Paonta Sahib: आंजभोज कॉलेज में शुरू हुए नये सत्र के दाखिले- ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आंजभोज कॉलेज में शुरू हुए नये सत्र के दाखिले- ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आंजभोज कॉलेज में शुरू हुए नये सत्र के दाखिले

हिमाचल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया 30 जून 2023 शुरू हो चुक ही। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के खूबसूरत महाविद्यालय भरली (आंजभोज) में भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य

डॉक्टर जगदीश चौहान ने बताया कि महाविद्यालय भरली में इस समय हर वह सुविधा छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध है जो प्रदेश के अन्य बड़े महाविद्यालय के समकक्ष है, जिसमें वाईफाई नेटवर्क, सेफ्टी कैमरे, स्मार्ट क्लास रूम्स, स्मार्ट लाइब्रेरी, एनएसएस, रेड रिबन क्लब, रोड सेफ्टी क्लब, इको क्लब तथा स्पोर्ट से संबंधित लगभग सारी सुविधाएं महाविद्यालय छात्रों को दी जा रही है। महाविद्यालय में इस समय सभी विषय के प्रोफेसर्स सेवाएं दे रहे हैं

कोई भी पद खाली नहीं है, इस समय महाविद्यालय में स्नातक तथा कॉमर्स की कक्षाएं चल रही है। जिसमें इकोनॉमिक्स,अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, हिंदी तथा कॉमर्स जैसे विषय पढ़ाई जा रहे हैं। महाविद्यालय प्राचार्य ने सूचना दी कि उनका टीचिंग स्टाफ और प्रशासनिक स्टाफ पूरी तरह से दाखिले के लिए तैयार है। उन्हें उम्मीद है कि इस बार आंजभोज से बहुत से छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए दाखिला लेंगे। पिछली बार के मुकाबले इस बार छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।