बच्चे हुए बीमार....... 04 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

बच्चे हुए बीमार.......  04 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

बच्चे हुए बीमार.......

04 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी, बच्चों की वैक्सीन, ऑन स्पाॅट काउंसिलिंग, फर्जी डिग्रियों की जांच, ये कैसी मां, हिली धरती, पहले एसडीएम फिर वोट, किसानों का धरना, दवाओं की कमी और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- अस्पताल मे बढ़ी बच्चों की संख्या, अभिभावक चिंतित।

पांवटा साहिब क्षेत्र में बच्चों में बुखार व खांसी के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले तीन से चार दिन की बात करें तो करीब 50 बच्चों को तो सिविल अस्पताल मे भर्ती किया गया है जबकि कुछ अभिभावक दवा लेकर अपने घरों मे बच्चों का उपचार कर रहे हैं। अचानक ही बच्चों के बुखार खांसी के मामले बढ़ने से अभिभावक चिंतित हो गये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक

इलाके के बच्चों में बुखार, खांसी के मामलों में बढ़े पैमाने पर इजाफा हुआ है। इससे अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। केवल सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में ही पिछले चार दिनों में 100 से अधिक रोगी भर्ती किए गए हैं। जिनमे से आधे बच्चे बताए जा रहे हैं। सोमवार सुबह को अस्पताल में 30 से अधिक रोगी भर्ती थे। उधर, जहां एक और खांसी बुखार से रोगियों में इजाफा हुआ है वहीं अस्पताल में दवाओं की कमी देखने को मिली है। आलम ये है कि बुखार के संकट में अस्पताल में पैरासिटामोल टेबलेट भी उपलब्ध नहीं है। रोगी बाहर से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर हैं। अस्पताल में पहुंचने वाले रोगियों में ज्यादा तादात ग्रामीण क्षेत्रों से है। जिसमें क्यारदा, मिश्रवाला, सैनवाला, पुरुवाला, बायला, सतौन, अमरकोट रामपुरघाट आदि इलाके शामिल हैं। अभिभावकों में चिंता का एक कारण ये भी है कि उन्हें कोरोना की तीसरी लहर का भय सता रहा है। हालांकि बाल रोग विशेषज्ञ और प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अमिताभ जैन इसे रूटीन बता रहे हैं। वे कहते हैं कि इसमें कोरोना की तीसरी लहर जैसी कोई बात नही है। उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव के दौरान आमतौर पर बुखार खांसी के रोगियों में इजाफा होता है। लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। रोगियों के आवश्यकता अनुसार भर्ती किया जा रहा है। इतना ही नहीं अधिकतर रोगियों को स्वस्थ होने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दवाओं की कमी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अचानक रोगियों की संख्या में इजाफा होने के कारण कुछ दवाओं की शोर्टेज हुई है। इस बारे में समस्या आला अधिकारियों के संज्ञान में ला दी गई है।

2- कफोटा मे एसडीएम बिठाकर जनता के बीच आऊंगा वोट मांगने: बलदेव तोमर 

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा है कि कफोटा मे एसडीएम बिठाने के बाद वह जनता के बीच आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगने जायेंगे। वह कफोटा मे गांधी जयंती उत्सव के समापन की सांस्कृतिक संध्या मे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने सलाथ ही क्षेत्र के लोंगो से आग्रह भी

किया कि क्षेत्रवाद से उपर उठकर सभी विकास के लिए एकजुटता का परिचय दें। क्षेत्रवाद से पनपने वाले विवादों से क्षेत्र के आने वाले भविष्य को ही नुकसान होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल खोलकर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए सौगातें दी है। उसका समर्थन कीजिए। इससे आप लोगों की दिक्कतें ही दूर होगी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे वह हार गये, बावजूद इसके वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उनका मानना है कि जब आपके पास कुछ करने की क्षमता है तो उसे क्षेत्र के विकास मे लगा दें। उन्होंने कहा कि 60 साल राज करने वालों ने हमेशा वोट की राजनीति की तभी आज तक विकास खंड कार्यालय नही खोला गया। लेकिन वह विकास की राजनीति करते हैं इसलिए तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय खुलवाया, जो अब संचालन मे भी आ चुका है। पिछले माह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई दौरे पर आए तो कफोटा मे एसडीएम कार्यालय सहित शिलाई मे विद्युत बोर्ड का मंडल, डीएसपी कार्यालय, कफोटा मे पुलिस थाना और विद्युत बोर्ड का सब डिविजन कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चुनाव मे वोट मांगने से पहले इन सभी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा तभी जनता के बीच आऊंगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा कफोटा मे काॅलेज खोलने के लिए आभार जताया। साथ ही कहा कि जब यह काॅलेज की घोषणा हुई तो इसके भवन निर्माण के लिए मात्र 9 लाख रूपये का बजट था। लेकिन जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान 7 करोड़ 60 लाख रूपये जारी किये, जिससे भवन बन रहा है। अगले दो माह के भीतर कफोटा के डिग्री काॅलेज भवन का मुख्यमंत्री से उद्घाटन करवाया जाएगा ताकि विद्यार्थी वहां पर पढ़ाई कर सकें। इस मौके पर उन्होंने कफोटा स्कूल की सुरक्षा दीवार के लिए दो लाख रूपये और पाब खेल मैदान के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही आयोजक क्षेत्रीय विकास समिति को आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख एक हजार रूपये प्रदान किए। इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया। इस मौके पर समीति के पदाधिकारियों सहित अनैकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

