हिमाचल मे सड़क हादसे मे एक की मौत ddnewsportal.com
हिमाचल मे सड़क हादसे मे एक की मौत
पिछड़े जिले के इस दुर्गम क्षेत्र मे पेश आई घटना, दो अन्य घायल।
हिमाचल प्रदेश मे सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे। अब चंबा जिला मे एक वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। हादसा जिला चम्बा के खुंडीमराल में तलाई के समीप हुआ है जहां एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि खुंडीमराल-लंगेरा चम्बा मार्ग पर एक पिकअप जीप (एचपी 73-8659) खुंडीमराल की ओर से लंगेरा आ रही थी कि तलाई के समीप पहुंचने पर कोहरे पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 400 मीटर नीचे जा गिरी। दुर्घटना के समय गाड़ी में चालक व एक अन्य व्यक्ति सवार था जोकि बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार के प्रभारी हरनाम सिंह व संघाणी चौकी के प्रभारी सुभाष बिजलवान पुलिस दल व भांदल पटवार सर्कल के ग्रामीण राजस्व अधिकारी परस राम व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकलने में जुट गए। हादसे के घायलों को खाई से निकालने के दौरान एक व्यक्ति महिंद्र सिंह पुत्र हरी राम निवासी गांव लंगेरा पांव फिसलने से बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किहार लाया गया, जहां पर घावों के ताव न सहते हुए त्रिलोक पुत्र चतर सिंह निवासी
गांव लंगेरा पंचायत भांदल तहसील सलूणी ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप के घायल गाड़ी चालक अयूब पुत्र नजीर मुहम्मद गांव जलाड़ी पंचायत भांदल तहसील सलूणी को चम्बा मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया गया। वहीं बचाव कार्य के दौरान घायल हुए महिंद्र सिंह का नागरिक किहार में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए त्रिलोक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। प्रशासन की ओर से ग्रामीण राजस्व अधिकारी परस राम ने घटना का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी दी है। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 279, 337 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अरुल कुमार की है।