सिरमौर: दीवार तोड़ आई मौत....... 15 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर: दीवार तोड़ आई मौत.......  15 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

सिरमौर: दीवार तोड़ आई मौत.......

15 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

आजादी की 75वीं वर्षगांठ की धूम
कर्मचरियों-पैंशनर्स को एक हजार करोड़ 
चौकीदारों-जिप कैडर कर्मियों को सौगात
प्राइमरी नीति और NTT की भर्ती 
हिमाचल ने छूए विकास के नये आयाम: सीएम 
प्रदेश को सीएम मोबाइल क्लीनिक 
पैंशनर्स जेसीसी बैठक जल्द 
सरकार पर प्रतिभा सिंह का हमला
सिरमौर में 76वें स्वतंत्रता दिवस की धूम
कफोटा सब डिविजन का पहला कार्यक्रम 
बचचों-युवाओं का जोश देखने लायक
मौसम: 18-19 का येलो अलर्ट 

सिरमौर जिला में आज 06 मामले और कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) पाँवटा के मिश्रवाला में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर सर्वधर्म समभाव का नजारा। 

स्थानीय (सिरमौर)

1- कईं उपलब्धियां हासिल की है लेकिन चुनौतियों से भी है निपटना मिलकर: विवेक

पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आजादी का अमृत महोत्सव 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। परेड में पावँटा साहिब पुलिस की टुकड़ी सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि पाँवटा साहिब आज विकास की बुलन्दियों पर है, जिसका श्रेय ऊर्जा मंत्री

सुखराम चौधरी और सरकार को जाता है। पाँवटा साहिब में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब अब 150 बिस्तरों का अस्पताल है। यहां पर एक बड़ा ऑक्सीजन संयंत्र भी स्थापित किया गया है। बिजली के क्षेत्र में आज पाँवटा साहिब में चार सब डिविजन है। स्कूलों को अपग्रेड किया गया। दो उप तहसील नई खोली गई। पुलिस थाना पुरुवाला और माजरा संचालन में आए। और भी विकास के कईं बड़े काम हुए है। उन्होंने कहा कि पाँवटा साहिब में चार नये पार्क बनाए गये है। दो तो वन विभाग के सहयोग से तैयार हुए हैं जो आज पाँवटा साहिब की सुंदरता को चार चांद लगा रहे है। दो नगर परिषद द्वारा विकसित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमे युवाओं को नशे से दूर रखने की मुहिम को मिलकर चलाना है ताकि युवा खेल-कूद और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की

बधाई दी। इसके बाद मां शारदें की वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। जिसमे स्कूली बच्चों ने देश-भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व एसडीएम ने अमर जवान स्मारक पर जाकर ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में पंहुचने पर नगर परिषद के ईओ अजमेर सिंह ठाकुर सहित अन्य ने एसडीएम और उनके साथ अन्य अधिकारीगण का स्वागत किया। इस मौके पर डीएसपी बीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया, हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, थाना प्रभारी अशोक चौहान, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान सरदार हरभजन सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिंदर सिंह नाॅटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल सैनी, गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक बीएस सैनी, प्रधानाचार्या देविंद्र कौर साहनी, द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक डॉ एसपीएस नारंग, गुरमीत कौर नारंग, सरदार ओंकार सिंह, कुलवंत सिंह

चौधरी, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, पूर्व चेयरपर्सन कृष्णा धीमान, सीमा चौधरी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश रहल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, हाटी समीति पाँवटा इकाई के अध्यक्ष ओपी चौहान, तिब्बतीयन सेटलमेंट भूपपूर के सेटलमेंट अधिकारी ग्लेक जम्यांग, जीवन प्रकाश जोशी, पार्षद, मनोनीत पार्षद, नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

2- नाहन चौगान में आयोजित हुआ उप-मण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह।

नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में उप-मण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यअतिथि उप-मण्डलाधिकारी नाहन रजनेश कुमार ने तिरंगा फहराकर आकर्षक परेड की सलामी ली। समारोह में हैड कास्टेबल दीपक की अगवाही में पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। इसके उपरान्त परेड कमान्डर एएसआई अच्छर सिंह के नेतृत्व में एन सी सी कैडिट छात्र व छात्राएं तथा एन एस एस के छात्र व