3- नगर को साफ सुथरा रखने वाले गंदगी में क्यों...?

कहावत है कि दीये तले अंधेरा होता है। यह कहावत पांवटा साहिब नगर की एक बस्ती पर सटीक बैठती नजर आती हैं। यहां पर नगर को जो लोग रौजाना चकाचक करते हैं उन्हीं के बच्चे व माता पिता गंदगी मे जीवन जीने को मजबूर है। अब यहां के लोग इतना परेशान हो चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव का बाॅयकाट करने का मन तक बना चुके हैं। बात पांवटा साहिब की बाल्मिकी बस्ती की हो रही है। पांवटा साहिब शहर के बीचोबीच

बसी बाल्मीकि बस्ती में आजादी के 70 वर्षों बाद भी ना तो सड़क पहुंची है और ना ही 40 वर्षों से बह रहा खुला गंदा नाला बंद हुआ है। परेशान वाल्मिकी समाज के लोगों ने अब संघर्ष का रास्ता अपनाने की बात कही है। बस्ती के निवासी अमित कुमार, चीनू, रवि, सोनिया, कुसुम दर्जनों लोगों ने बताया कि अब हमारे बच्चे इस गंदगी में सांस नहीं लेंगे। आने वाली पीढ़ी के लिए बस्ती शहर की बाकी जगहों की तरह साफ सुथरी और सांस लेने लायक होगी, इसके लिए अगर संघर्ष का रास्ता भी अपनाना पड़ा तो बनाया जाएगा। राजनीतिक बात करें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनके मंत्री चौधरी सुखराम सहित कई पार्षद और चेयरमैन इस बस्ती का गन्दा नाला बंद करने का आश्वासन दे चुके हैं। वहीं गंदा नाला बंद करने के नाम पर यहां के लोगों से वोट लिए गए हैं। गोर हो कि पिछले 40 वर्षों से पांवटा साहिब की बाल्मिकी बस्ती के बीचो बीच गंदा नाला खुल कर बीमारियां फैला रहा है। ना कभी सफाई न कभी इसके आसपास जीने वाले लोगों की चिंता। बावजूद इसके इस बस्ती के लोग सुबह 4:00 बजे उठकर पूरे शहर की गंदगी को अपने कंधों पर उठा इस शहर को हर रोज जीने के लायक बना देते हैं। लेकिन अपने आप गंदगी पर बैठकर जीवन जीने को मजबूर है। 

4- कफोटा- वाॅलीबाल मे गोजर तो कबड्डी मे शंखोली रहा विनर।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा मे क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा गांधी जयंती उत्सव के दौरान आयोजित 10वीं खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के वाॅलीबाल मे गोजर की टीम तथा कबड्डी मे शंखोली की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के समापन पर पुरूस्कार वितरण समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद शिल्ला वार्ड से सदस्य मामराज शर्मा मामू ने शिरकत कर विजेता उपविजैता टीमों को ईनाम देकर सम्मानित किया। समीति के सचिव प्रेम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाओं मे कब्बडी मे विनर शंखोली और

