SMC टीचर्स को सीएम ने कहा....... 29 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

SMC टीचर्स को सीएम ने कहा.......  29 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

SMC टीचर्स को सीएम ने कहा.......

29 दिसंबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

कोविशील्ड की 20 हजार डोज मांगी
सीएम को उड़ीसा से इन्विटेशन
हिमाचल में सीबीआई की रेड
सीएम के द्वार वोकेशनल टीचर्स 
गुरूद्वारा साहिब में मुख्यमंत्री सुक्खू
हिमाचल में बर्फबारी-गिरा तापमान
नारी सदन, वृद्धाश्रम व बाल गृह में सीएम
परिवार नियोजन के शिविर का शेड्यूल
ऋण वितरण सरल करें बैंक: डीसी
शिलाई: शराब के ठेके में चोर की सेंध 
पाँवटा: घर से चूरापोस्त का धंधा

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) 

स्थानीय (सिरमौर)
             
1- सिरमौर: जनवरी 2023 में परिवार नियोजन के शिविर का शेड्यूल जारी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरमौर जिला में माह जनवरी 2023 में 11 परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी और 28 जनवरी को सिविल अस्पताल

ददाहू, 7 जनवरी तथा 21 जनवरी को सिविल अस्पताल सराहां, 10 जनवरी और 24 जनवरी को सिविल अस्पताल राजगढ़, 17 जनवरी तथा 31 जनवरी को सिविल अस्पताल शिलाई में परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 5, 12 व 19 जनवरी को यह शिविर आयोजित किये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि इन सभी शिविरों में महिलाओं की प्रजनन स्वास्थ्य समबन्धी जांच भी की जाएगी। 

2- Paonta Sahib: The Rose Orchid World School में वार्षिक खेलकूद इवेंट्स।

पाँवटा साहिब के The Rose Orchid World School में गुरूवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, स्पर्धा 2022 का आगाज़ हुआ। स्कूल के निदेशक ललित शर्मा, निदेशिका शिक्षविद अंजु अरोड़ा व प्रधानाचार्या ममता सैनी ने गुब्बारे छोड़ कर स्पर्धा की शुरुआत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस प्रतियोगिता मे विभिन्न हाऊस, जैसे केप्टन बिक्रम बत्रा हाऊस, स्वामी

विवेकानंद, कल्पना चावला और भगत सिंह हाऊस के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राएं जोश व उल्लास के साथ विभिन्न  खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। विद्यालय मे स्पर्धा 2022 के पहले दिन खेल प्रतियोगिताएं जैसे- 200 मीटर, 400 मीटर, 3 Leg race, लाॅन्ग जंप व शाॅट पुट आदि खेलों का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय के सभी अध्यापकों व सहकर्मियों के सहयोग से ‘स्पर्धा’ का कुशल आयोजन किया जा रहा है। कल 30 दिसम्बर शुक्रवार को बेस्ट हाऊस, बेस्ट एथलीट छात्र व छात्रा के चयन व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ स्पर्धा 2022 सम्पन्न होगी। 

3- योजनाओं के ऋण वितरण को करें सरलीकरण: उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर आर. के. गौतम की अध्यक्षता में अग्रणी बैंक, यूको बैंक द्वारा वर्ष 2022-23 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत सितम्बर 2022 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2022-23 के अंतर्गत सितम्बर 2022 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंको को निर्देश दिए की सरकार द्वारा प्रयोजित सभी योजनाओं में सरल ऋण की उपलब्धता लाभार्थियों के लिए सुनिश्चित बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुच सके। उन्होंने कहा कि कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्त के बारे में जागरूकता और प्रधानमंत्री सूक्ष्म

खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकरण (पीएम एफएमई योजना) पर एक कार्यशाला आयोजित करने के लिए कहा ताकि कृषि क्षेत्र में बड़े ऋणों को भी बैंकों द्वारा वित्तपोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे जिले की वार्षिक क्रेडिट योजना को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उपायुक्त आर.के.गौतम ने इस अवसर नाबार्ड द्वारा प्रकाशित ‘‘संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2023-24’’ का विमोचन भी किया। अग्रणी जिला प्रबंधक सिरमौर राजीव अरोड़ा ने बैंको की सितंबर 2022 प्रगति की समीक्षा सम्बन्धी रिपोर्ट विस्तारपूर्व रखी। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले का ऋण जमा अनुपात 69.80 रहा जो की सराहनीय है। इस अवसर पर यश वर्मा एलडीओ आरबीआई शिमला, बिक्रम जीत सिंह डीडीएम नाबार्ड, तथा सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी और बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

