राजनैतिक- गली-मोहल्ले से लेकर चाय की टपरी तक बन-गिर रही सरकार ddnewsportal.com
राजनैतिक- गली-मोहल्ले से लेकर चाय की टपरी तक बन-गिर रही सरकार
चुनाव के बाद अब चर्चा और दावों का दौर शुरू, बूथ वाइज आंकड़े जुटा हार-जीत के किये जा रहे दावे
अब 8 दिसंबर तक न जाने कितनी बार किसकी सरकार बनेगी और किसकी गिरेगी। क्योंकि चर्चा में कोई किसी की सरकार बनायेगा तो कोई किसी दल की। अब हर गली मोहल्ले से लेकर चाय की टपरी तक चुनावी समीकरण की चर्चाएं आम होने लगी है।
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 सीटों के लिए मतदान हो गया है। मतदान के बाद अब जोड़ तोड़ कर अनुमान लगाने शुरू हो गये है। इसका लिए अब हर जगह चर्चा करते लोग देखे जा सकते हैं। गली मोहल्ला हो या चाय की दुकान, चार लोग इकट्ठे हो गये तो चुनावी चर्चा लाज़िमी है। इस चर्चा में कोई भाजपा की सरकार बना रहा है तो कोई कांग्रेस की। हर कोई अपने अपने दावे पेश करता दिखाई दे रहा है। और फिर आधे घंटे तक की चर्चा में न जाने कितनी बार किसकी सरकार बनती है और किसी की गिरती है।
वैसे भी मतगणना के लिए लंबा समय दिया गया है। अब इस बीच राजनीति में रूचि लेने वालों को चर्चा के लिए कुछ न कुछ तो चाहिए ही न। ऐसे में आगामी 8 दिसंबर तक अनुमान उमौर दावों में न जाने कितनी बार सरकार बनेगी और कितनी बार गिरेगी।