Kafota: एकल अभियान कफोटा ने कुछ इस तरह मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Kafota: एकल अभियान कफोटा ने कुछ इस तरह मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम...
एकल अभियान भाग सिरमौर का रक्षाबंधन कार्यक्रम कफोटा संच में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा व विशिष्ट अतिथि धनवीर ठाकुर ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रक्षाबंधन के इस अग्रिम कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया गया और उसके पश्चात व्यास कथाकार के माध्यम से भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। उसके पश्चात अभियान के कार्यकर्ता बहनों द्वारा समिति व मुख्य अतिथि को राखी बांधकर आरती व पूर्णता मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम मे प्रभाग सचिव विजय कँवर, संभाग अभियान प्रमुख सुनील कुमार, भाग अध्यक्ष रणदीप शर्मा, संजीव कुमार, हृदय राम पुंडीर, परवीन पुंडीर, राजेश, रक्षा, मोहन, नारदा, रत्ती राम, सुरेश शर्मा, मंजीता, ऊषा, रेणु, कृतिका इत्यादि कार्यकर्ता व समिति बंधु मौजूद रहे।