छात्रांओं ने भव्य परेड का प्रर्दन किया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम इस आजाद देश में आजादी के उत्सव को मना रहे है, ये उन शहीदों की बदौलत सम्भव हुआ जिन्होने आजाद भारत का सपना देखा और देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्रणों को बलिदान किया। उन्होने कहा कि देवभूमि हिमाचल की पहचान वीरभूमि के रूप में भी है। आज़ादी हासिल करने से लेकर आज़ादी बरकरार रखने के लिए जितने भी संघर्ष हुए उनमें हिमाचल के वीर सपूतों ने हमेशा शौर्य की नई गाथा रची है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद किया और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सास्कृतिक

कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें ए वी एन स्कूल नाहन ने राजस्थानी नृत्य, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा गिद्धा व बाल कलाकार केंजल राणा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व कोविड टिकाकरण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागीयों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस अवसर पर तहसीलदार नाहन माया राम, उप-तहसीलदार निहाल सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।  

3- निःस्वार्थ सेवा के लिए लक्ष्मी ठाकुर को सम्मान।

पाँवटा साहिब के नगर परिषद खेल मैदान में आयोजित 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन ने समाजसेवा से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया। इसी सम्मान की कड़ी में मंगल दूध सेवा समीति को भी यह सम्मान दिया गया। यह सम्मान समिति की पदाधिकारी लक्ष्मी ठाकुर को एसडीएम विवेक महाजन ने प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में आज भी कुछ समाजसेवी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से  बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्ही में से एक मंगल दूध सेवा समिति है जोकि पिछले कई दशकों से सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। गोर हो कि यह संस्था कई

तरह के सामाजिक कार्य जैसे प्रत्येक मंगलवार को सिविल अस्पताल में सभी भर्ती मरीजों को दूध रस व बिस्कुट वितरिण, कई स्कूलों, मन्दिर, मस्ज़िद व अस्पताल में वाटर कूलर लगवाना, गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, सर्दियों में गरीब लोगों को कम्बल व बिस्तर मुहैया करवा रही है।  साथ कोविड जैसी महामारी के दौरान भी यह संस्था लोगों की अप्रत्यक्ष रूप से मदद के लिये सदा तत्पर रही। संस्था की संचालिका कुन्ती बत्रा बताया कि पिछले कई दशकों से वो पांवटा साहिब के विभिन्न समाजसेवियों व अपनी सहयोगी महिलाओं के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्यों को सफ़लतापुर्वक कर रही है। उन्होंने बताया कि इन सामाजिक कार्यों को सफल बनाने में शहर के उद्योगपति व व्यवसायी भी उनकी मदद के लिये हमेशा सहयोग करते रहते है। 

4- कफोटा उपमंडल का पहला स्वतंत्रता दिवस।

कुछ माह पूर्व खुले एसडीएम कार्यालय कफोटा में भी 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यहां पर नायब तहसीलदार शिलाई सोहन लाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान स्थानीय गणमान्य भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरे दौरे के दौरान कफोटा के लिए एसडीएम कार्यालय की घोषणा की थी। और अपने तीसरे दौरे के दौरान अप्रैल माह में उन्होंने एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ कर इसे विधिवत शुरू कर दिया था। हालांकि यहां पर एसडीएम ने ज्वायन नही किया है लेकिन एसडीएम की सरकार ने यहां तैनाती

कर दी है। फिलहाल शिलाई के एसडीएम के पास यहां का अतिरिक्त कार्यभार है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां शिलाई तहसील के नायब तहसीलदार ने झंडा फहराया। एक तरह से हाल ही में अस्तित्व में आए इस एसडीएम कार्यालय का यह पहला स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम रहा जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया। इस मौके पर आसपास की पंचायतों से लोग पंहुचे जिनमे भाजपा मंडल अध्यक्ष शिलाई सूरत सिंह चौहान, महामंत्री कमलेश पुंडीर, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हृदय राम पुंडीर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साधू राम चौहान, रविन्द्र ठूंडू, राजीव पुंडीर सहित विभाग के कर्मी व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे। 

