LS Election HP News: प्रतिभा सिंह के चुनाव न लड़ने के बयान पर आई जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या बोले... ddnewsportal.com
LS Election HP News: प्रतिभा सिंह के चुनाव न लड़ने के बयान पर आई जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया, पढ़ें क्या बोले...
देश में लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जाई होते ही राजनीति चरम पर है। हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी नेताओं की बयानबाजी शुरु हो गई है। आज कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पत्रकार वार्ता कर मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया तो उसके बाद जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आई।
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े नेता और पहले से सांसद तक चुनाव लड़ने से किनारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस तरह से देश में समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्ष ने हथियार डाल दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बदले हालात में आज विपक्ष के बड़े नेता
भाजपा का दामन थामने को तैयार है। जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देश में गठबंधन करने के बावजूद विपक्ष के बड़े नेता मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। इसके लिए कई दिग्गज नेता खुलेआम कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस को इंडी गठबंधन के सहयोगी दल सीटें देने को तैयार नहीं है तथा जहां पर कांग्रेस का सीधे भाजपा से मुकाबला है, वहां पर नेता स्वयं ही चुनाव से दूरी बना रहे हैं।