Paonta Sahib: विश्व एड्स दिवस पर श्रद्धा संस्था ने जागरुक किए मजदूर, बीएमओ बोले...

Paonta Sahib: विश्व एड्स दिवस पर श्रद्धा संस्था ने जागरुक किए मजदूर, बीएमओ बोले...

Paonta Sahib: विश्व एड्स दिवस पर श्रद्धा संस्था ने जागरुक किए मजदूर, बीएमओ बोले...

स्वयंसेवी संस्था श्रद्धा टीआई प्रोजेक्ट के द्वारा मैनकाइंड कंपनी किशनपुरा पाँवटा साहिब में विश्व एड्स दिवस के 35वें संस्करण के उपलक्ष्य मे एकदिवसीय एचआईवी  जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएमओ के एल भगत पाँवटा साहिब द्वारा की गई। बीएमओ पावटा ने एचआईवी/एड्स के बारे में सभी को जानकारी दी और इससे होने वाली परिणामों के बारे मे अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने बताया कि हम सब मिलकर एचआईवी प्रभावित के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म कर सकते है।


इसके बाद श्रद्धा टी आई प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक मदन शर्मा द्वारा एचआईवी के फैलने के बारे में सभी मज़दूरों व स्टाफ़ के सभी सदस्यों को जानकारी दी और इससे बचने के लिए के उपायों के बारे में बताया। देश दिनेश को मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी के प्लांट हेड सुभाष वेद एचआर तरसीम, बीपीएम रविंद्र सिंह, मदनलाल, अजय सिंह, हंसराज व श्वेतना प्रोजेक्ट से नरेश, अर्चना भारद्वाज, खेमचन्द, कुशाल व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 95 लोगों ने भाग लिया।