5- Paonta Sahib- बनना है देश का जिम्मेदार नागरिक: ललित

रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल पांवटा के शिक्षकों और छात्र छात्राओं द्वारा आज स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ बड़े गर्व और हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। ध्वजारोहण समारोह को कक्षा IX और X द्वारा परेड के साथ सम्मानित किया गया। इसके बाद छात्रों द्वारा विभिन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, समूह गीत, भाषण और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों पर कविताओं का आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक ललित शर्मा, निदेशक शिक्षाविद अंजू अरोड़ा और प्रधानाचार्या ममता सैनी ने स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

6- 'द स्कॉलर्स होम' स्कूल में आजादी के महापर्व की धूम।

पाँवटा साहिब के जामनीवाला रोड़ पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज दिनांक 15 अगस्त को स्कूल प्रांगण में 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण रविंद्र सिंह (ट्रांसपोर्ट इंचार्ज) के द्वारा किया गया तथा राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों ने परेड करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस शुभ अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न तरह से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जिसमें कक्षा आठवीं एवं नवमी की छात्राओं ने गिद्दा डांस किया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत 'सरहद के शहीदों....' एवं 'हम बंगाली हम पंजाबी....' गाकर सबको एकता के सूत्र में बांध दिया। कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने 'वतन वालो वतन ना बेच देना......' गीत गाकर तथा 'तेरी मिट्टी में मिल जावा.....' गीत पर नृत्य करके उपस्थित सभी सदस्यों को भावुक कर दिया।

स्कूल के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न भाषाओं में अपने विचार व्यक्त करते हुए एकता की मिसाल दी तथा अपने शहीदों को नमन करते हुए देश की  उपलब्धियों को भी सांझा किया। कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने 'भारत देश इस दुनिया में.....' और 'एक राह के मीत हैं....' गीत गाकर भाईचारे की भावना को जागृत किया।कक्षा नवमी के विद्यार्थियों ने 'सलाम उन शहीदों को....' और 'मत देख तुझे इस देश ने है क्या दिया....' गीत गाकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को

भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने तथा जीवन की हर उपलब्धि पर अपने पूर्वजों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयासों को याद रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने 'भारत अनोखा राग है....' गीत पर नृत्य करके सभी को हर्षोल्लास से भर दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने उपस्थित अध्यापक गण, विद्यार्थियों,  सहायक सहकर्मियों का हार्दिक धन्यवाद किया। अंत में लड्डू वितरण समारोह हुआ जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों में लड्डू भी बांटे गए।

7- प्रगति नवयुवक मण्डल बल्दवा के युवाओं ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

76वें स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर प्रगति नवयुवक मण्डल बल्दवा के युवा साथियों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बल्दवा में एक छोटा-सा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें गाँव में मौजूद सभी बच्चो ने हँसी-खुशी भाग लिया। सर्वप्रथम बच्चों द्वारा राष्ट्र गान गाया गया तत्पश्चात् नवयुवक मण्डल के प्रधान अरुण तोमर द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे मे जानकारी दी गई तथा बच्चों को बताया गया कि 15 अगस्त का

दिन हम सभी भारतीयों के लिए कितना महत्त्वपूर्ण दिन होता हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि इस साल भारत के कोने-कोने मे देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। बल्दवा के सभी बच्चों ने बड़े ही हँसी-उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस को मनाया और अंत मे सभी बच्चों को उपहार के रुप मे नोटबुक, पेंसिलें दी गई तथा मिठाई खिलाई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रगति नवयुवक मण्डल बल्दवा के सदस्य जय प्रकाश तोमर, कमलेश तोमर, अंकित, अभि, सौरव तथा अंशु ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

