स्कूल 4 सितंबर तक बंद- काॅलेज खोलने पर असमंजस- ddnewsportal.com
स्कूल 4 सितंबर तक बंद- काॅलेज खोलने पर असमंजस
भीड़ पर नही कोई नियंत्रण, 4 हजार शिक्षकों के पद भरेगी सरकार
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने आज हुई बैठक मे निर्णय लिया है कि प्रदेश के स्कूल आगामी 4 सितम्बर तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई बैठक मे चर्चा के बाद यह निर्णय हुआ कि अभी कोरोना के मामले बढ़ने लगे है इसलिए 4 सितम्बर तक स्कूल बंद रखे जायेंगे। वहीं अगले माह से काॅलेज खुलेंगे या नही इस पर कोई फैसला फिलहाल नही हो पाया। साथ ही कैबिनेट ने पिछली बंदिशों को यथावत रखने का भी निर्णय लिया है। जिसमे बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए वैक्सीन की दोनो डोज का सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर और रेट टेस्ट की रिपोर्ट जरूरी है। सबसे अहम यह है कि भीड़ पर कोई नियंत्रण नही लगाया
गया है जिसकी सरकार को आने वाले दिनों मे आलोचना भी झेलनी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि राजनैतिक रैलियाँ और कार्यक्रम को लेकर भीड़ पर बंदिशें नही लगाई गई है। हो सकता है कि उप चुनाव के प्रचार के मध्य नजर भी बंदिशें न लगाई हो। लेकिन स्कूल बंद रखे जायेंगे। ऐसे मे लोग कहने लगे हैं कि क्या कोरोना स्कूल खोलने से ही फैलता है भीड़ इकट्ठा होने से नही। इसके साथ ही सरकार ने निर्णय लिया कि शिक्षा विभाग मे शिक्षकों के 4 हजार पद भरे जायेंगें।