Paonta Sahib: नवरात्र के साथ ही हिंदू नव वर्ष 30 मार्च से होगा शुरू, इस बार दो नवरात्र एक साथ, घट स्थापना मुहुर्त बता रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं सेमवाल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नवरात्र के साथ ही हिंदू नव वर्ष 30 मार्च से होगा शुरू, इस बार दो नवरात्र एक साथ, घट स्थापना मुहुर्त बता रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं सेमवाल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नवरात्र के साथ ही हिंदू नव वर्ष 30 मार्च से होगा शुरू, इस बार दो नवरात्र एक साथ, घट स्थापना मुहुर्त बता रहे हैं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं सेमवाल...

कल यानि रविवार 30 मार्च 2025 को हिंदू नूतन वर्ष एवं नवरात्रि का प्रारंभ होगा। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कमल कांत सेमवाल ने इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्म पुराण के अनुसार ब्रह्मा जी द्वारा इसी दिन से सृष्टि का निर्माण प्रारंभ किया गया था। अतः इसी को आधार मानकर कालगणना का सिद्धांत प्रारंभ हुआ। हिंदू रीति रिवाज एवं पर्वों का कोई न कोई वैज्ञानिक प्रयोजन अवश्य होता है। चैत्र माह में नव वर्ष मनाने का ध्येय यह रहता है कि इस समय प्रकृति का नव निर्माण प्रारंभ होता है। पतझड़ समाप्त होकर बसंत ऋतु के आगमन से प्रकृति हरी भरी हो जाती है। चारों ओर सुंदर पुष्प एवं हरियाली देखने को मिलती है। इसके अतिरिक्त नव वर्ष से प्रकृति एवं धरती का एक चक्र पूरा होता है धरती सूर्य का एक चक्कर पूर्ण करती है।


हिंदू नव संवत्सर के साथ ही नवरात्रि प्रारंभ होती हैं। रविवार से नवरात्र पर्व भी प्रारंभ हो रहा है। 05 अप्रैल को दुर्गाष्टमी और 06 अप्रैल को रामनवमी है। उन्होंने बताया कि इस बार दो नवरात्र एक ही दिन 31 मार्च को पड़ेंगे, यानि दूसरा और तीसरा नवरात्र एक ही दिन होगा।
पंडित सेमवाल ने बताया कि नव सम्वत का राजा सूर्य और मंत्री भी सूर्य देव ही होंगे। जब राजा और मंत्री एक ही ग्रह के पास हो तो समाज में व लोगों में क्रोध के कारण हिंसक व उपद्रव की घटनाएं अधिक होगी। 

■ ये रहेगा घट स्थापना पूजन का शुभ मुहूर्त:

पंडित कमल कांत सेमवाल ने बताया कि घट स्थापना पूजन का शुभ समय प्रात: 06:13 मिनट से 10:22 मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहुर्त दोपहर 12:01 से 12:50 मिनट तक रहेगा।