Paonta Sahib: जंगल में वन विभाग की टीम ने 1000 लीटर लाहन की नष्ट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जंगल में वन विभाग की टीम ने 1000 लीटर लाहन की नष्ट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जंगल में वन विभाग की टीम ने 1000 लीटर लाहन की नष्ट

पाँवटा साहिब के जंगल न जाने कब अवैध शराब के जंजाल से मुक्त होंगे। आए दिन वन और पुलिस विभाग छापामारी कर हजारों लीटर लाहन नष्ट कर रही है। बावजूद इसके ये अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। 


अब पांवटा साहिब के कुकरो सुखा नाला के जंगल में वन विभाग की टीम ने तीन भट्टियों सहित 1000 लीटर लाहन नष्ट की है। यहां अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद वन खण्ड अधिकारी इंद्र ठाकुर की अगवाई में वन विभाग की टीम ने

छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जंगल में तीन भट्टियों पर 6 ड्रमों में शराब बनाने का काम चल रहा था। वन विभाग की टीम ने तीन भट्टियों सहित 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया है। उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ एश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन भट्टियों सहित 1000 लीटर लाहन को नष्ट किया है।