पांवटा ने दिया एक लाख एक हजार रूपये।

पांवटा साहिब मे श्री सनातन धर्म सभा द्वारा गीता भवन मंदिर का नवनिर्माण तथा उसके साथ सराय घर को बनाया जा रहा है। क्षेत्र के दानी सज्जनों एवं धर्मार्थ संस्थाओ के योगदान से यह भव्य धार्मिक परिसर तैयार हो रहा है। इस कड़ी में आज व्यापार मंडल पांवटा साहिब द्वारा मंदिर निर्माण मे सहयोग हेतु

101000 रूपये की दान राशि कार सेवा हेतू समर्पित की गई। जिसके लिए समस्त मंदिर कमेटी तथा श्री सनातन धर्म सभा व्यापार मंडल को धन्यवाद प्रेषित करते हुए संस्था की उन्नति हेतु प्रभु चरणों में विनती करती है। सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है जिसमे सभी धर्म प्रेमी सहयोग कर सकते हैं। इस मौक पर मंदिर परिसर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनेंदर सिंह नॉटी, चेयरमैन संजय सिंघल सहित पंकज पूरी, संदीप बत्रा, रविंद्र खुराना, एकांत गर्ग, नीलू चौधरी, अशोक गोयल के साथ मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अजय संसरवाल, दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अजय मंगला आदि भी उपस्थित रहे।

3- भाजयुमो पांवटा ने मांगा मारपीट के आरोपी पदाधिकारी से स्पष्टीकरण।

भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने प्रेस ब्यान जारी करते

हुए बताया कि उन्होंने अपने युवा मण्डल के सहयोगी मुख्य प्रवक्ता सुल्तान मलिक को पत्र जारी कर उन पर लगे मारपीट के आरोप में व पुलिस द्वारा उन पर की जा रही कार्यवाही पर जवाब माँगा हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष ने उनसे जवाब माँगा हैं कि यदि यह सभी तथ्य सच हैं, जैसी जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिल रही हैं तो क्यूँ ना उन पर पार्टी की और से अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें निष्काषित किया जायें। उन्होंने इस पत्र का जवाब उनसे तीन दिनो में माँगा हैं। अध्यक्ष ने कहा हैं कि युवा मोर्चा के किसी भी पदाधिकारी व सदस्यों से पार्टी कभी भी ऐसी अपेक्षा नहीं करती। अगर ऐसा कोई करता हैं तों उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक करवाही अम्ल में लायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित हैं जिस बलबूते पर पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी हैं। उन्होंने इस पत्र की प्रति ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता को भी भेजी हैं।

4- पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा हलाहं स्कूल प्रबंधन समीति के अध्यक्ष।

शिलाई क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा के आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा द्वारा की गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाहं तीन पंचायतों का केंद्र बिंदु है। सर्वप्रथम पिछली विद्यालय प्रबंधन समिति को निरस्त किया गया। तत्पश्चात

सत्र 2021-2024 के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन आम सहमति से हुआ और ग्राम पंचायत लौजा से संबंध रखने वाले पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की नवगठित विद्यालय प्रबंधन समिति में 22 सदस्यों का चयन हुआ जिसमें 14 सदस्य अभिभावकों की तरफ से एवं तीन सदस्य अध्यापकों की तरफ से चयनित हुए। ग्राम पंचायत हलाहं की प्रधान सविता ठाकुर को विद्यालय प्रबंध समिति की पदेन सदस्य नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राम भज शर्मा सदस्य सचिव के रूप में काम करेंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति में राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित एवं सेवानिवृत्त (अध्यापक) जगत राम शर्मा, वार्ड सदस्य प्रताप चौहान तथा गुरु कृपा नवयुवक मंडल लौजा के महासचिव प्रकाश भारद्वाज को मनोनीत सदस्य नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त बलदेव ठाकुर, रणजीत खाजटा, दिलीप सिंह, रीना देवी, कला देवी, उदयराम चौहान, रीना देवी, गुलाबी देवी, राजेश शर्मा, कांता देवी, गीता देवी, सुंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, विमला देवी को सदस्य नियुक्त किया गया। नवनियुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति कार्यकारिणी को निवर्तमान अध्यक्ष रोशन शर्मा, कार्यकारिणी के निवर्तमान सदस्यों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा फूल मालाएं अर्पित करके कार्यभार सौंपा गया। मंच संचालन का कार्य विद्यालय के कला स्नातक धर्मपाल शर्मा एवं मीडिया प्रभारी का कार्य विज्ञान स्नातक अनिल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यकारिणी का गठन के समय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश शर्मा ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति के संदर्भ में अपने विचार रखें। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों के इलावा विद्यालय के शारीरिक शिक्षा देवराज शर्मा, मनोज शर्मा, दिलीप शर्मा, प्रताप चौहान, कल्याण वर्मा, गोपाल ठाकुर, कपिल सरस्वती, सपना शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी, लिपिक सुनील कुमार, सेवादार संतराम शर्मा, मिड डे मील कर्मचारी तोताराम शर्मा, इंदर शर्मा एवं सुरेश कुमार मौजूद रहे।