8- पांवटा साहिब के जामनीवाला में हरप्रीत रतन के जनसंपर्क अभियान में उमड़ी भीड़।

पाँवटा साहिब विधानसभा में भी चुनावी वर्ष में जनसंपर्क अभियान ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। कांग्रेस-भाजपा और आप के नेता फील्ड में डटकर पार्टी के समर्थन में प्रचार कर पार्टी मजबूती के काम में लगे है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत जामनीवाला में कांग्रेस नेता सरदार हरप्रीत सिंह रतन जनसंपर्क अभियान के तहत पंहुचे। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह रतन का जोरदार स्वागत किया। वे अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से बातचीत करने यहां पहुंचे थे। उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में भाजपा के राज में नेता अपनों को रेवड़ियां बांटने में जुटे हुए हैं। लेकिन पात्र और जरूरतमंद लोगों को सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में भी चाहे बात हैंडपंप की करें या ट्रैक्टर सब्सिडी की सभी लाभ पहले से ही संपन्न और चहेतों को दिए गए हैं। उन्होंने ऊर्जा मंत्री का जिक्र

करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कई घंटों के पावर कट हर दिन लग रहे हैं। लेकिन वे इस अव्यवस्था के आगे खुद ही बेबस हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में लौटते ही 300 यूनिट तक बिजली फ्री करेगी, इसके साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए मासिक भत्ता प्रदान करेगी। कांग्रेस इन दोनों सुविधाओं को अपने घोषणा पत्र में डालने जा रही है। इससे पूर्व मुस्लिम नेता शमशेर अली ने कहा कि पांवटा साहिब की जनता प्रदेश की सत्ता में बदलाव के साथ पांवटा साहिब कांग्रेस में भी बदलाव देखना चाहती है। कांग्रेस हाईकमान को जनभावनाओं को समझना

चाहिए। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जामनीवाला के प्रधान तारा सिंह, गुरबख्श सिंह नंबरदार, सज्जन सिंह, दर्शन सिंह, मोहन सिंह वार्ड मेंबर जामनीवाला, पूर्व बीडीसी सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू, पूर्व प्रधान शबीर अहमद, पूर्व वार्ड मेंबर सम्पूर्ण सिंह, पूर्व ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष इकबाल सिंह बाला, अकबर अली, पूर्व बीडीसी सदस्य सगीर मोहम्मद, ज्ञान चंद, सेवादल के

संगठन सचिव एवम् पूर्व पार्षद संदीप बत्रा, वार्ड मेंबर कुलदीप सिंह, हरजिंदर कौर, बलजीत कौर, मंजीत कौर, परमजीत कौर, कमलेश कौर, जगजीत सिंह, पपिंदर सिंह, बंदू खान, मुकेश, रणवीर सिंह, लतीफ मोहम्मद, केवल सिंह, जसविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, गोकुल डोबरियाल, प्रीतम सिंह काकू, इकबाल सिंह महासचिव डीवाईसी, और नाजिम मोहम्मद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने जिला सिरमौर के सराहां में की राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता।

प्रदेशभर में आज 76वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य, ज़िला तथा उपमण्डल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा राज्य पुलिस,

गृहरक्षक, एसएसबी तथा आईटीबीपी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट मुख्य आकर्षण रहे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ज़िला सिरमौर के सराहां में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राज्य पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियों से सलामी ली। पुलिस उप अधीक्षक प्रणव चौहान ने परेड की अगुवाई की। 

2- CM ने की कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए रिवाइज पे के एरियर की पहली किश्त की घोषणा।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहं में सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को पहली जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर की देय पहली किश्त प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए 1000 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करेगी। उन्होंने

कहा कि इससे प्रदेश के लगभग 2.25 लाख कर्मचारी तथा 1.90 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी व पेंशनर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान तथा पेंशन के फलस्वरूप कर्मचारियों तथा पेंशनरों को 3500 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। जय राम ठाकुर ने प्रदेश में पंचायतीराज विभाग में जिला परिषद् कैडर के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान की घोषणा की। इससे लगभग 4000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। 

3- 12 वर्ष बाद पंचायत चौकीदार बनेंगे दैनिक वेतन भोगी।

मुख्यमंत्री ने 12 वर्षों तक निरन्तर सेवाएं प्रदान करने वाले पंचायत चौकीदारों की सेवाएं दैनिक भोगी आधार पर करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत बीपीएल परिवारों को सरसों का तेल 134 रुपये प्रति लीटर तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा

