Paonta Sahib News: लंबित मांगों को पूरा न करने पर सरकार के खिलाफ पैशनर्स में रोष ddnewsportal.com

Paonta Sahib News: लंबित मांगों को पूरा न करने पर सरकार के खिलाफ पैशनर्स में रोष, बैठक कर उठाई ये मांगे...
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पांवटा इकाई की मासिक बैठक डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमे पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार द्वारा लंबित मांगों को पूरा न करने पर रोष जताया। इन मांगों में मुख्यता २०१६ के पश्चात सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्त लाभ देना, २०१६ में छटे वेतन आयोग लागू होने के ८० प्रतिशत एरियर को तुरंत देना, मेडिकल बिलों का समय पर भुकतान करना और मासिक चिकित्सा भते को एक हजार रूपये मासिक करना मुख्य हैं। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स एवम कर्मचारियों तीन किश्तों कहंगाई भता देय है। एरियर के भुकतान में 75 वर्ष से अधिक आयु वालों को प्राथमिकता देने की मांग की गई।
वार्षिक पेंशनर्स दिवस को 4 जनवरी 2024 को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें इकाई के 75 वर्ष आयु पूरा करने वाले सदस्यों को समानित किया जायेगा।
इसके साथ ही बैठक में चर्चा हुई कि एनएच 707 पर नालियों की खुदाई का काम सुचारू रूप से होना चाहिए क्योंकि देखा गया है कि खुदाई करके काफी समय तक काम न होने से कई जगह उनमें गंदा पानी इक्कठा हो रहा है जहां बदबू एवम मच्छरो की भरमार हो रही है।