Paonta Sahib: बहराल मे हाथियों का आतंक, फसल-पेड़ कर दिये तबाह, किसान यूनियन ने उठाई मुआवजे की माँग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल मे हाथियों का आतंक, फसल-पेड़ कर दिये तबाह, किसान यूनियन ने उठाई मुआवजे की माँग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बहराल मे हाथियों का आतंक, फसल-पेड़ कर दिये तबाह, किसान यूनियन ने उठाई मुआवजे की माँग 

पाँवटा साहिब के गाँव बहराल में हाथियों के आतंक से किसान परेशान है। बीती रात को 3 हाथियों ने किसानों के घर से केवल 20 मीटर दूरी पर फ़सलो का भारी नुक़सान किया है। स्थानीय किसन अवतार सिंह, तरण सिंह, अर्जुन सिंह आदि के खेत में लगी 4 बीघा गेहूं, 2 बीघा बरसीन को तबाह तथा 20 पेड़ सफ़ेदा सहित कईं आम के पेड़ों को भी तोड़ डाला। सूचना पर फारेस्ट गार्ड

दीपक शर्मा ने नुकसान का जायज़ा लिया। भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, किसान अजेपाल सिंह, तरण सिंह आदि ने इस सारे नुकसान का 50000 रुपये मुआवजे की माँग की है। किसान यूनियन ने जल्द किसानो को मुआवजा देने की माँग भी उठाई है और यदि सरकार किसानो को मुआवजा नहीं देगी तो किसान डीएफओ ऑफिस में धरना प्रदर्शन भी कर सकते है।