अधिनियम के अतिरिक्त (ओटीएनएफएसए) के तहत एपीएल परिवारों को 139 रुपये प्रति लीटर, एनएफएसए के तहत बीपीएल परिवारों को रिफाईंड तेल 122 रुपये प्रति लीटर, ओटीएनएफएसए के तहत एपीएल परिवारों को 127 रुपये प्रति लीटर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओटीएनएफएसए के तहत एपीएल परिवारों को खाद्य तेल पर 5 रुपये प्रति लीटर तथा एनएफएसए के तहत बीपीएल परिवारों को खाद्य तेल 10 रुपये प्रति लीटर का उपदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने ओटीएनएफएसए के तहत एपीएल परिवारों को खाद्य तेल पर प्रदान किए जाने वाले उपदान को दोगुना करते हुए 5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर तथा एनएफएसए के तहत बीपीएल परिवारों को खाद्य तेल पर प्रदान किए जाने वाले उपदान को 10 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की।

4- बनेगी प्राइमरी शिक्षा नीति, भर्ती होंगे NTT टीचर: सीएम

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्री-प्राईमरी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्री-प्राईमरी शिक्षा नीति बनाने तथा आवश्यकतानुसार प्री-प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश के निचले एवं मध्य क्षेत्र के किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार 10 वर्षीय पातन (कटान) कार्यक्रम से खैर कोे बाहर करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी। जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के लिए यह एक विशेष अवसर है। एक ओर हम जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वें वर्ष के अवसर पर प्रदेश में

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके अथक प्रयासों से भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरे राष्ट्र में लोग हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, जन-नायकों तथा प्रदेश के लोगों ने भी देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में अविस्मरणीय योगदान दिया है जो इतिहास में दर्ज है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लोगों के लिए गर्व की बात है कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश अपने अस्तित्व का 75वां वर्ष भी मना रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस अवसर पर पूरे प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से 75 कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य 75 वर्षों के दौरान प्रदेश की विकास यात्रा को प्रदर्शित करना है। उन्होंने लोगों से इन आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेने तथा प्रदेश के गौरवमयी 75 वर्षों का हिस्सा बनने का आग्रह किया। 

5- कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी अभूतपूर्व विकास।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने इन वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास किया है जिसका श्रेय कुशल नेतृत्व तथा प्रदेश के ईमानदार व कर्मठ लोगों को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने इन वर्षों में न केवल आकार में बढ़ा है बल्कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि अस्तित्व में आने के समय प्रदेश की साक्षरता दर केवल 4.8 प्रतिशत थी जो आज 83 प्रतिशत से अधिक हो गई है। उस समय सड़कों की लम्बाई कुल 288 किलोमीटर थी जो आज बढ़कर 39,500 हो गई है। इसी प्रकार प्रदेश में कुल 301 शिक्षण संस्थान थे जिनकी संख्या आज 16,124 हो गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि विभिन्न चुनौतियों तथा सीमित संसाधनों के बावजूद हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए विकास एवं जन कल्याण का आदर्श बनकर उभरा है। आज प्रदेश की अपनी एक अलग पहचान है और विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के बावजूद प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि हिमाचल वासियों का आत्मसम्मान बढ़े तथा उन्हें अपने जीवन स्तर में सुधार के अवसर मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल इस परीक्षा की घड़ी में राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है बल्कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में वैक्सीन तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को प्रदेश में भी सफलतापूर्वक चलाया गया तथा हिमाचल पहली तथा दूसरी डोज

लगाने में अग्रणी प्रदेश बनकर उभरा। हिमाचल प्रदेश के लिए उदार वित्तीय सहायता के लिए केंद्र सरकार विशेषकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने राज्य के लिए 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने के साथ-साथ 800 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का भी प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण ही आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के

उपलक्ष्य पर लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए पांच संकल्प लेने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से इस दिशा में कार्य करने का आग्रह किया, ताकि भारत अपने पुराने गौरव को फिर से प्राप्त कर सके। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिला मण्डी के करसोग क्षेत्र के प्रेम कुमार, सिरमौर जिले के नौहराधार के वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक, परेड कमांडर प्रणव चौहान तथा अन्य को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। राज्य स्तरीय समारोह के दौरान स्कूली छात्रों और अन्य सांस्कृतिक दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