रनर जुईनल की टीम रही। बेस्ट प्लेयर संदीप कुमार शंखोली रहे। प्रथम रहने वाली टीम को 25 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा उपविजैता टीम को 15 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की गई। वाॅलीबाल के फाईनल मेच मे गोजर की टीम ने दुगाना को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। बेस्ट प्लेयर निशांत गोजर रहे। इस स्पर्धा मे विजैता को 15 हजार रूपये कैश व ट्राफी तथा उपविजैता टीम को 10 हजार रूपये कैश व ट्राफी प्रदान की गई। इसी प्रकार चैस मे विनर कल्याण सिंह जामना और रनर रविंदर चौहान शिल्ला रहे। एकल डांस मे विनर कनिष्का पांवटा और रनर पूजा  शर्मा GSS kaffota रही। एकल गान मे विनर ऋतिक चौहान दुगाना और रनर पूजा शर्मा gss kaffota रही। रेस गर्ल्स 1500mtr मे विनर काजल शर्मा बोकाला और रनर निकिता बोकाला रही। रेस boys मे विनर राहुल kamrou और रनर अखिल शिल्ला रहे। इसी तरह बैडमिंटन अंडर-16 विनर -शिवांगी पांवटा और रनर निकुंज पांवटा साहिब रहे। बैडमिंटन सिंगल ओपन मे विनर मंगल पांवटा और रनर अभिषेक  शिलाई रहे। बैडमिंटन ओपन डबल मे विनर अभिषेक और अभिषेक तथा रनर ओमप्रकाश और अनिल रहे। 

5- लखीमपुर खीरी हादसे पर पांवटा साहिब मे भी धरना। 

गत दिवस यूपी के लखीमपुर खीरी मे किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कथित हत्या करने के मामले पर राष्ट्रीय काल पर भाकियु हिमाचल प्रदेश कमेटी ने भी धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी की अगुवाई मे सिरमौर जिला के पांवटा साहिब मे किसान पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमे मांगे रखी गई।

इस प्रदर्शन में शामिल रहे मुख्य रूप से अनेंदर सिंह नॉटी संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश एवं अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश, भूपेंद्र सिंह जैलदार राज्य कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत जैलदार राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरजीत नंबरदार राज्य महासचिव, जसविंदर बिलिंग ब्लॉक अध्यक्ष, इंदरजीत सिंह सैनी एडवोकेट, जिला सदस्य हरीश चौधरी, जिला संगठक अर्जुन सिंह बनवेत, सुखविंदर सिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, परमिंदर सिंह बंगा, ईश्विंदर सिंह बंगा, अमन संधू, प्रीत मोहन सिंह, जसविंदर सिंह, जगजीत, मनजीत सिंह, प्रदीप सिंह, गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, अमृत सिंह, गुरजोत, हरकीरत, भगवंत सिंह, अमित सिंह, प्रभजोत सिंह, नजीर अहमद, सतवीर सिंह सत्तू, इंद्रजीत सिंह अज्जू, जितेंद्र सिंह लाडी, प्रभजोत सिंह, अमरीक सिंह, परविंदर, परमजीत सिंह, हरविंदर सिंह, कमलप्रीत सिंह, लखबीर सिंह, सुमित सिंह, कपिल भटनागर, मनजीत ऐली, इंद्रजीत जसप्रीत, जगविंदर हैप्पी, ललित सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं शाम को उत्तर प्रदेश में किसानों की सभी मांगी मांगे मानी जाने के  बाद एसडीम कार्यालय के सामने से धरना समाप्त कर दिया गया तथा शाम को मोमबत्ती के माध्यम से श्रद्धांजलि समारोह सूक्ष्म रूप से शाम 7:00 बजे वाई प्वायंट पर हुआ। 

6- पांवटा साहिब में कल 15 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए  5 अक्टूबर को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा

साहिब, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केन्द्र बेहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केंद्र  किल्लोड, उप स्वास्थ्य केंद्र गीरीनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।

(हिमाचल)

1- भाजपा ने हाईकमान को भेजा पैनल, उपलब्धियों पर लड़ेंगे चुनाव: मुख्यमंत्री

धर्मशाला मे भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद तय नामों का पैनल दिल्ली हाईकमान को भेजा दिया गया है  उम्मीद है दो दिनों के भीतर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के लिए, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप दिल्ली तथा प्रभारी

अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन अपने-अपने क्षेत्र की ओर रवाना हुए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जिस मर्जी मुद्दे पर चुनाव लडऩा चाहे, वह लड़ सकती है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी उपचुनावों में हम जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की हालत पंजाब जैसी है। कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है और न ही कोई नीति। उन्होंने कहा कि चुनाव समिति की बैठक अच्छी रही और कई विषयों को लेकर सभी ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों में संभावित नामों पर चर्चा की गई और नामों के पैनल को दिल्ली भेज दिया गया है। जल्द नामों की घोषणा हो जाएगी।

2- कांग्रेस के चारों प्रत्याशी लगभग तय, घोषणा बाकी।

हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस 2 दिन के भीतर अपने चारों प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। सूचना के मुताबिक दिल्ली में रविवार को प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ हुई बैठक में 3 विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर और अर्की के साथ ही मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं, ऐसे में अब राजीव शुक्ला सोमवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

