सतौन: युवा नशे से हटकर खेल कूद और पढ़ाई में लगाएं अपना ध्यान: सागर गुप्ता ddnewsportal.com
सतौन: युवा नशे से हटकर खेल कूद और पढ़ाई में लगाएं अपना ध्यान: सागर गुप्ता
गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सतौन में दीपावली महोत्सव के उपलक्ष् में आयोजित द्वितीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं मैराथन का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यअतिथि सागर गुप्ता MD- सचिन एंटरप्राइज़ एवं कांट्रेक्टर एवं विशिष्ठ अतिथि गौतम
धीमान MD- जी डी एसोसियेट एंड नानक एंटरप्राइज़ रहे। स्पेशल गेस्ट ऋषिपाल और कपिल रहे। इस आयोजन में वाॅलीबाल में विजेता टीम गोजर एवं उपविजेता टीम नोहराधार रही।
समापन समारोह के मुख्यअतिथि सागर गुप्ता ने युवाओं को आजकल के माहौल को देखकर नशे से हटकर खेल कूद, पढ़ाई और अतिरिक्त चीज़ो की ओर अपना ध्यान लगाने को कहा और साथ ही रोज़गार से संबंधित को लेकर कहा जितना फ़ायदा हमारे क्षेत्र में जो उद्योग लगे हुए है उसमे बाहर के लोग आकर उठा रहे है
वो फ़ायदा हमारे क्षेत्र के लोग और युवा उठाये। अपना पूरा समर्थन देने को कहा कि पुरुष हो महिला हो पढ़े लिखे कम हो ज़्यादा हो हम उसमे उनकी पूरी सहायता की जाएगी ताकि हमारे क्षेत्र के बच्चों को नौकरी करने के लिए बद्दी या दूसरी जगह ना जाना पड़े और अपने आस पास में ही नौकरी का लाभ उठा सके।
परशुराम सेवा समिति के द्वारा आयोजित ये समारोह पिछले दो वर्षों से लगातार चलता आ रहा है जो कि दीपावली से 3 दिन पहले वॉलीबॉल एवं मैराथन और दीपावली से अगले दिन स्टार नाईट का आयोजन किया जायेगा।
इस समापन समारोह के आयोजन के दौरान परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष तरुण भारद्वाज, रोहित चौहान, विकी चौहान, गौरव चौहान, सुनील चौहान, प्रेम तोमर, केशव नेगी, हर्षित, मनोज, विशाल, राजेश, अनुज, कपिल, संदीप ठाकुर, कमलेश ठाकुर, पूर्व बी डी सी वाईस चेयरमैन कुलदीप शर्मा, सतौन पंचायत के पूर्व उप प्रधान शमशेर गुप्ता, सतौन ट्रक यूनियन प्रधान मुकेश चौहान और प्रेम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।