ये रहे मौजूद-

इस अवसर पर बहुद्देश्यीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक डॉ. राजीव बिंदल और रीना कश्यप, मुख्य सचिव आरडी धीमान, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के

उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, पूर्व विधायक रूप सिंह, पंचायत समिति के अध्यक्ष सुरिंदर नेहरू, पंचायत समिति राजगढ़ की अध्यक्ष सरोज शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपायुक्त राम कुमार गौतम, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन, एसपी उमापति जम्वाल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

6- जिलावार सूची: किसने कहां फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

प्रदेश के सभी जिलों में भी 76वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार,  जिला मंडी के भंगरोटू में जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, जिला शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शहरी विकास, आवास, सहकारिता, विधि और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश

भारद्वाज, लाहौल-स्पिति के जिला मुख्यालय केलंग में सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, जिला ऊना के थानाकलां में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, हमीरपुर में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह, जिला कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, जिला सोलन के ठोडो मैदान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल, चंबा जिले के बनीखेत में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया, बिलासपुर में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं

उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग तथा जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इसी प्रकार नई दिल्ली स्थित हिमाचल भवन में भी 76वां स्वतंत्रता दिवस उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।    

7- दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा।

76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा हिमाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सिरमौर के सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा के अंतर्गत 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और आवश्यक उपकरणों से युक्त

यह मोबाइल क्लीनिक वाहन प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के गांवों में लोगों को घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2022-23 के बजट में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा आरंभ करने की घोषणा की गई थी। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर यह सेवा विधिवत रूप से आरंभ कर दी गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री

मोबाइल क्लीनिक वाहन सेवा के इन चिकित्सा वाहनों में आधुनिक उपकरणों के साथ एक-एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन तैनात रहेंगे। इन वाहनों में नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रक्त जांच, ब्लड प्रेशर और अन्य स्वास्थ्य मानकों की जांच की सुविधा तथा अन्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इन वाहनों का संचालन खंड चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा।

8- पैंशनर्स की JCC की जल्द हो सकती है बैठक, सरकार ने दिये संकेत।

पैंशनर्स को वितिय लाभ जल्द देने की प्रक्रिया में सरकार जुट गई है। पैंशनर्स की जेसीसी की बैठक जल्द हो सकती है। हालाँकि अभी तिथि तय नही हुई है लेकिन तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक जल्द तय होगी। इस बैठक के बारे में 15 अगस्त के बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय निर्णय लेगा। यह बैठक मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में होनी है। बैठक में एक जनवरी 2016 के बाद पेंशनरों के सभी देय लाभ जारी करने की मांग उठ सकती है। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने कहा कि देशभर में अन्य राज्य सरकारों ने ये लाभ दे दिए हैं। 65, 70 और 75 साल की आयु पूर्ण करने की स्थिति में अतिरिक्त पेंशन दी जाए, जिस तरह से पंजाब में दी जा रही है। पेंशनरों को

एकमुश्त एरियर दिया जाए। पेंशनरों को बुढ़ापे पर आंखों का आप्रेशन करने पर इलाज का बहुत खर्च हो रहा है। इसके लिए महज साढ़े सात हजार रुपये दिए जाते हैं। इसे बढ़ाया जाना चाहिए। पेंशनरों के लिए निर्धारित मेडिकल भत्ते को भी 2000 रुपये करने की मांग उठाई जाए। आत्माराम शर्मा ने कहा कि उन्होंने नौ अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की थी। उनसे आग्रह किया था कि जल्द से जल्द जेसीसी की बैठक बुलाई जाए। उन्होंने कहा कि 95 फीसदी पेंशनर उनके एसोसिएशन के साथ जुड़े हैं। उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक प्रबोध सक्सेना ने कहा है कि अभी जेसीसी की तिथि तय नहीं है। इसे जल्दी तय किया जाएगा। यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय में विचाराधीन है। 