5- पांवटा साहिब खण्ड में कल भी 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण 
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  25 अगस्त को 15 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण  किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, सत्संग भवन

पांवटा साहिब, इ.एस.आइ. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरखुवाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, सी.सी.आई. राजबन,  उप स्वास्थ्य केंद्र पल्होड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कांति मशवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र मिस्रवाला, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुआं इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी मजदूर  एवं  जिन्होंने अभी  तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी मजदूरों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की।

6- शिलाई मे कृषि व्यवसाय को मजबूत, सुगम व सरल करवाने पर हुआ मंथन।

शिलाई मे जन जागरण विकास मोर्चा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता कुलदीप शर्मा ने की। बैठक में कृषि व्यवसाय को मजबूत, सुगम व सरल करवाने हेतु मंथन किया गया। जन जागरण विकास मोर्चा अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पशुपालन के तहत केंद्रीय सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के समाधान को लेकर जरूरी

कदम उठाने को सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड के तहत लगभग 5 पंचायतों के करीब 6 दर्जन लोगों ने आवेदन किया था। परंतु सरकार की इस योजना के तहत लोगों को कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि गरीब किसानों को गुमराह किया जा रहा है। जिससे किसान ठगा हुआ  महसूस कर रहे हैं। जन जागरण विकास मोर्चा सदस्य गोपाल नौटियाल ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के संदर्भ में जब बैंक प्रबंधक शाखा शिलाई और प्रबंधक नबार्ड से इस संदर्भ में फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने का मात्र आश्वासन दिया लेकिन कार्ड नही बनाए है। किसानों की समस्याओं का हल दिखाई देता नजर नहीं आ रहा। किसानों ने जन जागरण विकास मोर्चा शिलाई के माध्यम से सरकार व प्रशासन से पशुपालन विभाग में प्रतिनियुक्त डॉक्टर को सप्ताह में कम से कम 2 दिन बैठने हेतु आग्रह किया है। इस बैठक लायक राम नौटियाल, इंदर नौटियाल, अमित नौटियाल, खजान ठाकुर, सूरत सिंह, सुरेश चौहान, कंवर सिंह, प्रोमिला चौहान, कंवर चौहान, चमेल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

7- उर्जा मंत्री कल पांवटा मे सुनेंगे समस्याएं।

हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कल पांवटा साहिब लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे जनता की समस्याएँ सुनेंगे। जारी टुअर प्रोग्राम के मुताबिक ऊर्जा मंत्री 25 अगस्त से 27 अगस्त दोपहर तक पांवटा

साहिब मे होंगें। 25 अगस्त को वह पूरे दिन रेस्ट हाउस मे जनता से मिलेंगे। 26 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों मे जाकर सिंचाई योजना और टयूबवैल का भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगें। 27 अगस्त को दोपहर तक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे जन समस्याओं का निपटारा करेंगे और दोपहर बाद पांवटा साहिब से मंडी के सरकाघाट के लिए रवाना होंगे। 


(हिमाचल)

1-कैबिनेट निर्णय: स्कूल बंद लेकिन भीड़ को खुली छूट। 

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने आज हुई बैठक मे निर्णय लिया है कि प्रदेश के स्कूल आगामी 4 सितम्बर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक मे चर्चा के बाद यह निर्णय हुआ कि अभी कोरोना के मामले बढ़ने लगे है इसलिए 4 सितम्बर तक स्कूल बंद रखे जायेंगे। वहीं अगले माह से काॅलेज खुल जायेंगें। कैबिनेट ने काॅलेजों मे एक सितंबर से कक्षाएं शुरु करने का निर्णय लिया है। साथ ही कैबिनेट ने पिछली