4- सिरमौर मे रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे होटल, रेस्टोरंट और भोजनालय: डीसी

उपायुक्त सिरमौर आर. के. गौतम ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर सिरमौर जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला में सभी होटल, रेस्टोरेंट और भोजनालय 2 जनवरी 2023 रात्रि 12 बजे तक खुले रखे जा सकते हैं। इस

संदर्भ में उपायुक्त सिरमौर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। उपायुक्त सिरमौर द्वारा यहां जारी आदेशों में कहा गया है कि नव वर्ष के अवसर पर जिला सिरमौर के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटकों द्वारा देर रात्रि तक जश्न और उत्सव मनाने की संभावना को देखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, रेस्टोरेंट और भोजनालय रात्रि 12 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।
जारी आदेशों में कहा गया है कि इन प्रतिष्ठानों के मालिकों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 के तहत सभी जरूरी दिशानिर्देंशों का पालन करना अनिर्वाय होगा।

5- सिरमौर एसएमसी अध्यापक संघ ने सीएम सुक्खू से की मुलाकात।

एसएमसी जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू से सचिवालय में मिला।
यह एक शिष्टाचार भेंट थी जिसमें एसएमसी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि आने वाले समय में

एसएमसी अध्यापकों की समस्याओं का समाधान शीघ्र अति शीघ्र होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विनम्र भाव से सिरमौर जिले के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की तथा आने वाले समय में संख्या बल के साथ शिमला आने की बात कही। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, रायसिंह राज्य सचिव, सुरेंद्र सिंगटा, इंदर राणा, कपिल देव, कपिल शर्मा, दिनेश पोजटा, कल्याण, सुभाष, जिला सिरमौर के लगभग सभी ब्लॉक के एसएमसी अध्यापकों ने भाग लिया।

6- क्राइम: यहां ठेके से चुरा ली 40 हजार रूपये से अधिक की शराब।

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर चोरी हो गई। चोर दुकान से 40 हजार रूपये से अधिक की शराब चोरी कर ले गया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरेश कुमार पुत्र मदन सिहं निवासी गांव शरली मानपुर डा0 शरली तह0 कमरऊ ने शिकायत मेें कहा कि 27 दिसम्बर को रात 10.30 बजे दुकान बंद करके कमरे में सोने चला गया। जब यह अगली सुबह को दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का ताला तोड़ा हुआ था। इन्होने  राजबन पुलिस को सूचना दी, पुलिस मोके पर आई और दुकान से शराब की बोतलें गायब थी जो बोतले गायब हुई है उनमे
100 Papers D= 1x1650=1650, Singnture = 2x940=1880, 
Blander Pride= 13x960=12480, Royal Stage=3x700=2100, 
Royal Chalnge =1x700=700, 
MCD NO 1 Classic=2x615=1230, Solan no 1 = 1x615=615, 
Old Monk Rum =1x430= 430, 
Can TuBurg=48x140=6720,  
VRV Suntra=72x170=12240 
TOTAL 40045 और 3800 गल्ले का कैश गायब है, जो कुल मिलाकर 43845 रूपये हुआ। जिस पर मुक़दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

7- दो किलोग्राम से अधिक भुक्की के साथ पकड़ा आरोपी।

पुरूवाला पुलिस ने एक व्यक्ति से दो किलोग्राम से अधिक चूरासोस्त बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स0उ0नि0 भास्कर नन्द पुलिस थाना पुरुवाला गुप्त सूचना पर बांगरण काहनूवाला, शिवपुर, नवादा आदि ईलाके मे निकले तो मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति जिनके नाम अरुण पुत्र मामराज, कृष्ण कुमार पुत्र माम राज निवासीगण बावा साहिब कॉलोनी गांव नवादा, अपने रिहायशी मकान मे चूरा पोस्त/भुक्की बेचने का काम करते है। जिन्होने अपने रिहायशी मकान मे काफी मात्रा मे भुक्की/चूरा पोस्त रखा है। जल्दी ही चूरा पोस्त/भुक्की की डिलिवरी किसी व्यक्ति को देने की संभावना है। यदि इसी समय उपरोक्त के रिहायशी मकान की तलाशी ली जाए तो काफी मात्रा मे भुक्की/चूरा पोस्त बरामद हो सकती है। पुलिस टीम उक्त रिहायशी मकान के पास पहुचनी वाली थी तो कृष्ण कुमार ने अपनी चार दिवारी रिहायशी मकान से एक पौली बैग खाली प्लाट की तरफ फैंका। सामने फैंके हुए पौली बैग को खोलकर चैक किया तो पौली बैग के अन्दर एक बडा पौलीथीन मिला, पोलीथीन उपरोक्त के अन्दर भूरे रंग का पाऊडर नूमा पदार्थ पाया गया जिसे सुंघकर व चखकर चैक किया। जो अनुभव के आधार पर चूरा पोस्त/भुक्की पाई गई। जिसे तोला गया जो तोलने पर वजन 2.341 कि0ग्रा0 पाया गया।