9- कांग्रेस की गौरव रथ यात्रा- प्रतिभा ने सरकार पर साधा निशाना।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को भुंतर से लेकर कुल्लू तक आजादी की गौरव यात्रा निकाली। रथ मैदान कुल्लू पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक विक्रमादित्य का कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है और जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन दौरे हिमाचल के किए, लेकिन रोजगार किसी क्षेत्र में भी नहीं दिया। सीएम जयराम के कुर्सी संभालते ही लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन धरातल पर आज तक कुछ नहीं हुआ।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम सरकार के जाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अब तेल सस्ता करने और कर्मचारियों को एरियर देने का समय चला गया। मंडी एयरपोर्ट का नींव पत्थर तक नहीं रखा गया है, जो सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट था। सीएम ने अपने समय में नौकरियां नीलाम कीं, इसके लिए उनका नाम इतिहास में लिखा जाएगा।


सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देश की आजादी के बाद कांग्रेस की विचारधारा के चलते लोकतंत्र मजबूत हुआ है। जिसमे प्रत्येक नागरिक को वोट देने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि सीएम किस चतुराई से जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओं के साथ मोदी सरकार ने धोखा किया है।  शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि आज की सरकार ने लोगों को जाति के नाम पर बांटने का काम किया। कहा कि जिस दिन प्रदेश में आचार संहिता लगेगी उस दिन जनता सीएम को आईना दिखाएगी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के मॉडल को वापस लाकर सरकार बनाएंगे। हर विस क्षेत्र के लिए 10-10 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसमें लोन भी दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खीमी राम शर्मा, पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

10- मौसम अपडेट: 18-19 को भारी बारिश का येलो अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच बादल झमाझम बरसे। राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में रविवार से भारी बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 और 19 अगस्त को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में अत्याधिक 215.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह कांगड़ा में 150.4 और जोगिंद्रनगर 149.0, हमीरपुर 93.0, पालमपुर 93.0, नगरोटा सूरियां 70.8, कंडाघाट 68.0, चायल 72.0, धौलाकुंआ 83.0, मंडी 65.5 और शिमला में 32.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन होने से कई सड़कें ठप

हैं। वहीं कई पेयजल परियोजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। कांगड़ा जिले में भी भारी बारिश से व्यापक नुकसान हुआ है। भूस्खलन से शाहपुर की बोह घाटी को  जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।  उधर, लारजी-सैंज भी मार्ग के चलते बाधित हो गया है। मनाली के सोलंग स्थित गोशाल नाले में अचानक जल स्तर बढ़ने से लकड़ी के बने अस्थायी पुल को पार कर रहे दो लोगों के बहने की सूचना है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

11- सिरमौर: रिहायशी मकान पर मलबा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, मृतक पत्नी व पौत्र घायल।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ददाहू क्षेत्र में भारी बारिश के चलते साथ लगते चूली गांव में रिहायशी मकान पर मलबा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि मृतक पत्नी व पौत्र घायल हो गए। पत्नी की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया। जबकि बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज  दिया गया है। मिलि जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत ददाहू के चूली गांव में तेज बारिश के कारण मलबा रिहायशी मकान की दीवार फांदकर कमरे में जा गिरा और यहां सो रहे पति-पत्नी व उनके पौत्र इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौक पर पहुंचे और तीनों घायलों को मलबे से निकालकर सिविल अस्पताल ददाहू  ले जाया गया। जहां मकान मालिक सुरेंद्र सिंह(56) की मौत हो गई। जबकि घायलों में मृतक की पत्नी लज्जा देवी (53) व पौत्र परीक्षित (9) शामिल है। पत्नी की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज नाहन रेफर किया गया। ददाहू पंचायत के उपप्रधान विजयपाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्होंने मलबे से तीनों को निकालने में मदद की। जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 50 हजार व घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। मृतक सुरेंद्र सिंह बिजली घर ददाहू में ही लाइनमैन के पद पर कार्यरत था।  तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान ने बताया कि मकान के क्षतिग्रस्त होने से करीब 1.10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं थाना प्रभारी श्रीरेणुका जी देवी सिंह नेगी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-