Paonta Sahib: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपों का पर्व, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया आसमान ddnewsportal.com
Paonta Sahib: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपों का पर्व, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया आसमान
पाँवटा साहिब उपमण्डल मे दीपों का पर्व दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने इस अवसर पर माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और मिठाईयां बाटंकर खूब आतिशबाजियां चलाई।
पाँवटा शहर मे भी रंगबिरंगी आतिशबाजियों का नजारा देखने को मिला। उपमण्डल के ग्रामीण गिरिपार क्षेत्र मे भी दिवाली धूमधाम से मनाई गई। गिरिपार क्षेत्र के कंई गावों मे नई दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है जो अभी तीन चार दिन चलेगा। इस अवसर पर ग्रामीण ढोल नगाड़ों व हुड़ुक की थाप पर नाचगाने मे मशगूल है।
पाँवटा साहिब शहर की बात करें तो बीती गुरुवार की देर रात्रि तक शहर मे आकाश रंगबिरंगी रोशनी से नहाया हुआ था। भव्य आतिशबाज़ी का नजारा देखने लायक रहा। लोग एक दूसरे के घर गये व मिठाईयां देकर एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान बाजारों मे भ़ी रौनक रही। लोग खरीददारी के लिये बाजारो मे उमड़े। आतिशबाजी व मिठाईयों की दुकानों पर विशेषकर भारी भीड़ उमड़ी रही। हालांकि इस बार चाईनिज लाईटों को शहरवासियों ने काफी हद तक न कही लेकिन आतिशबाजियां खूब चलाई। इको फ्रेंडली दिवाली मनाए जाने की अपील का पाँवटा साहिब मे कोई खास असर देखने को नही
मिला। वहीं अब गिरिपार क्षेत्र मे भी दीवाली मनाने के अंदाज मे समय के साथ साथ काफी परिवर्तन आ गया है। अब छोटे छोटे गांव मे भी खूब आतिशबाजियां होती है। शहरीकरण के प्रभाव मे यहां भी मिठाईयों का आदान प्रदान एक फेशन सा बन गया है।
ग्रामीण क्षेत्र मे भी दिवाली का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाया गया। गौर हो कि गिरिपार के अधिकतर इलाके मे दिवाली के ठीक एक माह बाद बुढ़ी दिवाली का पारम्परिक पर्व मनाया जाता है जिसकी तैयारियों मे भी लोग जुट गये है। वहीं, बहुत से लोग आज भी दीवाली पर्व मना रहे हैं। इस बार दो तारीख की असमंजस के बीच पर्व को दो दिन मनाया जा रहा है।