(हिमाचल)

1- सीएम सुक्खू को पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लिए उड़ीसा से निमंत्रण।

उड़ीसा के स्कूल एवं जन शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समीर रंजन दास ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से

सुखविंदर सिंह सुक्खू को 13 से 29 जनवरी, 2023 तक कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर और बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला में आयोजित होने वाले पुरुष एफआईएच हॉकी विश्व कप-2023 में गरिमापूर्ण उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

2- इस मामले को लेकर हिमाचल में भी सीबीआई की छापामारी...

जाली प्रमाण पत्रों के आधार पर चिकित्सा परिषदों के साथ विदेशी चिकित्सा स्नातकों (फॉरैन मेडिकल ग्रैजुएट) के पंजीकरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में सीबीआई ने हिमाचल समेत देशभर के 13 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में लगभग 91 स्थानों पर छापामारी की है। हिमाचल में यह दबिश शिमला और हमीरपुर के भोरंज में दी गई। इन दोनों जगहों से जांच टीम ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। शिमला में इस संबंध में हिमाचल प्रदेश मैडीकल काऊंसिल के कार्यालय में तलाशी ली गई, जबकि भोरंज में एक  डाक्टर के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। अब हिमाचल प्रदेश मेडिकल काऊंसिल

कर्ताधर्ताओं से भी पूछताछ होगी। आरोप है कि देश भर के 73 ऐसे अभ्यर्थी पाए गए, जिन्होंने विदेशों से मैडीकल ग्रैजुएशन यानी चिकित्सा स्नातक की परीक्षा अथवा स्क्रीनिंग टैस्ट पास नहीं किया और उसके बिना ही देश में राज्यों के मेडिकल काऊंसिल में पंजीकरण करवा लिया। सीबीआई के मुताबिक हिमाचल में भी विवेक वर्मा नामक व्यक्ति ने नियमों को ताक पर रखकर 2013 में राज्य की मेडिकल काऊंसिल में पंजीकरण करवाया जबकि किरगिस्तान में वर्ष 2012 में वह परीक्षा में फेल हो गया था। नैशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) के नियमों के अनुसार पात्रता परीक्षा पास किए बिना नैशनल मेडिकल काऊंसिल व स्टेट मेडिकल काऊंसिल में पंजीकरण नहीं हो सकता था। फर्जी आधार पर पंजीकरण करने वालों के खिलाफ अब कानूनी शिकंजा कसेगा। 

3- शिमला: जब सीएम सुक्खू ने किया इन आश्रम-सदन का दौरा....

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज आदर्श बाल गृह और वृद्धाश्रम, नारी सेवा सदन मशोबरा और विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान ढली, शिमला का दौरा किया। उन्होंने इन संस्थानों में रहने वालों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मशोबरा स्थित नारी सेवा सदन, वृद्धाश्रम व आदर्श बाल गृह में रहने वालों से बातचीत भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन संस्थानों में रहने वालों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके उपरान्त, मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित ऐसे संस्थानों में रहने वालों कोे राज्य सरकार फेस्टिव अलाउंस प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इससे इन लोगों में इस भावना का संचार होगा कि सरकार उनके कल्याण और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि निराश्रित महिलाओं, अनाथ बच्चों और विशेष रूप से सक्षम बच्चों को

अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में तीन एकीकृत समाज कल्याण संस्थान खोले जाएंगे ताकि वे इन संस्थानों में घर जैसा महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित विभागों को ऐसे संस्थानों के लिए बनने वाले भवनों की उचित योजना व डिजाइनिंग इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मशोबरा स्थित नारी सेवा सदन में रहने वालों को कम्बल एवं मिठाईयां भी वितरित की। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, विधायक अनिरुद्ध सिंह, अजय सोलंकी, हरीश जनारथा, मुख्य सचिव आर.डी. धीमान, अतिरिक्त  मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुभासीष पंडा, सचिव सामाजिक न्याय और अधिकारिता सुश्री एम. सुधा देवी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

