आल हिमाचल ट्रक फेडरेशन के साथ खड़ी है सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन- नागरा ddnewsportal.com

आल हिमाचल ट्रक फेडरेशन के साथ खड़ी है सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन
सीमेन्ट निर्माता कम्पनियों और ट्रक ऑपरेटर्स में छिड़े विवाद के विषय पर यूनियन ने दिया खुला समर्थन।
हिमाचल प्रदेश में सीमेन्ट निर्माता कम्पनियों और ट्रक ऑपरेटर्स में छिड़े विवाद के विषय में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन पाँवटा साहिब में आकस्मिक जनरल हाऊस की सभा हुई। जिसमे
सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन इस मामले में पूर्णतः आल हिमाचल ट्रक फेडरेशन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है। अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि यूनियन उनका पूर्ण समर्थन करती है। यूनियन, फेडरेशन द्वारा 4 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने के आह्वान का समर्थन करती है तथा पूर्ण सहयोग करने
आश्वासन देती है।