बंदिशों को यथावत रखने का भी निर्णय लिया है। जिसमे बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए वैक्सीन की दोनो डोज का सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर और रेट टेस्ट की रिपोर्ट जरूरी है। सबसे अहम यह है कि भीड़ पर कोई नियंत्रण नही लगाया गया है जिसकी सरकार को आने वाले दिनों मे आलोचना भी झेलनी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि राजनैतिक रैलियाँ और कार्यक्रम को लेकर भीड़ पर बंदिशें नही लगाई गई है। हो सकता है कि उप चुनाव के प्रचार के मध्य नजर भी बंदिशें न लगाई हो। लेकिन स्कूल बंद रखे जायेंगे। ऐसे मे लोग कहने लगे हैं कि क्या कोरोना स्कूल खोलने से ही फैलता है भीड़ इकट्ठा होने से नही। इसके साथ ही सरकार ने निर्णय लिया कि शिक्षा विभाग मे शिक्षकों के 4 हजार पद भरे जायेंगें। 

2- बेरोजगार डिप्लोमाधारक डीएम और शारीरिक शिक्षकों के बहुरेंगे दिन।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग में ड्राइंग शिक्षकों के 820 पदों और शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के 870 पदों सहित शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के 4000 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। विद्यार्थियों को उनके घर के निकट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन 4000 पदों में से

2640 पद प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जबकि 1360 पद उच्चतर शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। बैठक में फैसला किया गया कि शिक्षकों के विभिन्न पद बैच आधार पर शीघ्रता से भरे जाएंगे। मंत्रिमण्डल ने जेबीटी के रिक्त पदों पर जेबीटी के समकक्ष योग्यता वाले 24 गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण शिक्षकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिला में प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड बल्ह और सुन्दरनगर-1 को अलग कर सलवाहन में नया प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की। जिला चम्बा के राजकीय माध्यमिक पाठशाला दारवीं को राजकीय उच्च पाठशाला और राजकीय उच्च पाठशाला लामू और बडग्रां को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के साथ इन स्कूलों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की गई ।  

3- ग्रेटर शिमला क्षेत्र में जल आपूर्ति योजना सेवाओं में सुधार के लिए बड़ी योजना।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल ने शहरी विकास विभाग द्वारा विश्व बैंक और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के साथ नेगोशिएशन पैकेज के प्रारूप को मंजूरी दी ताकि ग्रेटर शिमला क्षेत्र में जल आपूर्ति योजना सेवाओं में सुधार के लिए शिमला जलापूर्ति एवं सीवरेज सेवा

वितरण कार्यक्रम के वित्तपोषण के लिए विश्व बैंक के माध्यम से 250 मिलियन डाॅलर (1813 करोड़ रुपये) का वित्त पोषण किया जा सके। कुल 250 मिलियन डाॅलर में से विश्व बैंक 160 मिलियन डाॅलर (1160.32 करोड़ रुपये) की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा और शेष राशि 90 मिलियन डाॅलर (652.68 करोड़ रुपये) का वहन हिमाचल सरकार द्वारा किया जाएगा। बैठक में प्रधान सचिव, शहरी विकास विभाग को विश्व बैंक के साथ समझौता पैकेज को अंतिम रूप प्रदान करने और हस्ताक्षर करने के लिए अधिकृत किया गया। शिमला जल आपूर्ति और मल निकासी परियोजना के मुख्य उद्देश्य वर्ष 2050 तक पानी की मांग को पूरा करने के लिए सतलुज नदी से अतिरिक्त 67 एमएलडी के साथ शिमला जल आपूर्ति में संवर्द्धन, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कुफरी, शोघी, घणाहट्टी और अतिरिक्त योजना क्षेत्र के लिए 2050 तक शिमला नगर निगम क्षेत्र में सभी घरेलू और व्यवसायी उपभोक्ताओं के लिए सप्ताह भर 24 घंटे जलापूर्ति और शिमला नगर निगम क्षेत्र में बेहतर मलनिकासी सेवाएं प्रदान करना है। इस परियोजना में शिमला जिले की सुन्नी तहसील के शकरोड़ी गांव के पास सतलुज नदी से पानी उठाने की योजना बनाई गई है जिसमें संजौली में 1.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक उठाने और 22 कि.मी की पाइप बिछाने से 67 एमएलडी पानी की वृद्धि शामिल है। इस परियोजना के अन्तर्गत नगर निगम शिमला में वितरण पाइप नेटवर्क को सप्ताह भर 24 घंटे जलापूर्ति प्रणाली में स्तरोनन्त करने का भी प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, शिमला के मैहली, पंथाघाटी, टूटू और मशोबरा क्षेत्रों में मलनिकासी प्रणाली प्रदान की जाएगी। यह राज्य के लिए एक प्रमुख परियोजना होगी जो शिमला में बेहतर जलापूर्ति और मलनिकासी प्रणाली प्रदान करने का प्रयास करेगी और वर्ष 2050 तक शहर की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार का शहरी विकास विभाग कोविड-19 के कारण उत्पन्न वित्तीय बाधाओं के बावजूद विश्व बैंक और वित्त मंत्रालय से इस निधि को प्राप्त करेगा।

