HP Statehood Day News: हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बैजनाथ में राज्य स्तरीय समारोह ddnewsportal.com

HP Statehood Day News: हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बैजनाथ में राज्य स्तरीय समारोह ddnewsportal.com

HP Statehood Day News: हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बैजनाथ में राज्य स्तरीय समारोह, पढ़ें, क्या सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते को लेकर कोई घोषणा हुई कि नही...

हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस शुक्रवार को बैजनाथ में मनाया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस परेड में राज्य पुलिस, जिला पुलिस, आईआरबी सकोह, ट्रैफिक पुलिस, एनसीसी और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जैसी टुकड़ियां शामिल हुईं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित किया और कई बड़ी घोषणाएं कीं।
इस दिन कर्मचारी और पेंशनर्स मंहगाई भत्ते को लेकर सीएम से आस लगाये बैठे होते हैं, तो क्या इस बार एम्पायज को यह सौगात मिली कि नही, यह हम खबर में आगे आपको बतायेंगे। पहले हम आपको बतायेंगे कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर क्या कहा। 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि अप्रैल से बीपीएल पात्रों के चयन के लिए सर्वे किया जाएगा। बीपीएल का सत्यापन एसडीएम के जिम्मे होगा। इसके अलावा, शिमला के आईजीएमसी में पेट स्कैन मशीन लगाने का काम दो महीने के भीतर शुरू किया जाएगा। धर्मशाला में एक बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाए जाने की योजना है। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 3500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
शिमला में 1600 करोड़ की लागत से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे बनाया जा रहा है, और 16 हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य भी चल रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 2025 तक आठ हजार पद भरे जाएंगे, इसके अलावा 245 स्पेशल एजुकेटर और 6000 एनटीटी शिक्षकों के पद भी भरे जाएंगे। सरकारी क्षेत्र में 25 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बैजनाथ में राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह आयोजित करने का स्वागत करते हुए चढ़ियार को तहसील बनाने, लोक निर्माण विभाग के लिए नया मंडल खोलने, डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने और पपरोला बैजनाथ के लिए पुल बनाने की घोषणाएं कीं। इसके साथ ही महल पट्टी में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने और मुल्थान की आठ पंचायतों को बीड़ पुलिस थाना क्षेत्र में शामिल करने की बात कही।


मुख्यमंत्री ने बैजनाथ में 70.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन किए। इनमें एशिया का पहला पैराग्लाइडिंग स्कूल, 9 करोड़ रुपये से बने पैराग्लाइडिंग की लैंडिंग साइट के पास दो पार्किंग, बीड़ विद्युत सब स्टेशन का 9.23 करोड़ रुपये का उद्घाटन और पपरोला नगर पंचायत के लिए 44 करोड़ रुपये की अमृत योजना का शिलान्यास शामिल था। इसके अलावा, 2.91 करोड़ रुपये से उतराला-कुमारहड़ा सड़क का शिलान्यास भी किया गया।
हालांकि, इस दिन सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में निराशा की लहर है। इस कार्यक्रम में मंत्री विक्रमादित्य सिंह, यादवेंद्र गोमा, अनिरुद्ध सिंह, रोहित ठाकुर और अन्य विधायक भी मौजूद रहे।