बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों को दिए गुलाब ddnewsportal.com

बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों को दिए गुलाब ddnewsportal.com

बिना हेलमेट बाईक चलाने वालों को दिए गुलाब

पांवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के प्रारम्भ होने से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में जानकारी दी तथा समाज में सभी लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महाविद्यालय परिसर से रैली देवी नगर, विश्वकर्मा चोक से होते हुए पुलिस थाना प्रभारी

कार्यालय तक गई तथा वापस महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में भाग लेते हुए विद्यार्थियों ने सड़क पर जो लोग बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे उन्हें गुलाब का फूल देकर हेलमेंट पहनने की अपील की गई और जिन लोगों ने गाड़ी ड्राइव करते हुए सीट बैल्ट नहीं डाली थी उन्हें भी गुलाब का फूल देकर सीट बैल्ट पहनने की अपील की गई। पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी अशोक चौहान द्वारा सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया गया। जिसमें उन्होंने सड़क पर चलते हुए फ़ोन

का इस्तेमाल न करना, हेलमेंट पहन कर बाइक चलाना और सीट बैल्ट  पहनकर गाड़ी को ड्राइव करने की अपील की। सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजक डॉ वीना तोमर व सदस्य प्रोo पंकज यादव और प्रोo रेखा शर्मा ने थाना प्रभारी को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। प्रोo कल्याण राणा ने थाना प्रभारी का धन्यवाद किया तथा रैली में उपस्थित लगभग 100 विद्यार्थियों का भी धन्यवाद किया गया। अंत में महाविद्यालय में सभी विद्यार्थियों को जलपान करवाकर रैली का समापन किया गया।