4- मण्डी के चुराग में नया विकास खण्ड कार्यालय को खोलने की मंजूरी।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने जिला मण्डी के चुराग में नया विकास खण्ड कार्यालय को खोलने की मंजूरी प्रदान की। बैठक में जिला मण्डी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड़ में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने जिला बिलासपुर की सदर तहसील के लाड़ाघाट में नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रिमण्डल ने सैद्धान्तिक रूप से नई पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु ग्रेच्यूटी का लाभ देने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान राज्य में कोविड-19 की स्थिति और संभावित तीसरी कोरोना लहर से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों पर भी प्रस्तुति दी गई। मंत्रिमण्डल ने बिलासपुर, हमीरपुर, रिकांगपिओ और नाहन के एडीआर केन्द्रों के लिए अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से आशुलिपिकों के चार पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के करसोग क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलधार को 30 बिस्तरों की क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने के साथ विभिन्न श्रेणियों के तीन पद सृजित करने की मंजूरी प्रदान की। मंत्रिमण्डल ने जिला कांगड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्कड़ को 24 घण्टे सेवाएं प्रदान करने वाले आपातकालीन चिकित्सा संस्थान के रूप में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही मंत्रिमण्डल ने आईजीएमसी शिमला के चमयाणा में निर्माणाधीन सुपरस्पेशलिटी ब्लाॅक के ब्लड बैंक, शवगृह, जैव चिकित्सा कचरा प्रबन्धन स्थान और कैन्टीन तथा कैफेटेरिया के लिए अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य को एचएससीसी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड को सौंपने का निर्णय लिया, जिसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और कार्यान्वयन करने वाली एजेंसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाएगा। 

5- प्रदेश सरकार कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धः मुख्यमंत्री

राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति

समुदाय प्रदेश और देश के विकास में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के स्नेह से ही यह संभव हो पाया है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन पाई है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व मिले, इसके लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयासरत है। भाजपा के कार्यकाल में ही अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के तहत अनुसूचित जाति की जनसंख्या के अनुपात के अनुसार बजट में वृद्धि की गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न आवास योजनाओं के तहत लगभग 15,000 आवासों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश मकान अनुसूचित जाति के परिवारों के लिए बनाए जाएंगे। इस अवधि के दौरान कल्याणकारी योजनाओं जैसे गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना और हिमकेयर से अनुसूचित जाति के लाखों परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय से राज्य सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आग्रह किया ताकि वर्ष 2022 में भाजपा एक बार फिर सरकार बना सके। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सक्षम और गतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कई योजनाएं आरम्भ की गई हैं। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए राज्य की अनुसूचित जातियों का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस आयोग के गठन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव विवेक सोनकर, सक्षम गुडि़या बोर्ड की अध्यक्षा रूपा शर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारिता कृषि और ग्रामीण विकास बैंक लिमेटिड की अध्यक्षा शशि बाला सहित मोर्चे के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

6- इन्वेस्टर मीट का दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह अक्तूबर में संभव।

हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह अक्तूबर माह मे हो सकता है। यह समारोह शिमला, बद्दी या धर्मशाला में होगा। धर्मशाला में इन्वेस्टर्स मीट के बाद पहला ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित किया गया था।  प्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स मीट में 96 हजार करोड़ के निवेश को लेकर 703 कंपनियों से समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर की चुकी है। पहले ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 13488 करोड़ रुपये के निवेश से 236 प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है। सरकार ने दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित करना था, लेकिन कोराना

की दूसरी लहर के कारण सरकार को बंदिशें लगानी पड़ीं और यह मामला लंबित पड़ गया। सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह अक्तूबर में आयोजित करने की तैयारी में है। सरकार यह भी तय कर रही है कि यह समारोह शिमला, बद्दी या धर्मशाला में से किसी एक स्थान में आयोजित किया जाए। बताते हैं कि दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 15 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में ढाई सौ से अधिक उद्योगों को स्थापित किया जाना हैै। और यदि प्रदेश सरकार दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में इन्वेस्टर्स मीट के एमओयू के तय लक्ष्य में से 30 फीसदी निवेश लाने में भी सफल रहती है तो यह देश के अन्य राज्यों से सबसे अधिक निवेश होगा। अन्य राज्यों में इन्वेस्टर्स मीट के तहत सिर्फ 25 फीसदी तक लक्ष्य हासिल किया जा सका है। अब उद्योग विभाग निदेशक के पद पर कांगड़ा मे जिलाधीश के तौर पर सफलतम सेवाएं दे चुके युवा आईएएस अधिकारी राकेश प्रजापति है तो ऐसे मे उनकी काबिलियत का यह बड़ा इम्तिहान होगा।

7- जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा के लिए बंटवारा यात्रा होगी साबित - अग्निहोत्री

नेता प्रतिपक्ष हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा के लिए बंटवारा यात्रा साबित होगी। यात्रा मे स्पष्ट दिखाई दिया है कि भाजपा धड़ो मे बंट चुकी है। मंगलवार को वह केलांग में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा है कि भाजपा की ओर से हिमाचल में जन आशीर्वाद रैली निकाली गई और उस रैली में किस तरह के नारे लगाए गए। यह सबके सामने जगजाहिर है। जन

आशीर्वाद रैली ने भाजपा के बीच ही बंटवारे की रैली शुरू कर दी है। भाजपा के नेताओं को रैलियां करने से फुर्सत नहीं है जबकि आम जनता महंगाई की मार से निराश और हताश हो चुकी है। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में जयराम सरकार की ओर से जो भी घोटाले किए गए हैं वह जनता के सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सता में लौटेगी और भाजपा के कार्यकाल में किए गए घोटालों का पर्दाफाश करेगी। अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम सरकार प्रदेश के जनजातीय जिलों के साथ लगातार भेदभाव कर रही है। इसका उदाहरण केलांग में देखने को मिल रहा है। हैरानी है कि सरकार के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानीय विधायक की ओर से मुख्यमंत्री का एक भी दौरा लाहौल-स्पीति में नहीं करवाया गया है। ऐसे में लोगों का गुस्सा जायज है।

8- डल झील पर छोटे न्हाण का मुहूर्त 29 अगस्त को।

पवित्र मणिमहेश के छोटे न्हाण (जन्माष्टमी) का शुभ मुहूर्त 29 अगस्त रविवार को रात 11:24 बजे शुरू होगा। यह मुहूर्त अगले दिन सोमवार को पूरा दिन रहेगा और रात 1:59 मिनट पर समपन्न होगा। पंडितों के मुताबिक

इस बार मणिमहेश के छोटे स्नान का काफी लंबा मुहूर्त है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते आम श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पर प्रतिबंध है। प्रशासन से अनुमति लेने वाले श्रद्धालु इस मुहूर्त में डल झील में जाकर स्नान कर पाएंगें। वैसे तो छोटे स्नान में हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से शिव भक्त अपनी छड़ी लेकर आते हैं। लेकिन, बीते डेढ़ दशक से कोरोना महामारी से पहले आम श्रद्धालु भी छोटे न्हाण पर काफी तादाद पर आते रहे हैं। 

9- मौसम अपडेट- 30 तक सताएगा अंबर।

हिमाचल प्रदेश में अंबर 30 अगस्त तक सताएगा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 30 अगस्त तक प्रदेश मे मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि, इस दौरान किसी तरह का अलर्ट नहीं है। लेकिन धूप-छाँव व बारिश का खेल चलता रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 30 अगस्त तक प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश की संभावना हैं।   


क्राइम/एक्सीडेंट 

1- माजरा पुलिस की नशे पर चोट, 8 किलोग्राम भुक्की बरामद।

पांवटा साहिब के तहत माजरा में पुलिस ने नशा माफिया पर फिर बड़ी चोट की है। इस बार नशे के कारोबार मे संलिप्त तस्करों से पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में चूरापोस्त की खेप बरामद करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात माजरा पुलिस टीम गश्त पर

तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि ट्रक नंबर एचपी-17सी-0718 में काफी मात्रा में चूरा पोस्त लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने गांव सैनवाला-मुबारिकपुर में नाकाबंदी की और इस बीच उक्त ट्रक को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर से 8 किलो 60 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई। आरोपी चालक की पहचान रसीद मोहम्मद निवासी माजरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माजरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

2- माजरा मे कच्ची शराब बरामद।

पुलिस थाना माजरा की टीम ने एक मकान में दबिश देकर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस थाना माजरा की टीम गश्त के दौरान इलाके में मौजूद थी। इस दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि रमेश चंद निवासी गांव माजरा अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का कारोबार करता है। इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के मकान में दबिश देते हुए तलाशी ली। तलाशी पर पुलिस ने मकान के अंदर से 8 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस पर आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने की है।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-