Paonta Sahib: इंटर-मोरल क्रिकेट टूर्नामेंट में छात्राओं ने दिखाया दम, कॉलेज में हुआ आयोजन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंटर-मोरल क्रिकेट टूर्नामेंट में छात्राओं ने दिखाया दम, कॉलेज में हुआ आयोजन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: इंटर-मोरल क्रिकेट टूर्नामेंट में छात्राओं ने दिखाया दम, इस कॉलेज में हुआ आयोजन...

पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली में रेड रिबन क्लब के द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत इंटर-मोरल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय भरली के छात्रों तथा स्टाफ सहित चार टीमों और लड़कियों की दो टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर पायल, आयुर्वैदिक हॉस्पिटल नघेता ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि एड्स से कैसे बचा जा सकता है और यह

कैसे फैलता है। उन्होंने NACO के द्वारा सेलिब्रेटिंग लाइफ के 10 प्वाइंट्स के बारे मे भी विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया, सभी छात्र छात्राओं ने खुद को और लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। 
उसके बाद जो इंटरा-मोरल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ, उसमें लड़कियों में तृतीय वर्ष की छात्राओं ने विजय हासिल की तथा द्वितीय वर्ष की छात्राएं रनर अप रही। वहीं दूसरी ओर बॉयज की टीम में स्टाफ-इलेवन की टीम विजय हुई, और बीए द्वितीय वर्ष के लड़कों की टीम ने रनर ट्रॉफी अपने नाम की। स्टाफ 11 की टीम ने

प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान के कैप्टनशिप में यह ट्रॉफी अपने नाम की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की तथा इस कार्यक्रम के प्रबंधक रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोo सुशील तोमर रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर टी एस चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, प्रोo स्वाति चौहान, लाइब्रेरियन अंजना कुमारी, नमित कपूर तथा सोनम भी मौजूद रहे।