Sirmour: जिला स्तरीय बाल मेले में शिक्षा खंड सराहां के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, इन प्रतियोगिताओं में रहे अव्वल... ddnewsportal.com
Sirmour: जिला स्तरीय बाल मेले में शिक्षा खंड सराहां के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, इन प्रतियोगिताओं में रहे अव्वल...
समग्र शिक्षा जिला सिरमौर द्वारा नाहन में आयोजित जिला स्तरीय बाल मेले में शिक्षा खंड सराहां के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। बाल मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों का अध्यापकों और पाठशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा मलाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। जिला स्तरीय बाल मेले में प्रेम नगर पाठशाला के मयंक ने एकल गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गागल शिकोर पाठशाला की तीसरी कक्षा की छात्रा गरिमा ठाकुर ने म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मेहंदोबाग पाठशाला के तीसरी कक्षा के छात्र वीरेश शर्मा ने चम्मच दौड़ और रेड लाइट तथा ग्रीन लाइट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराहां की छात्रा आर्यांशी और सोनाक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विमला चौहान और प्राथमिक शिक्षक संघ सराहां के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बाल मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है।
प्रेम नगर पाठशाला में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी सूद और अन्य सदस्यों, माध्यमिक पाठशाला के प्रभारी भविंद्र, प्राथमिक पाठशाला प्रेम नगर के प्रभारी मायाराम शर्मा, पाठशाला की अध्यापिका सृष्टि शर्मा ने बच्चों को मालाएं पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। केंद्रीय मुख्य शिक्षिका लाझोगड़ी सरोज शर्मा ने प्रेमनगर पाठशाला के बच्चों का जिला स्तरीय बाल मेले में अच्छे प्रदर्शन के लिए पाठशाला के अध्यापिका सृष्टि शर्मा और पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि यह अध्यापकों की मेहनत का ही नतीजा है कि बच्चे जिला स्तर पर इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। एकलगान के लिए पाठशाला की अध्यापिका सृष्टि शर्मा द्वारा बच्चों को तैयार करवाया गया था।
जिला स्तरीय बाल मेले में प्रेम नगर पाठशाला के अध्यापक मायाराम शर्मा ने निर्णायक रूप में बाल मेले में भाग लिया था तथा तथा बच्चों के साथ शिशुपाल भारद्वाज, निशांत मित्तल, केंद्रीय मुख्य शिक्षक संदीप और महिला अध्यापिका मीना देवी बच्चों के साथ बाल मेले में प्रतियोगिता करवाने गए हुए थे।
बाल मेले में बच्चों के उम्दा प्रदर्शन पर सभी अभिभावकों ने अध्यापकों का धन्यवाद प्रकट किया है तथा उन्होंने कहा है कि बाल मेले तथा खेल की प्रतियोगिताओं का बच्चों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बहुत महत्व है। सभी अभिभावकों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार प्रकट किया है।