4- सरकार ने केंद्र से दो दिन के भीतर 20 हजार कोविशील्ड डोज मांगी।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन खत्म होने के बाद सरकार ने केंद्र से दो दिन के भीतर 20 हजार कोविशील्ड डोज मांगी हैं। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग भी बढ़ाई गई है। प्रतिदिन एक हजार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें पांच से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। प्रदेश भर में अभी तक 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। केंद्र की गाइडलाइन के बाद प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर हिमाचल में अलर्ट जारी किया है। अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है। अस्पताल परिसरों में तीमारदारों को एकत्र न होने की हिदायत भी दी गई है। इसके साथ ही वार्डों में मरीज के साथ एक ही तीमारदार को रहने के लिए कहा गया है। प्रदेश सरकार प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों से कोरोना का अपडेट ले रही है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जो लोग सर्दी, खांसी, जुकाम से पीड़ित हैं, उनके कोरोना टेस्ट लिए जाएं। उधर, नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि केंद्र से वैक्सीन मांगी गई है। दो दिनों के भीतर सप्लाई भेजने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से और वैक्सीन मांगी जाएगी। कोरोना को लेकर अस्पतालों में इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

5- वोकेशनल टीचर्स संघ ने सीएम सुक्खू से की शिष्टाचार भेंट। 

व्यावसायिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। व्यावसायिक शिक्षक संघ ने स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर सरकार के पांच वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए  शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इंदरदत्त लखन पाल विधायक बड़सर व संजय अवस्थी विधायक अर्की भी उपस्थित रहे। प्रधान अश्वनी डटवालिया ने बताया की उन्होंने शुभकामनाओं के साथ साथ अपनी स्थाई नीति की मांग को

मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। सीएम ने मांग को शालीनता पूर्वक व गंभीरता से सुना व आगामी महीने में व्यावसायिक शिक्षक संघ को मिलने के लिए आमन्त्रित किया। गौरतलब है इंदरदत्त लखनपाल विधायक बड़सर व संजय अवस्थी विधायक अर्की ने मुख्यमंत्री के समक्ष व्यावसायिक शिक्षकों की मांग को जायज़ मांग करार दिया और इसका भरपूर समर्थन किया। इस दौरान संघ के प्रधान अश्वनी डटवालिया, पूर्व प्रधान मोहिंदर भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश शर्मा, धीरज, नीरज बंसल, सुशील लखनपाल इत्यादि संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।

6- मुख्यमंत्री ने श्री गुरुद्वारा साहिब में टेका माथा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब शिमला में माथा टेका। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह एक महान संत, योद्धा, कवि और दार्शनिक थे, जिन्होंने न केवल खालसा पंथ की स्थापना की बल्कि मानवता के लिए भी अतुलनीय योगदान दिया। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने मुगल अत्याचार के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि जब वह नौ वर्ष के थे, तब उन्होंने अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी को कश्मीरी पंडितों को मुगलों के अत्याचार से बचाने के लिए

प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी धार्मिक स्थलों में बिजली के मीटरों पर व्यवसायिक दरों के स्थान पर घरेलू दरों पर शुल्क लेने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी क्योंकि ये धार्मिक संस्थाएं मानवता की सेवा कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने अपनी ऐच्छिक निधि से लंगर सेवा के लिए 11,000 रुपये देने  की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिमला की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिमला के महासचिव सेवा सिंह, विधायक अनिरुद्ध सिंह और हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

7- मौसम: हिमाचल में बरफबारीसे लुढ़का तापमान

बर्फबारी के अलर्ट के बीच गुरूवार को शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में भी फाहे गिरे हैं। वहीं अटल टनल रोहतांग होकर गुजरने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या में लगभग 60 फीसदी की कमी देखने को मिली। क्रिसमस के बीच अटल टनल होकर करीब 19 हजार से अधिक पर्यटक वाहन आरपार हुए हैं। जबकि

वीरवार को यह आंकड़ा सिमट कर  9,063 रहा। दोपहर बाद रोहतांग और कुंजम दर्रा समेत लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। जिससे दिन का तापमान शून्य से करीब आठ डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद सैलानियों से गुलजार रहने वाले कोकसर, सिस्सू, गौंधला और यांगला में वीरवार को बहुत कम सैलानी पहुंचे। वहीं हिमपात को देखते हुए कोकसर में कारोबारी ढाबों को बंद करने की योजना बना रहे हैं। उपमंडलाधिकारी प्रिया नागटा ने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए वीरवार को अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल आने सैलानियों की संख्या कम हुई है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।