शौचालय विवाद ने ले ली भाई की जान ddnewsportal.com

शौचालय विवाद ने ले ली भाई की जान ddnewsportal.com

शौचालय विवाद ने ले ली भाई की जान

बहस और हाथापाई के दौरान सिर पर चोट लगने से तौड़ा दम, पांच हिरासत में 

शौचालय निर्माण को लेकर विवाद इस कदर उठ गया कि एक व्यक्ति की जान ही चली गई। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननावां के गांव ब्याड़ का है। गांव में एक व्यक्ति की जमीनी विवाद के कारण भाई के साथ हुए झगड़े में मौत हो गई। ब्याड़ गांव के गौरी नंदन (60) पुत्र अनंत राम का अपने भाइयों के साथ शौचालय को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार को जमीनी विवाद का हल निकालने के लिए पंचायत प्रतिनिधि भी पहुंचे थे, वहीं शौचालय बनाने को लेकर भाइयों में पंचायत प्रतिनिधियों के सामने ही बहस व हाथापाई शुरू हो गई। इस हाथापाई में गौरी नंदन के सिर पर चोट लग गई और बेहोश हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि आपसी झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्याड़ गांव में 2 भाइयों के बीच शौचालय के निर्माण को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इसी विवाद को मिटाने के लिए पंचायत को मौके पर बुलाया गया था, पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद समझौता करवाया। पंचायत प्रतिनिधि अभी दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते की लिखित कार्रवाई कर रहे थे कि दोनों भाइयों में फिर से बहस हो गई। बहस होने के साथ हाथापाई भी शुरू हो गई। इस दौरान सिर पर चोट लगने से गौरी नंदन बेहोश हो गया उसी दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने एम्बुलैंस बुलाई और इसकी सूचना बड़सर पुलिस को दी। एम्बुलैंस मेंं घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए हैं। बड़सर थाना प्रभारी मस्त राम ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।