दिल्ली में पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने कांग्रेस महासचिव राजीव शुक्ला से मुलाकात की। यह बैठक 2 चरणों में चली। इस दौरान प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव को राजीव शुक्ला को सौंपा गया। इसके साथ ही पार्टी द्वारा अपने स्तर पर करवाए गए सर्वे और सह-प्रभारी की रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी को अवगत करवाया कि जातीय, क्षेत्रीय संतुलन और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नाम तय किए गए हैं। ऐसे में अब सोनिया गांधी सभी प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लगाएंगी, जिसके बाद पार्टी स्तर पर औपचारिक घोषणा की जाएगी। संभावित तय प्रत्याशियों मे मंडी लोस सीट से प्रतिभा सिंह सहित विधानसभा सीटों के फतेहपुर से भवानी पठानिया, अर्की से संजय अवस्थी तथा जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर का नाम लगभग फाईनल है। घोषणा होना बाकी है। 

3- 12 से 18 वर्ष तक के किशाेरों के लिए कोविड वैक्सीन उत्‍पादन का इंतजार खत्म।

देश में 12 से 18 वर्ष तक के किशाेरों के लिए कोविड वैक्सीन उत्‍पादन का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली ने जायकोव डी वैक्सीन के सैंपल पास कर मंजूरी दे दी है। जायडस कैडिला फार्मा कंपनी की ओर से आपात इस्तेमाल के लिए तैयार की गई डीएनए आधारित जायकोव-डी वैक्सीन टेस्टिंग के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली पहुंची थी। इसके 1.35 लाख डोज को मंजूरी देकर कंपनी को भेज दिए गए हैं। अब कंपनी जल्द ही इसका उत्पादन शुरू कर देगी। जानकारी के

मुताबिक जायडस कैडिला की ओर से तैयार की जा रही जायकोव-डी दुनिया की पहली डीएनए अधारित वैक्सीन है। यह वैक्सीन 12 वर्ष की आयु से अधिक किशारों के लिए तैयार गई है। जायकोव-डी कोरोना से लड़ने में 66.6 फीसद सक्षम मानी जा रही है। कंपनी की ओर से इस वैक्सीन के 28 हजार लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल किए हैं। कोविड-19 जायकोव-डी के तीन डोज लगाए जाएंगे। यह नीडल फ्री इंजेक्शन होगा। जायडस कैडिला फार्मा कंपनी ने भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर काेविड सुरक्षा अभियान के तहत डीएनए आधारित वैक्सीन पर शोध किया था। बताया जा रहा है कि कंपनी की प्रत्येक माह एक करोड़ वैक्सीन उत्पादन की क्षमता है। सीडीएल लैब कसौली के निदेशक डाक्‍टर अरुण भारद्वाज का कहना है कैडिला हेल्थ केयर की ओर से डीएनए वैक्सीन जायकोव-डी के सैंपल जांच के लिए आए थे। उन्हें लैब में जांच के बाद मंजूरी दी गई है। कंपनी से लाइसेंस व अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाई जा रही हैं। बच्चों को जायकोव-डी के तीन डोज लगाए जाएंगे। दूसरा डोज 28 दिन के बाद व तीसरा डोज 56 दिन के बाद लगेगा। यह नीडल फ्री इंजेक्शन होगा व इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस तकनीक को फार्मा जेट नीडल फ्री एप्लीकेटर कहा जाता है। इस तकनीक से लगने वाले इंजेक्शन के साईड इफेक्ट काफी कम होते हैं। इस तकनीक में दवाई को बिना सुई वाले इंजेक्शन में भरा जाता है तथा उसे मशीन में लगाकर बाजू पर एक क्लिक के साथ लगाया जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ही देशभर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन का अभियान शुरू किया जाएगा

4- HPTU:  खाली सीटों को भरने के लिए पांच अक्तूबर को स्पॉट काउंसलिंग।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) सहित अन्य विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए पांच अक्तूबर को स्पॉट काउंसलिंग होगी। स्पॉट काउंसलिंग तकनीकी विवि से संबंधित शिक्षण संस्थानों में बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) बी-फार्मेसी (आयुर्वेद) बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) और एमटेक (सीएसई एंड एमई) में खाली सीटों के लिए होगी। अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो.

राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि इन विषयों की कई शिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रह गई हैं, जिन्हें भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करवाई जा रही है। स्पॉट काउंसलिंग के लिए पात्र विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में जाना होगा। उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग के किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे या किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे। उन सभी अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थानों में निर्धारित तिथि और समय के अनुसार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपियों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी, उन्हें 1550 रुपये फीस भी जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है तो उन्हें विश्वविद्यालय शुल्क 3000 रुपये के साथ संबंधित शिक्षण संस्थान के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी। स्पॉट काउंसलिंग में भाग लेने से पूर्व सभी अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रवेश विवरण पुस्तिका के अध्याय-2 को अच्छी तरह पढ़ लें, जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्पॉट काउंसलिंग में भी सीटों का आवंटन शैक्षणिक योग्यता में अंकों की वरीयता के आधार पर ही होगा। 

5- प्रदेश सरकार फर्जी डिग्री मामले में दोषियों को बचाने का कर रही काम: राणा

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने एक बार फिर से सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार फर्जी डिग्री मामले में दोषियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस फर्जी डिग्रियों के मामले में जांच कर रही थी तो उस दौरान ही मानव भारती वि.वि. के अकाऊंट से करोड़ रुपए निकाले गए थे। वह पैसा किसने निकाला, प्रदेश सरकार इस बात की जांच करवाए। राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों को जमानत मिल गई तो उस

मामले के फैसले के खिलाफ प्रदेश सरकार ने अपील डबल बैंच या सुप्रीम कोर्ट में क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि एक-एक डिग्री की एवज में 3 से 10 लाख रुपए लिए थे। इसके हिसाब से मानव भारती वि.वि. में कम से कम 20,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इतने बड़े घोटाले के बावजूद मामले में गिरफ्तार सभी लोगों को जमानत मिल गई और सरकार कुछ नहीं कर पाई। प्रदेश सरकार की ऐसी क्या मजबूरी थी कि मामले में कुछ नहीं कर पा रही है और मामले को दबाने का ही प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री व राज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार को यह मामला सी.बी.आई. को सौंप देना चाहिए। यह मांग सिर्फ विपक्ष ही नहीं कर रहा है, बल्कि भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी मामले की सी.बी.आई. जांच करने का सुझाव दे चुके हैं। राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेनामी संपत्तियों की खरीद फरोख्त भी चल रही है। इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के पास 38 कनाल भूमि की रजिस्ट्री 4 जनवरी, 2013 को हुई थी। इस जमीन का सर्कल रेट 20 करोड़ रुपए है लेकिन रजिस्ट्री केवल 75 लाख रुपए में हुई है। बड़ी बात यह है कि जिस व्यक्ति के नाम से इस जमीन की रजिस्ट्री हुई है, वह काठगढ़ इंदौरा क्षेत्र का सामान्य किसान है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह इस जमीन खरीद मामले की भी जांच करवाए। अगर जरूरत पड़ी तो वह इसको लेकर सरकार को शिकायत भी देंगे।

6- हिमाचल के किन्नौर में भूकंप के झटके।

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार किन्नौर जिले में भूकंप के हल्के झटके लगे। सोमवार सुबह आए इस भूकंप की रिक्टर स्कैल पर तीव्रता 2.9 मापी गई है। हालांकि इस दौरान किसी भी के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक किन्नौर में सुबह करीब 10:04 बजे पर भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। झटका महसूस होते ही लोग एहतियातन अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि सोमवार की सुबह किन्नौर जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

7- हिमाचल मे मां की ममता फिर शर्मसार।

हिमाचल प्रदेश मे मां की ममता फिर शर्मसार हुई है। इस बार सोलन में एक मामला सामने आया है जिसमे शहर के कोटलानाला के शिव मंदिर में सीढ़ियों में एक नवजात बच्चा लावारिस पाया गया। मंडी व बिलासपुर के बाद अब सोलन में कलयुगी मां ने नवजात शिशु को लावारिस छोड़ दिया। हालांकि सोमवार को सोलन में मिले नवजात की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मन्दिर के पुजारी परमानंद ने बताया कि सोमवार सुबह कोटला नाला के शिव मंदिर सीढ़ियों पर तोलिये से लिपटा एक नवजात शिशु लावारिस मिला है। सुबह जब श्रदालु मंदिर माथा टेकने आए तो उन्होंने मंदिर की सीढ़ियों में बच्चे को देखा और इसकी सूचना मंदिर के पुजारी व पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को कब्जे में लेकर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां नवजात (लड़का) की हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म एक से दो दिन पहले हुआ है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कोटा नाला में मंदिर में मिले नवजात शिशु के मामले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इसे कौन वहां पर छोड़ कर गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी सहायता ले रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। गोर हो कि नवजात बच्चे से संबंधित 3 दिनों के भीतर प्रदेश में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले भी शनिवार को प्रदेश के बिलासपुर में भी एक नवजात बच्चा झाड़ियों में बरामद हुआ है, जिसकी कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी। इससे पहले मंडी मे भी एक मामला सामने आया था। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-